चेहरे पर अगर ब्लैकहेड्स हों तो वो बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। इससे चेहरा काफी बुझा-बुझा सा नजर आने लगता है। अमूमन यह देखने में आता है कि नाक के अलावा चिन पर सबसे ज्यादा ब्लैकहेड्स होते हैं। इन ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए अक्सर हम सभी पार्लर का रूख अपनाते हैं। लेकिन पार्लर में ब्लैकहेड्स निकालते समय काफी दर्द सहना पड़ता है। हो सकता है कि आप भी इस दर्द से बचना चाहती हों और घर बैठे-बैठे ही आसान तरीके से चिन पर मौजूद ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना चाहती हों तो ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी को कई सालों से स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाता रहा है। चेहरे को गहराई से साफ करने और उस पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि चिन पर मौजूद ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किस तरह किया जाए-
चिन के ब्लैकहेड्स हटाने में मुल्तानी मिट्टी किस तरह फायदेमंद है
चिन पर मौजूद ब्लैकहेड्स वास्तव में रोमछिद्रों में जमा गंदगी, तेल और डेड स्किन सेल्स होती है। इसे हटाने में मुल्तानी मिट्टी काफी अच्छी मानी जाती है। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी चेहरे का अतिरिक्त तेल खींच लेती है और अंदर की गंदगी बाहर निकालती है, जिससे आपकी स्किन को फ्रेश और साफ-सुथरा नजर आती है। साथ ही साथ, इससे ब्लैकहेड्स भी दूर होते हैं। यह ब्लैकहेड्स दूर करने का सबसे बेस्ट उपाय है।
चिन के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए क्या-क्या चाहिए
- 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 छोटा चम्मच नीम पाउडर
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- थोड़ा सा नींबू रस
चिन के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को किस तरह इस्तेमाल करें
- सबसे पहले चेहरा किसी माइल्ड फेसवॉश से धो लें।
- अगर चाहें तो फेस पर स्टीम भी ली जा सकती है, ताकि पोर्स ओपन हो जाएं।
- अब एक छोटी कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, नीम पाउडर, गुलाब जल डालकर स्मूद पेस्ट बना लें।
- यह पेस्ट ना ज़्यादा पतला हो, ना ज़्यादा गाढ़ा होना चाहिए।
- अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है और सेंसिटिव नहीं है, तो ऐसे में थोड़ा नींबू का रस भी मिलाया जा सकता है।
- अब इस पेस्ट को चिन के उस एरिया पर लगाएं, जहां ब्लैकहेड्स हैं।
- करीबन 15-20 मिनट तक पैक को सूखने दो। इसके बाद इसे धीरे-धीरे मल कर हटाओ।
- अब थोड़ा सा पानी लेकर गोल-गोल हल्के हाथों से मसाज करो।
- मुल्तानी मिट्टी थोड़ी स्क्रब की तरह काम करेगी और ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करेगी।
- फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लो।
- आखिरी में चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाना ना भूलो।
- ब्लैकहेड्स हटाते समय इन बातों का रखें ध्यान
सबसे पहले तो इस पैक को बहुत ज्यादा इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे स्किन रूखी हो सकती है। आप इसे हफ़्ते में एक या दो बार ही लगाएं। पैक लगाने से पहले चेहरे को साफ करके स्टीम लें, इससे आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। पैक के बाद अगर ब्लैकहेड्स साफ़ दिख रहे हों तो ब्लैकहेड रिमूवर टूल की मदद से इसे धीरे-धीरे दबाकर निकालें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों