herzindagi
home facial for oily skin

Diwali Special: ऑयली त्‍वचा के लिए घर पर सिर्फ 10 मिनट में फेशियल करें

दिवाली के मौके पर अपनी ऑयली त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने के लिए घर पर सिर्फ 10 मिनट में नेचुरल चीजों से फेशियल करें। 
Editorial
Updated:- 2021-10-21, 13:53 IST

ऑयली त्वचा की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि चेहरा हर समय ऑयली दिखाई देता है। लेकिन आप परेशान न हो क्‍योंकि ऑयली त्वचा को ग्‍लोइंग बनाए रखने के लिए फेशियल करना सबसे अच्छा तरीका है। यह एक्‍स्‍ट्रा ऑयल और जमा गंदगी को हटाता है, डेड स्किन सेल्‍स को बाहर निकालता है, त्वचा के पोर्स के साइज को कम करता है और त्‍वचा को शांत करता है।

हफ्ते में एक बार ऑयली त्वचा के लिए किया जाने वाला फेशियल चेहरे पर ग्‍लो लाता है और आपको जवां दिखाता है। जी हां, फेशियल एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें चेहरे को साफ करने, चेहरे को स्‍टीम देने, फेशियल मास्क लगाने, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग के 5 बेसिक स्‍टेप्‍स शामिल होते हैं। इन स्‍टेप्‍स को नेचुरल चीजों की मदद से आसानी से घर पर ही किया जा सकता है।

आप दिवाली के मौके पर ऑयली त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने के लिए इस फेशियल को सिर्फ 10 मिनट में घर पर कर सकती हैं।

स्‍टेप- 1: क्‍लीनिंग

cleaning for home facial

ऑयली स्किन के लिए फेशियल करने के पहले स्‍टेप में क्‍लीनिंग शामिल है। इस स्‍टेप को करने से त्‍वचा की अच्‍छी तरह से सफाई हो जाती है और डेड स्किन सेल्‍स निकल जाते हैं।

विधि

  • इसके लिए, 1 चम्मच ओट्स लें और उसमें दूध या दही मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन पर लगाएं।
  • उंगलियों से कम से कम 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें।
  • चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और चेहरे को थपथपा कर ड्राई कर लें।

इसे जरूर पढ़ें: घर में 10 मिनट में खुद से फेशियल करें और डल और ड्राई स्किन से बचें

स्‍टेप- 2: स्‍टीम लेना

steaming for glowing skin

फेशियल के दूसरे स्‍टेप में स्‍टीम लेना शामिल है। स्‍टीम लेने से पोर्स खुल जाते हैं जो फेस मास्क में मौजूद चीजों के पोषक तत्‍वों को त्वचा में प्रवेश करने में मदद करते हैं।

विधि

  • एक बर्तन लें और उसमें गर्म पानी भरें।
  • आप पानी में कुछ सुखदायक सुगंध मिला सकती हैं।
  • एक तौलिये से सिर को ढककर 5 मिनट के लिए चेहरे पर स्‍टीम लें।

स्‍टेप- 3: फेस मास्क

face pack for homemade facial

ऑयली स्किन के लिए आप घर पर ही आसानी से टमाटर के रस, मुल्तानी मिट्टी और दही फेस मास्‍क बनाकर लगा सकती हैं। इसे लगाने से त्‍वचा पर ग्‍लो आता है।

विधि

  • मुल्तानी मिट्टी का एक बड़ा चम्मच लें।
  • पेस्ट बनाने के लिए इसमें दही, टमाटर का रस या नींबू का रस मिलाएं।
  • इस पेस्ट को आंखों को छोड़कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • रेफ्रिजेरेटेड खीरे के दो स्लाइस काटकर आंखों पर लगाएं।
  • इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी से बने फेस मास्क को ज्यादा देर तक छोड़ने से फाइन लाइन्स हो सकती हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

स्‍टेप- 4: टोनिंग

tonning

गुलाब जल एक बहुत अच्छा नेचुरल टोनर है। इससे ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं, त्वचा टाइट हो जाती है और त्वचा में चमक आ जाती है।

विधि

  • थोड़ी सी कॉटन को गुलाब जल में डुबोएं।
  • चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से थपथपाएं।

स्‍टेप- 5: मॉइश्चराइजिंग

cream for skin

एक अच्छी क्‍वालिटी का वॉटर बेस मॉइश्चराइजर लें और इसे चेहरे और गर्दन पर हल्‍के हाथों से लगाएं। उपरोक्त सभी स्‍टेप को फॉलो करने के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करना महत्वपूर्ण है और इसे कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:पार्लर जैसा ग्‍लो पाने के लिए घर पर ही सिर्फ 20 मिनट में फेशियल करें

आइए, ग्‍लोइंग चेहरा पाने के लिए ये उपाय अपनाएं। हालांकि, यह फेशियल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से किया जाता है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन इसे करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें, क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik & Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।