herzindagi
Glowing Skin care tips for beetroot benefits

ग्लोइंग स्किन के लिए चुकंदर के साथ मिलाकर इन चीजों का करें इस्तेमाल

चुकंदर जितना हेल्थ के लिए अच्छा होता है उतना ही बेहतर होता है स्किन के लिए। इससे आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-22, 13:05 IST

Skin Care Tips: बदलते लाइफस्टाइल और वर्किंग वूमन होने की वजह से हम अपनी स्किन का ध्यान नहीं रख पाते हैं। यही वजह है कि वो बेजान और ड्राई नजर आती हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम घर पर रखी चीजों का इस्तेमाल न करके पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए चेहरे पर निखार आता है और इसके बाद वो बिल्कुल डल हो जाता है।

आप ग्लोइंग स्किन के लिए चुकंदर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्किन में गुलाबी पन भी आएगा। साथ ही चेहरा निखरा-निखरा नजर आएगा। इसके लिए आपको यहां बताई चीजों को चुकंदर के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना होगा।

चुकंदर और एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल 

Alovera gel for skin

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप चुकंदर के साथ एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे त्वचा निखरी-निखरी नजर आएगी। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच चुकंदर का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।
  • बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।

टिप्स: इसे लगाने से स्किन काफी ग्लो करेगी, साथ ही चेहरे के दाग धब्बों की समस्या भी दूर हो जाएगी।

मुल्तानी मिट्टी और चुकंदर का करें इस्तेमाल (Benefits Of Beetroot For SKin)

Beetroot and multani mitti

चेहरे के निखार के लिए आप चुकंदर के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करके भी लगा सकती हैं। इससे भी निखार आता है।

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लेनी है।
  • फिर इसमें 1 चुकंदर पीसकर रस निकालकर डालें।
  • आप चाहे तो नींबू का रस या फिर दही भी मिला सकती हैं।
  • फिर इसे अच्छे से मिक्स करें।
  • अगर पेस्ट पतला करना है तो गुलाब जल (खूबसूरत त्वचा पाने के तरीके) को एड कर सकती हैं।
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • फिर 15 मिनट के लिए सूखने दें।
  • इसके बाद पानी हाथ में लें थोड़ा सा चेहरा गीला करें और अच्छे से मसाज करें।
  • करीब 2 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें और टॉवल से क्लीन करें।
  • इससे आपके चेहरे का निखार लंबे समय तक बना रहेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

चुकंदर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Skin care tips

  • चुकंदर का इस्तेमाल करते समय ये जरूर देख लें की आपकी स्किन पर किसी तरह की (त्वचा को लंबे समय तक जंवा रखने का तरीका) कोई एलर्जी तो नहीं है।
  • अगर आपको चुकंदर खाने से एलर्जी है तो स्किन पर भी इसका उपयोग न करें।
  • जब भी चुकंदर लगाएं तो इसे अच्छे से साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Hacks: जबरदस्त रिजल्ट पाने के लिए ये स्किन केयर हैक्स आजमाएं

नोट: सबकी स्किन अलग-अलग होती है। इसलिए स्किन एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही किसी भी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।