ऐसा जरूरी नहीं की स्किन पर सिर्फ मौसम के बदलने की वजह से ही समस्याएं होती हैं। कई बार बॉडी में होने वाले चेंज की वजह से भी दिक्कत बढ़ जाती हैं। इसके इलाज के लिए हम अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट कराते हैं। डॉक्टर की सलाह भी लेते हैं। मस्से और ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम काफी कॉमन है। लेकिन आप चाहे तो इन्हे नेचुरल तरीकों से भी कम कर सकती हैं। इसके लिए आप ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताए गए तरीकों को फॉलो करें। ये फायदेमंद भी होते हैं और इन्हें कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
नेचुरल तरीके से हटाए मस्से
कई बार ऐसा होता है कि शरीर में होने वाले बदलाव के कारण स्किन पर कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं। मस्से भी उन्हीं में से एक है ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो जाते हैं। कई मस्से ऐसे होते हैं जो ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होते हैं और आसानी से शरीर में फैलने लगते हैं। इससे चेहरा और खराब लगने लगता है। ऐसे में आपको इन्हें हटाने के लिए डॉक्टर की सलाह या फिर स्किन एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए तरीके को ही ट्राई करना चाहिए।
घरेलू तरीके से हटाए मस्से
- अगर आपको बिना दवाई या फिर ट्रीटमेंट के मस्से हटाने है तो इसके लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में सेब का सिरका (स्किन केयर रूटीन के लिए सेब का सिरका) लें।
- फिर इसे रूई की मदद से मस्से पर लगाएं।
- अब इसे एक पट्टी या फिर कॉटन कपड़े की मदद से ढक दें।
- ऐसा दिन में दो बार करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की पट्टी भी आपको बदलनी है।
- इसे हफ्ते में एक बार ही इस्तेमाल करें।
- इससे ये जल्दी ही झड़ जाएगा।
नेचुरल तरीके से कम करें ब्लैकहेड्स
ब्लैकहेड्स की समस्या सबसे ज्यादा ऑयली स्किन वालों को होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पोर्स में तेल की मात्रा ज्यादा हो जाती है। इसकी वजह से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। इसलिए स्किन पर ब्लैकहेड्स दिखने लगते हैं। अगर आप समय रहते इसे नहीं हटाएंगे तो ये मुहांसे बन जाएंगे। ऐसे में इन्हें रोकना बेहद जरूरी होता है।
घरेलू तरीके से हटाए ब्लैकहेड्स
- अगर आप नेचुरल तरीके से ब्लैकहेड्स (ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने का तरीका) हटाना चाहती हैं तो इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।
- सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और पानी डालकर इसका पेस्ट बना लें।
- इसके बाद इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 5 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें।
- इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार ट्राई करें।
इन चीजों का भी कर सकती हैं इस्तेमाल
- अगर आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना है तो ऐसे में आप चावल का आटा, दही और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसी के साथ बादाम और हल्दी से भी ब्लैकहेड्स दूर किए जा सकते हैं।
- अंडे के सफेद पार्ट और ओट्स के स्क्रब से भी ब्लैकहेड्स हटाए जा सकते हैं।
फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है।)
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों