केमिकल पील और फेशियल में क्या है अंतर? जानिए इनके फायदे भी

आपने कई बार फेशियल या केमिकल पील करवाया होगा लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों में क्या अंतर है? अगर नहीं, तो जानने के लिए पढ़ें यह लेख। 

Difference between facial and chemical peel in hindi ()

चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं। कई महिलाएं फेशियल या क्लीनअप करवाती हैं, तो कुछ महिलाएं कई तकनीकी ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे केमिकल पील करवाती हैं। क्योंकि यह तमाम ब्यूटी ट्रीटमेंट न सिर्फ अपने चेहरे की रंगत को बनाए रखने का काम करते हैं बल्कि कई स्किन संबंधित समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने का काम करते हैं।

हालांकि, बहुत-सी महिलाओं को ये लगता है कि फेशियल और केमिकल पील एक ही होते हैं लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। फेशियल और केमिकल पील अलग-अलग ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं, जिनके अपने अलग फायदे और नुकसान होते हैं। हालांकि, केमिकल पील में ज्यादा पैसा खर्च होता है लेकिन यह चेहरे की कई समस्याओं को आसानी से दूर कर देता है।

वहीं, फेशियल को चहरे की धूल मिट्टी को दूर करने के लिए किया जाता है और इससे त्वचा साफ और चमकती हुई नजर आती है। साथ ही, फेशियल केमिकल पील के मुकाबले थोड़ा सस्ता पड़ता है। आइए अब जानते हैं कि फशियल और केमिकल पील में क्या अंतर है और इसके क्या फायदे हैं।

फेशियल क्या है?

What is facial

फेशियल चेहरे के ऊपर किया जाने वाला ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसे महिलाएं अपने चेहरे को और सुंदर बनाने या फ्रेश बनाने के लिए करवाती हैं। हालांकि, फेशियल एक प्रक्रिया के तहत किया जाता है। इसमें क्लींजिंग, स्क्रबिंग, स्टीम आदि शामिल होते हैं। इन सभी प्रक्रिया के हो जाने के बाद फेस पैक का भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, यह कई तरह के होते हैं, जिसका चुनाव अपनी स्किन टाइप के अनुसार किया जाता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-फेशियल कराने के फायदे: महीने में एक बार फेशियल जरूर कराएं, मनचाहा ग्‍लो पाएं

केमिकल पील क्या है?

What is chemical peel

केमिकल पील एक तरह का कॉस्मेटिक ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसे चेहरे की रंगत में सुधार करने के लिए अपनाया जाता है। केमिकल फेशियल में टॉक्सिक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे त्‍वचा में डाल कर स्किन सेल्स को ठीक किया जाता है। इससे चेहरे के निशान ठीक हो जाते हैं। साथ ही, त्वचा में एक अलग-सी चमक आ जाती है। हालांकि, इसके कई प्रकार होते हैं लेकिन इसे किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह पर ही करवाना चाहिए।

दोनों में क्या है अंतर

  • केमिकल पील के अंतर्गत चेहरे की ऊपरी परत को हटाया जाता है ताकि चेहरे की मृत कोशिकाओं को बाहर निकाला जाता है। वहीं फेशियल के अंतर्गत चेहरे को साफ और क्लीन किया जाता है।
  • केमिकल पील में कॉस्मेटिक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं फेशियल में कॉस्मेटिक केमिकल के अलावा प्राकृतिक चीजों का भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • फेशियल महिलाएं आसानी से करवा सकती है। वहीं केमिकल पील को करवाने के पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आपको त्वचा सही है, तो आपको केमिकल पील की जरूरत नहीं होगी।
  • केमिकल पील में मसाज अधिक समय तक और फेशियल में मसाज कम समय तक की जाती है। साथ ही, केमिकल पील में ब्यूटी मशीन का भी सहारा लिया जाता है।
  • केमिकल पील फेशियल से ज्यादा महंगा और चेहरे के लिए ज्यादा अच्छा माना जाता है। लेकिन इसका चुनाव स्किन के अनुसार करना बहुत जरूरी है।
  • फेशियल को करवाने के बाद लगभग एक महीने तक दोबारा करवाने की जरूरत नहीं होती है। वहीं, केमिकल पील को एक निश्चित अवधि के अनुरूप किया जाता है उससे पहले अगर आप करवाते हैं, तो आपके चेहरे को नुकसान भी पहुंच सकता है।

फेशियल और केमिकल पील के प्रकार

Benefits of facial and chemical peel

फेशियल एक प्रक्रिया के तहत किया जाता है। इसमें क्लींजिंग, स्क्रबिंग, स्टीम आदि प्रोसेस शामिल होते हैं। साथ ही, फेशियल कई तरह के होते हैं जैसे फ्रूट फेशियल, वाइन फेशियल, एंटी-एजिंग फेशियल, गोल्ड फेशियल, क्लासिक फेशियल, पर्ल फेशियल आदि।

वहीं, केमिकल पील के मुख्य तौर पर 3 तरह के होते हैं जैसे सुपर फेशियल, मीडियम और डीप आदि। लेकिन इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल स्किन के अनुसार बदलते रहते हैं।

क्या होते हैं फायदे?

चेहरे को करे क्लीन

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप फेशियल करवा सकती हैं। क्योंकि फेशियल ऑयली स्किनके लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसे करने से चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है और आपकी स्किन निखरी हुई नजर आती है। इसलिए आप इस ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए फेशियल या केमिकल पील पार्लर जाकर आसानी से करवा सकती हैं।

रिंकल्स हो सकते हैं कम

Beauty treatment

रिंकल्स की समस्या से निजात पाने के लिए भी फेशियल बहुत फायदेमंद है क्योंकि जब आप फेशियल करवाती हैं, तो चेहरे की नसों में खिंचाव आता है और जोर पड़ता है, जिससे रिंकल्स की समस्याकम हो जाती है। पील को नियमित रूप से करने से बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर नहीं पड़ता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-बेदाग त्‍वचा पाने के लिए सिर्फ 10 मिनट में गोल्ड फेशियल घर पर ही करें

दानों की समस्या से मिल सकता है निजात

एक्ने की समस्या एक कॉमन समस्या है, जिसकी शिकायत ज्यादातर महिलाओं को होती है। इसलिए वह फेशियल और पील करवाती हैं। पील को करने से अंदर की त्वचा पर दबाव पड़ता है और कील-मुंहासे जैसी समस्या से निजात मिल सकता है। वहीं, फेशियल से चेहरा साफ होता है।

अन्य फायदे

  • फेशियल और केमिकल पील को करने से डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे त्वचा साफ और निखरी हुई नजर आती है।
  • चेहरे से धूल मिट्टी निकल जाती है और चेहरा साफ हो जाता है। आप फेशियल घर पर आसानी से कर सकती हैं लेकिन केमिकल पील आपको पार्लर जाकर ही करवाना होगा।

उम्मीद है आपको फेशियल और केमिकल पील में क्या अंतर होता है यह समझ में आ गया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and Google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP