चेहरे पर नेचुलर ब्लश के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार

आजकल लोग अपने गालों को गुलाबी करने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। मगर क्या आपको पता है कि घर में केमिकल फ्री ब्लश बना सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

 
beetroot and rose to make blush at home

हम महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता है। इसमें दो राय नहीं है कि हम महिलाएं आम दिन से लेकर ऑफिस व पार्टी में कोई भी लड़की मेकअप के बिना नहीं जाती है। मगर जब मेकअप की बात की जाए, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही आता है कि हम लिपस्टिक कौनसी लगाएं।

आईलाइनर कलरफुल रहेगा या ब्लैक, विंग्ड लाइनर लगाया जाए। इस तरह के ख्याल आपके भी मन में आते होंगे, लेकिन ब्लश की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं जाता। यहां तक कि बहुत सी महिलाओं की मेकअप किट में ब्लश तो होता ही नहीं है, क्यांकि उन्हें इसकी कोई जरूरत महसूस ही नहीं होती।

मगर ब्लश मेकअप को फाइनल लुक देने का काम करता है। इसे गाल पर अप्लाई किया जाता है, यह आपको हर कलर में मिल जाएंगे। मगर ज्यादातर ब्लश रेड ही इस्तेमाल किए जाते हैं। अगर आप भी रेड ब्लश का इस्तेमाल करते हैं, तो नेचुरल तरीके से घर पर बना सकते हैं।

गुड़हल से बनाएं ब्लश

Blush making tips

आप गुड़हल के फूल से ब्लश तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।आपको बस गुड़हल के फूलों को अरारोट पाउडर के साथ पीसना होगा। खुशबू के लिए आप कोई भी एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं।

तैयार करने के बाद ब्लश को कांच के छोटे कंटेनर में भरें। घर में बने नेचुरल ब्लश को फ्रिज में स्टोर कर के रखें, जिससे ये लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

इले जरूर पढ़ें-ब्लशर और हाइलाइटर में क्या है अंतर? जानें इस्तेमाल करने का तरीका भी

गाजर से बनाएं ब्लश

अगर आपको गालों पर हल्का पीच कलर चाहिए, तो गाजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपको नारंगी रंग की दिखने वाली गाजर चाहिए होगी।

इस गाजर को कद्दूकस करके सुखा लें। फिर इसे मिक्सी या इमाम दस्ता में अरारोट के साथ मिलाकर पीसें। बस आपका गाजर से बना नेचुरल ब्लश तैयार है।

चुकंदर से बनाएं ब्लश

Beetroot blush making tips

चुकंदर को खाने से सेहत बनती है, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे ब्लश भी तैयार किया जा सकता है। जी हां, पुराने समय में जब मेकअप के सामान नहीं होते थे उस जमाने से गालों को गुलाबी करने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

चुकंदर से ब्लश बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको उबले हुए चुकंदर का गाढ़ा पल्प चाहिए होगा। इस पल्प में कुछ बूंदें ग्लिसरीन भी मिलाएं। आपका नेचुरल ब्लश तैयार है। इसे आप एक छोटे कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकते हैं।

इले जरूर पढ़ें-ब्लश के बिना आपकी मेकअप किट है अधूरी, जानिए क्यों

गुलाब से बनाएं ब्लश

how to make blush in hindi

गुलाब की पंखुड़ियों से भी घर में नेचुरल ब्लशतैयार किया जा सकता है। अगर आप ब्लश बनाना चाहते हैं, तो गुलाब की पंखुड़ियों को डालकर पेस्ट बनाएं। इसमें जरूरत के मुताबिक अरारोट का पाउडर डालें। अब अच्छी तरह से मिक्स करें।

इसे आप एक कांच के छोटे कंटेनर में भरें, ताजे गुलाब से बना ब्लश गीला बनेगा। वहीं, सूखी गुलाब की पंखुड़ियों से भी ब्लश बनाया जा सकता है। इसके लिए इमाम दस्ता में गुलाब की पंखुड़ियों और अरारोट पाउडर को साथ में डालकर अच्छी तरह से पीस लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP