अगर गर्मी के कारण त्वचा में खुजली और नमी आने लगता है, तो तेज खुजाने के कारण निशान भी पड़ने लगते हैं। त्वचा को कोमल और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए आप तरह-तरह के लोशन और क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या उसके पहले आप स्किन टेस्ट कराती हैं? खुद को सुंदर दिखाने के लिए हम कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और मेकअप का भी प्रयोग करते हैं, जिससे हमारी स्किन काफी ज्यादा सेंसिटिव होने लगती है। अगर आप घरेलू नुस्खे अपनाएं, तो ग्लोइंग और नेचुरल स्किन पा सकती हैं। यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तेल से बने ब्लैंड ऑयल, जो आपके घर में आसानी से उपलब्ध होते हैं।
नारियल और बादाम के तेल की खूबियों के बारे में आपने काफी सुना होगा, लेकिन क्या आप जानती हैं, कि लौंग के तेल में भी कई गुण होते हैं। नारियल का तेल आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से नमी देता है और ड्राईनेस से बचाता है। अगर बादाम के तेल की बात की जाए, तो इसमें स्किन की पहले वाली रंगत निखारने के गुण पाए जाते हैं। लौंग के तेल में ऐंटिफंगल और ऐंटिएलर्जिक होता है, जो आपकी स्किन को सभी तरह के बैक्टीरिया से बचाने में मदद करता है। इन तीनों तेल से आप त्वचा के लिए ब्लैंड ऑयल बना सकती हैं, जो काफी कारगर साबित होगा।
इसे जरूर पढ़ें: अगर बालों के झड़ने से हो गई हैं परेशान तो इस्तेमाल करें ये hair oils
जैसा कि हमना आपको बताया कि नारियल, बादाम और लौंग का तेल त्वचा के लिए बेहतर माना जाता है। सबसे पहले आपको तीनों तेल की मात्रा निश्चित करनी होगी, क्योंकि लौंग का तेल कम ही इस्तेमाल होना चाहिए। आपको 2 टेबल स्पून नारियल और बादाम का तेल बाउल में डालना है और सही तरह से मिलाना है। जब दोनों तेल अच्छी तरह मिल जाएं, तो 1 या 2 बूंद लौंग का तेल मिलाना है। अगर आप ज्यादा मात्रा में ब्लैंड ऑयल बनाना चाहती हैं, तो ध्यान रखें कि बादाम और नारियल का तेल बराबर मात्रा में लेना है तथा लौंग का तेल 5% ही इस्तेमाल करना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
अगर त्वचा रूखी होने के कारण रैशेज होने लगते हैं, तो नहाने के तुरंत बाद आप ब्लैंड ऑयल को लोशन के रूप में लगा सकती हैं। यह नैचुरल ब्लैंड ऑयल सभी बैक्टीरिया को जड़ से खत्म कर देता है, क्योंकि लौंग के तेल में भरपूर ऐंटिफंगल गुण पाए जाते हैं। बादाम और नारियल का तेल आपकी त्वचा को कोमल और ग्लोइंग बनाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Oily skin से है परेशान? तो try करें ये घरेलू नुस्खे और पाएं oil free चेहरा
जब भी आप बाहर जाते हैं, तो बदलते मौसम में बैक्टीरिया ज्यादा बढ़ने लगते हैं। अगर आप बाहर जाएं जो उससे पहले ब्लैंड ऑयल लगाना बिल्कुल न भूलें, क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण हैं। लौंग का तेल आपको मच्छरों के काटने से बचाता है और आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी। छोटे बच्चों को बाहर भेजने से पहले, उन्हें इस ऑयल को लगा दें और बैक्टीरिया से बचाव करें।
अगर आपकी त्वचा में दाने निकलने के कारण दाग-धब्बे हो गए हैं, तो सोने से पहले ब्लैंड ऑयल का उपयोग करना चाहिए। इस ब्लैंड ऑयल को आप नाइट सीरम के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। एक अध्ययन के मुताबिक, ग्लोइंग और कोमल त्वचा के लिए नारियल और बादाम का तेल सबसे बेहतर माना गया है।
अब तो आपको अपनी स्कि प्रॉब्लम्स का सल्यूशन मिल गया। बिना देरी किए आज से ही करें ये उपाय। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।