चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड बनाने के लिए ये स्किन केयर रूटीन आएगा आपके काम

त्वचा की देखभाल करने के लिए आप सबसे पहले मौसम का ख्याल जरूर रखें और स्किन टाइप के हिसाब से ही किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट को भी तभी खरीदें। इसके लिए आप किसी स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

summer skin care to hydrate your skin in hindi

हम सभी जानते हैं कि त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखना कितना जरूरी होता है और इसके लिए हम आय दिन नए से नए स्किन केयर प्रोडक्ट्स को खरीद कर इस्तेमाल भी करते हैं। वहीं सही तरीके से स्किन केयर करने के लिए आपको मौसम का खास ख्याल रखना भी जरूरी होता है।

खासकर गर्मियों के मौसम में त्वचा बेजान हो जाती है और स्किन इन्फेक्शन होने लगते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं गर्मियों में आपको किस तरह से स्किन केयर करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा हाइड्रेटेड नजर आए। साथ ही बताएंगे स्किन केयर से जुड़े कुछ खास टिप्स।

क्लींजर

गर्मियों में बार-बार पसीना आने के कारण त्वचा के ऊपर टैनिंग की लेयर बन जाती है। इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से पहले आप सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करना बिल्कुल भी न भूलें।

face toner

टोनर

इसके बाद पोर्स को साफ और उनका साइज बड़ा होने से रोकना भी काफी जरूरी होता है और इसके लिए आप फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। त्वचा को हाइड्रेटेड बनाने के लिए आप खीरे, गुलाब जल, ग्रीन-टी, एलोवेरा वाले फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :Skin Care Hacks: जबरदस्त रिजल्ट पाने के लिए ये स्किन केयर हैक्स आजमाएं

ट्रीटमेंट

face acne

फेस पर मौजूद एक्ने और पिंपल्स को सही तरीके से ट्रीट करना भी काफी जरूरी होता है। वहीं आप ट्रीटमेंट के लिए कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले किसी स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

सीरम

face serum

स्किन को हाइड्रेटेड बनाने के लिए आप सीरम का इस्तेमाल करें। फेस सीरम स्किन की कई लेयर्स के अंदर तक जाकर डार्क स्पॉट्स और एजिंग साइंस को रोकने में मदद करता है।

मॉइस्चराइजर

इन सबके बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड का फेस मॉइस्चराइजर खरीद सकती हैं। साथ ही ध्यान रहे कि फेस मॉइस्चराइजर खरीदते समय आप अपनी स्किन टाइप का खास ख्याल रखें।

face moisturizer

सनस्क्रीन

वहीं सनस्क्रीन के लिए आप अपनी त्वचा के अनुसार एस.पी.एफ वाले ही प्रोडक्ट का चुनाव करें। बता दें कि घर से बाहर आप जाए या न जाए, लेकिन रोजाना दिन में कम से कम 3 बार सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। सनस्क्रीन आपकी त्वचा पर एक लेयर बनाएगी जो आपको धूप से होने वाली टैनिंग और अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपको बचाए रखने में आपकी मदद करेगी।इसे भी पढ़ें :Alum For Skin: लंबे वक्त तक जवां दिखने के लिए इस 'खास पानी' से साफ करें चेहरा

extra skin care

अन्य टिप्स

  • इन सब स्किन केयर प्रोडक्ट्स को आप रोजाना के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • साथ ही दिन में कम से कम 3 से 4 बार तक इस रूटीन को फॉलो करें।
  • इसके अलावा आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक क्लीन-अप करते रहे।
  • क्लीन-अप करने से त्वचा निखरी हुई नजर आयेगी।

अगर आपको ये स्किन केयर टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP