How To Get Rid Tanning On Face: तेज धूप के कारण हमारी त्वचा अक्सर झुलसी हुई नजर आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि धूप के कारण त्वचा काली और बेजान हो जाती है। ऐसे में चेहरे पर कई बार दाग भी रह जाते हैं। कई सारी महिलाएं ऐसी होती है, जो त्वचा को बचाने के लिए स्कार्फ को चेहरे पर बांधकर बाहर निकलती हैं। लेकिन जब घर के अंदर आती हैं, तो उनकी स्किन पर टैनिंग के दाग दिखाई देते हैं। इससे उनकी त्वचा और ज्यादा खराब लगती है। इसके लिए आप कुछ आसान तरीकों को ट्राई करें।
बाहर निकलने से पहले किसी तरह का ऑयली प्रोडक्ट न लगाएं
जब भी आप घर से बाहर निकलें तो चेहरे पर ऑयली प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे लगाने से आपकी त्वचा और ज्यादा खराब नजर आएगी। साथ ही, आपके चेहरे का निखार बिल्कुल गायब होता दिखाई देगा। त्वचा पर सीधी धूप की किरणें पड़ेंगी। इससे आपकी त्वचा और भी ज्यादा डल और बेजान लगेगी। इसलिए कोशिश करें कि ऑयली चीजों का इस्तेमाल कम करें।
बिना सनस्क्रीन के बाहर न निकलें
अगर आपको लगता है कि कम एसपीएफ वाली सनस्क्रीन आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट करेगी, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस तेज धूप को देखते हुए आपको अपने लिए 50 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन को जरूर अप्लाई करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी। साथ ही, आपके चेहरे पर टैनिंग के निशान भी नहीं नजर आएंगे। आप इस क्रीम को खरीदने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय भी जरूर ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Potato Benefits For Skin: आलू का चेहरे पर ऐसे करें इस्तेमाल, गर्मी में मिलेगी टैनिंग से राहत
हफ्ते में 2 बार फेस पैक का करें इस्तेमाल
अगर आपको लगता है कि आपकी त्वचा पर टैनिंग प्रॉब्लम ज्यादा हो गई है, तो ऐसे में आप हफ्ते में 2 बार फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपकी स्किन की डलनेस भी कम हो जाएगी। साथ ही, आपकी त्वचा साफ नजर आएगी। लेकिन इन्हें लगने के बाद आपको बाजार के किसी भी प्रोडक्ट को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे भी आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: स्किन प्रॉब्लम होगी कम और चमकेगा चेहरा, अगर आप ये कोरियन ब्यूटी टिप्स करेंगी फॉलो
इन सिंपल तरीकों को ट्राई करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी। साथ ही, आपको एक अलग तरह से अपनी स्किन का ध्यान रखने का तरीका पता चल जाएगा। बस आपको इन्हें सही तरीके और सही समय पर ट्राई करना है। अगर किसी तरह कीस्किन प्रॉब्लमहै, तो एक्सपर्ट की राय जरूर लेनी है।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों