Cracked Heels: सर्दियों में फटी हुई पैरों की एड़ियां हो सकती हैं सॉफ्ट और सुंदर, अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो

पैरों की फट हुई एड़ियों की समस्या से निजात पाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती है और ये टिप्स पैरों की त्वचा को सुंदर और सॉफ्ट बनाने में मददगार साबित हो सकती हैं।
cracked heels

सर्दियों में मौसम में जहां त्वचा को सही केयर की जरूरत होती है तो वहीं इस मौसम में पैरों की भी अच्छी तरह से केयर करना जरूरी है। अगर आप पैरों की सही तरह की केयर नहीं करती हैं तो पैरों की स्किन रूखी और फटने लगती हैं जिसकी वजह से आपके पैरों की सुंदरता कम हो जाती है। वहीं सर्दियों में फटी हुई पैरों की एड़ियां की समस्या से कैसे निजात पाया जाए और ये सॉफ्ट और सुंदर नजर आए इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से फटी हुई पैरों की एड़ियां सॉफ्ट और सुंदर हो सकती है।

गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

foot peel mask to remove dead skin

पैरों की फटी हुई एड़ियों को सॉफ्ट और सुंदर बनाने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। गुनगुने पानी से आप इसे अच्छी तरह से साफ करें और ऐसा करने से पैरों की डेड स्किन साफ हो जाएंगी। पैरों को साफ करने के लिए आप एक टब में गुनगुना पानी लें और इसमें पैरों को डुबो लें। 15-20 मिनट तक टब में पैरो को डुबोकर रखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें। इस तरह आपके पैरों की डेड स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाएगी।

पैरों को धोने के बाद मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

पैरों को गुनगुने पानी में धोने के बाद आप अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर करें। मॉइस्चराइजर करने से जहां ड्राइनेस की समस्या दूर हो सकती हैं एयर पैरों की त्वचा सॉफ्ट और सुंदर होगी। वहीं पैरों को मॉइस्चराइज करने के लिए आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल आप नहाने के बाद भी करें।

तेल से करें पैरों की मसाज

hand and foot care tips


पैरों की एड़ियों को सॉफ्ट और सुंदर बनाने के लिए आप तेल से इनकी अच्छी तरह से मसाज करें। मसाज करने से पैरों की एड़ियों में नमी बनी रहेगी साथ ही इन्हें पूरा पोषण भी मिलेगा। पैरों की मसाज करने के लिए आप नारियल तेल या बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वही ये काम आप हफ्ते में दो से तीन दिन करें।

इसे भी पढ़ें-फटी हुई एड़ियों को इन 7 चीजों की मदद से करें मॉइस्चराइज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP