हमेशा फ्रिज में स्टोर करने चाहिए ये स्किन केयर प्रोडक्ट, एक्सपर्ट से जानें फायदे

स्किन केयर केयर प्रोडक्ट को अगर आप अच्छे से स्टोर नहीं करेंगी तो उसका इस्तेमाल आप एक बार करने के बाद दोबारा नहीं कर पाएंगी।

skin care product should store in fridge

स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए हम कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि वो लंबे समय तक बाहर रखे होने की वजह से खराब होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको इन्हें फ्रिज में स्टोर करके रखना चाहिए। लेकिन किस प्रोडक्ट को आप फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं ये जानना भी आपके लिए जरूरी है। इसके लिए आप डॉ. आंचल जो कि एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं इसके वीडियो को इंस्टाग्राम पर देख सकती हैं और जान सकती हैं किस तरह के प्रोडक्ट को आप फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं और उन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल और शीट मास्क फ्रिज में करें स्टोर (Skin Care Product Using Tips)

Beauty product

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर आपकी स्किन जल्दी रेड हो जाती है तो ऐसे में आप स्किन पर इस्तेमाल होने वाले एलोवेरा जेल और शीट मास्क को फ्रिज में स्टोर करने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप इसे स्किन पर अप्लाई करेंगी तो इससे आपकी स्किन को एक फ्रेशनेस मिलेगी। साथ ही प्रोडक्ट भी लंबे समय तक इस्तेमाल में आएंगे।

विटामिन सी सीरम को करें फ्रिज में स्टोर (Can Vitamin C Serum Store In Fridge)

आप विटामिन सी सीरम को भी फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। क्योंकि इसके डिस्क्रिपशन में लिखा होता है कि इसे स्टोर करने के लिए आपको इतने सेल्सियस (ग्लोइंग स्किन केयर टिप्स) की जरूरत पड़ेगी। इसलिए आप इसे भी फ्रिज में रखे इसके बाद इसका इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

इन चीजों को फ्रिज में स्टोर करने की जरूरत नहीं है

Beauty Product store in fridge

कई सारे स्किन केयर प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जिनका इस्तेमाल फ्रिज में न रखने से भी किया जा सकता है। जैसे- मॉइश्चराइजर, रेटिनॉल और सनस्क्रीन को फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे बस आप कूल ड्राई प्लेस में स्टोर कर सकती हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं वो एक्सपायर तो नहीं हो गए हैं।

डॉ. आंचल ऐसे ही और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करती रहती हैं। आप भी इनके वीडियो को देखकर स्किन या फिर हेयर से जुड़ी समस्या का हल ढूंढ सकती हैं। कई सारी ऐसी जरूरी बातें (स्किन हाइड्रेट्ड टिप्स) भी होती हैं जो वो अक्सर अपनी वीडियो में शेयर करती रहती हैं उन्हें जानना भी आपके लिए जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Hacks: जबरदस्त रिजल्ट पाने के लिए ये स्किन केयर हैक्स आजमाएं

नोट: सबकी स्किन अलग-अलग होती है इसलिए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले उसकी जांच कर लें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP