Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    क्या अंडर आई क्रीम से सच में होता है फायदा, एक्सपर्ट से जानें

    क्या अंडर आई क्रीम वाकई कारगार है? क्या इसे लगाने से आपकी झुर्रियों कम हो सकती हैं? इन सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में जानें।
    author-profile
    Updated at - 2022-04-05,16:43 IST
    Next
    Article
    benefits of under eye cream

    अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज रखना आपके ब्यूटी रूटीन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। यह आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखता है और उसे हाइड्रेट रखता है। जब आप चेहरे को मॉइश्चराइज करती हैं, तो अपनी आंखों के आसपस की स्किन का भी आपको बहुत ख्याल रखना चाहिए। मगर आपको आंखों के लिए एक अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

    लेकिन सवाल उठता है कि क्या यह वाकई अंडर आई क्रीम इफेक्टिव होती है? अगर इफेक्टिव होती है, तो इसे कैसे अप्लाई करना चाहिए? डर्मेटालॉजिस्ट्स कहते हैं कि आई क्रीम आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने और महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकती है। लेकिन इस स्किन केयर प्रोडक्ट को लेकर कई मिथक भी हैं। उन सारे सवालों के जवाब आइए इस आर्टिकल में जानें।

    क्या होती है अंडर आई क्रीम?

    what is eye cream

    इसे ऐसे समझ लीजिए कि यह एक तरह का मॉइश्चराइजर है जो विशेष रूप से आंखों के एरिया के लिए तैयार किया जाता है। हो सकता है कि आपने अब तक एक सामान्य फेस क्रीम का इस्तेमाल किया हो लेकिन आंखों के आसपास की त्वचा को अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। फोर्टिस हॉस्पिटल की सीनियर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा कहती हैं, 'आंखों के आसपास की त्वचा पतली और नाजुक होती है और उम्र बढ़ने के लक्षण अक्सर यहां दिखाई देने लगते हैं। अंडर आई क्रीम वाकई इफेक्टिव होती है और आप इसे जितना जल्दी यूज करेंगे, यह उतना असरदार होगा।'

    आई क्रीम चुनते वक्त यह ध्यान रखें कि वह हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग हो और इसमें पेप्टाइड, सेरामाइड, हाइलूरॉनिक एसिड, रेटिनोइड्स, फेरुलिक अम्ल, एसपीएफ विटामिन -ई और के आदि जैसे कॉम्पोनेंट्स हों।

    आई क्रीम के फायदे

    डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि कहती हैं कि इसके कई फायदे हैं। यह आपकी आंखों के आसपास की त्वचा को हाइड्रेट करती है और इसके साथ ही कई अन्य लाभ पहुंचाती है-

    फाइन लाइन्स और झुर्रियों पर करती है काम

    कोलेजन के नुकसान के कारण महीन रेखाएं और झुर्रियां होती हैं। जब हम बार-बार पलकें झपकते हैं तो इस क्षेत्र में भी बहुत हलचल होती है और इसी कारण नाजुक त्वचा पर बहुत अधिक दबाव पड़ता है।

    पेप्टाइड्स जो आई क्रीम में मौजूद होता है, एक एमिनो एसिड है, जो एजिंग स्किन का इलाज करने के लिए प्रयोग किया जाता है। त्वचा में प्रवेश करने के बाद, वो कोलेजन और हाइलूरोनिक एसिड का निर्माण करते हैं और साथ ही सेल्स और टिश्यू को एक साथ बांधे रखते हैं।

    what does under eye cream do by expert

    इसे भी पढ़ें : इस तरह करेंगी आई क्रीम का इस्तेमाल तो मिलेगा मैक्सिमम बेनिफिट

    त्वचा को करती है हाइड्रेट

    अपने अंडर आई एरिया को हाइड्रेट करना उतना ही जरूरी है, जितना आपके चेहरे की त्वचा को करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस एरिया पर कम ऑयल ग्लैंड्स होती हैं, जो जल्दी ड्राई हो सकती हैं। आंखों के आसपास हाइलूरॉनिक एसिड और ग्लिसरीन से युक्त मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। वहीं, आई क्रीम में सेरामाइड्स और फैटी एसिड जैसे इनोलिएंट्स होते हैं, जो त्वचा के टेक्सचर और अपीयरेंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। 

    कैसे इस्तेमाल करें आई क्रीम-

    how to apply under eye cream

    • अपनी रिंग फिंगर से आई क्रीम लेकर अपनी आंखों से थोड़ा नीचे कम मात्रा में आई क्रीम लगाएं।
    • अपनी आंखों के नीचे टैप करते हुए और इनर कॉर्नर से आउटर कॉर्नर तक आएं। ध्यान रखें कि अपनी निचली पलकों के पास क्रीम लगाने से बचें।
    • आई क्रीम को अपनी त्वचा में टैप करते हुए ही लगाएं, इसे त्वचा पर रगड़ने से बचें।
    • इससे अपने एरिया पर जेंटली मसाज करें, ताकि आपकी आंखों के आसपास ब्लड सर्कुलेशन में सुधार हो।

    आई क्रीम को कब लगाना है बेहतर

    आम तौर पर दिन के समय मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाने से पहले आई क्रीम लगानी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि आई क्रीम आमतौर पर हल्की होती है और हैवी फॉर्मुला को आखिरी में लगाना चाहिए। लेकिन डॉ. रश्मि कहती हैं कि इसे रात में लगाना सबसे ज्यादा असरदार हो सकता है। आपको रात के दौरान अपने फेस केयर रूटीन के साथ ही आई क्रीम को लगाना चाहिए, ताकि रात में आई क्रीम का फायदा ज्यादा से ज्यादा हो और आपके स्किन के पास की त्वचा में मॉइश्चर सील होने में मदद मिलती है।

    इसे भी पढ़ें : डार्क सर्कल और आंखों के नीचे की झुर्रियों से हैं परेशान? ये 8 अंडर आई क्रीम कर सकती हैं मदद

    आई क्रीम से नहीं मिलते ये फायदे

    under eye cream myths

    वैसे तो आई क्रीम आपके लिए कई मायनों में फायदेमंद है, लेकिन इसके बावजूद कुछ चीजें हैं, जो इससे नहीं हो पाती।

    पफीनेस कम नहीं हो सकती है

    कुछ महिलाएं इस बात को भी मान लेती हैं कि इससे पफीनेस कम हो जाती है, लेकिन ऐसा नहीं होता। अगर आपके आंखों पर पफीनेस है, तो आई क्रीम से यह कुछ देर के लिए कम हो सकती है, लेकिन इससे लंबा फायदा नहीं होता है। अगर आपकी आई क्रीम में कैफीन की ज्यादा मात्रा है, तो भी यह कुछ देर के लिए मुमकिन है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह ब्लड वेसल को कंस्ट्रिक्ट करता है।

    Recommended Video

    डार्क सर्कल को नहीं करती है खत्म

    अगर आप आई क्रीम इस वजह से खरीद रही हैं कि आपके आंखों के आसपास डार्क सर्कल खत्म हो जाएंगे, तो यह भी एक मिथ है। डार्क सर्कल को छिपाने के लिए आप मेकअप का सहारा ले सकती हैं। फेस क्रीम, मॉइश्चराइजर, कंसीलर जैसे मेकअप प्रोडक्ट्स को इससे छिपाने की कोशिश करें। आई क्रीम इसे खत्म करने में आपकी मदद नहीं कर सकती है।

    अगर आपकी आंखों के आसपास की त्वचा भी ढीली हो गई है, या एजिंग साइन नजर आ रहे हैं, तो जल्दी आई क्रीम का इस्तेमाल करें। हमें उम्मीद है एक्सपर्ट के बताए गए ये टिप्स आपके काम आएंगे। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ब्यूटी से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी के साथ। 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi