चाहिए हेल्दी और हैप्पी-हैप्पी स्किन, तो क्लींजिंग करते हुए इन रूल्स को जरूर करें फॉलो

स्किन की केयर करने के लिए उसकी क्लीनिंग करना जरूरी होता है। हालांकि, क्लीजिंग करते हुए कुछ छोटे-छोटे रूल्स को फॉलो करने से आपकी स्किन को बहुत अधिक लाभ मिलता है।

What is the correct order to clean your face

फेस या स्किन की क्लींनिग करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। हम सभी अपने बचपन से ही अपने फेस की क्लीनिंग करते आ रहे हैं। अपनी स्किन को ध्यान में रखते हुए लोग फेस वॉश, जेल या क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अक्सर लोग यह शिकायत करते हैं कि उनकी स्किन में रूखापन व इचीनेस बढ़ने लगी है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे अपनी स्किन को क्लींज करते हुए कुछ छोटी-छोटी बातों को इग्नोर कर देते हैं।

जिस तरह हम अपनी स्किन की केयर करते हुए या फिर स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह स्किन क्लींजिंग करते हुए भी आपको कुछ टिप्स का ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको स्किन क्लींजिंग से जुड़े कुछ टिप्स के बारे में बता रही हैं-

स्किन टाइप को समझें

best cleansing technique hindi

जब भी आप अपनी स्किन की क्लीनिंग करें तो यह बेहद जरूरी है कि आप पहले अपनी स्किन टाइप को समझें। हर स्किन टाइप की जरूरतें अलग होती हैं। इसलिए, जब आप यह समझते हैं कि आपकी स्किन ऑयली, ड्राई, कॉम्बिनेशन या सेंसेटिव है तो आप अपने लिए एक सही क्लींजर का चयन कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें:Strawberry Lip Tint: होठों को गुलाबी करने के लिए घर पर बनाएं स्ट्रॉबेरी लिप टिंट, जानें तरीका

गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

कई बार ठंड के दिनों में हम स्किन क्लींजिंग करते हुए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल को छीन सकता है। ऐसे में हर बार स्किन क्लींजिंग के बाद आपको सूखापन और जलन का अहसास हो सकता है। बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन की क्लींजिंग के लिए गुनगुने पानी या फिर नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें।

best cleansing technique expert tips

करें डबल क्लींजिंग

स्किन क्लींजिंग करते हुए आपको यह भी जानना चाहिए कि आपको कब डबल क्लींजिंग करनी चाहिए। मसलन, अगर आप मेकअप या सनस्क्रीन लगाते हैं, तो ऐसे में डबल क्लींजिंग करना ज्यादा अच्छा माना जाता है। जब आप पहले ऑयल बेस्ड क्लींजर से स्किन को क्लीन करते हैं तो इससे मेकअप और सनस्क्रीन को रिमूव करना अधिक आसान हो जाता है। इसके बाद आप वाटर बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें, इससे आपकी स्किन पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी को क्लीन करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें:Skin Care Tips: यंग और ग्लोइंग स्किन के लिए हर वर्किंग वुमेन को फॉलो करने चाहिए ये स्किन केयर टिप्स

अपनी गर्दन को न भूलें

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने फेस को क्लीन तो करते हैं, लेकिन गर्दन और चेस्ट एरिया को मिस कर देते हैं। लेकिन यह हमारे शरीर के ओपन एरिया होते हैं और इसलिए यहां पर भी कई तरह की गंदगी होती है। हमेशा कोशिश करें कि जब भी आप स्किन क्लींजिंग करते हैं तो ऐसे में आप अपने फेस के साथ-साथ गर्दन व चेस्ट एरिया को भी जरूर क्लीन करें।

best cleansing technique

भूल से भी ना करें रब

जब भी आप अपनी स्किन को क्लीन करते हैं तो कभी भी उसे जोर से रब ना करें। अक्सर यह देखा जाता है कि लोग अपनी स्किन को बेहतर तरीके से क्लीन करने के लिए उसे जोर से रब करते हैं या फिर क्लीन करने के बाद टॉवल से रगड़कर सुखाते हैं। इससे ना केवल स्किन में जलन होती है, बल्कि समय से पहले स्किन में एजिंग के साइन्स नजर आते हैं। कोशिश करें कि आप अपनी स्किन को मुलायम तौलिए से धीरे-धीरे थपथपाकर सुखाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP