त्वचा की कई समस्याओं से बचने के लिए शहनाज हुसैन के बताए ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको घर में मौजूद चीजों का हो इस्तेमाल करना चाहिए और बाहर मिलने वाली कई केमिकल से भरी चीजों से दूर ही रहना चाहिए।

shahnaz husain homemade remedy to treat common skin problems in hindi

हम सभी जानते हिं कि त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वहीं आजकल नेचुरल चीजों को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये प्रोडक्ट्स पूरी तरह से प्राक्रतिक होते हैं।

त्वचा मौसम के हिसाब से बदलती रहती है और इसी तरह स्किन प्रॉब्लम भी बदलती हैं। वहीं कई स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने कुछ टिप्स शेयर की है। तो आइये जानते हैं क्या हैं वो घरेलू नुस्खे और उनके फायदे।

झाइयों के लिए

pigmentation problem

चेहरे पर झाइयां होने का एकमात्र कारण सूरज की किरण होती है। हमारी त्वचा के अंदर एक लेयर ऐसी भी होती है जो हमारी स्किन को सूरज की किरणों से होने वाले डैमेज से बचाकर रखने का काम करती हैं। वहीं अगर हम ज्यादा देर तक धूप में रहेंगे तो हमारी त्वचा पर टैनिंग होना बिल्कुल लाजमी है। ज्यादातर झाइयां नाक, माथे और गालों पर होती है।

आवश्यक सामग्री

  • दही
  • हल्दी

कैसे करें देखभाल?

  • सबसे पहले एक बाउल में चेहरे के हिसाब से दही निकालें और इसमें करीब 1 चुटकी हल्दी की मिलाएं।
  • दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी की मदद से धो लें।
  • ऐसा आप हफ्ते में करीब 2 बार तक कर सकती हैं। (सनस्क्रीन लगाने के फायदे)
  • इसके आलावा रोजाना चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल भी न भूलें।
expert shahnaz husain skin care

ड्राई स्किन के लिए

  • वहीं ड्राई स्किन के लिए आप दही के साथ पीसे हुए बादाम मिलकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • करीब 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी की मदद से धो लें।

पोर्स के लिए

आजकल लगभग सभी के चेहरे पर ओपन पोर्स आपको नजर आ जाएंगे। ज्यादातर पोर्स गंदे चेहरे पर मौजूद ऑयल के कारण हो जाते हैं। वहीं चेहरे पर मौजूद तेल पोर्स को बंद भी कर देता है, जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती छिप जाती है। इसके लिए आप क्लींजर और स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।

open pores treatment

आवश्यक सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी
  • गुलाब जल

कैसे करें इस्तेमाल?

  • गुलाब जल को आप कई तरीके से चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • वहीं आप गुलाब जल को स्प्रे बोतल या कॉटन पैड में डालकर टोनर की तरह चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स करके भी फेस पैक बनाकर गुलाब जल को चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • वहीं आप मुल्तानी मिट्टी की जगह पर पीसे हुए खीरे का भी उपयोग कर सकती हैं।
  • गुलाब जल का इस्तेमाल करने से पहले आप उसे थोड़ी देर फ्रिज में रख दें।
  • ऐसा करने से आपको त्वचा पर काफी कुलिंग इफेक्ट मिल पाएगा।
इसे भी पढ़ें :मलाई के ये फेस पैक आपकी त्वचा में लाएंगे निखार, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

व्हाइट हेड्स के लिए

whiteheads

व्हाइट हेड्स बहुत छोटे होते हैं और ज्यादातर त्वचा के सेंसिटिव हिस्सों में ही पाए जाते हैं। वहीं इनमें भरपूर मात्रा में सीबम होता है। बता दें कि व्हाइट हेड्स ज्यादातर ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन पर ही ज्यादा नजर आते हैं।

आवश्यक सामग्री

  • मेथी
  • आलू

कैसे करें इस्तेमाल?

  • व्हाइटहेड्स को कम करने के लिए आपको किसी भी चीज को मिक्स करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप मेथी या आलू का अलग-अलग इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बता दें कि आप मेथी को पीसकर चेहरे पर लगा सकती हैं और करीब 30 से 40 मिनट के बाद चेहरे को पानी की मदद से साफ कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप आलू को पीसकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • आलू का जूस भी आप चेहरे पर कॉटन की मदद से लगा सकती हैं।

फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्‍यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)

अगर आपको शहनाज हुसैन द्वारा बताई गई त्वचा की देखभाल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP