इन टिप्स की मदद से घर पर करें हेयर स्पा, जानें तरीका

अगर आप बालों को पोषण देना चाहते हैं तो पैसे खर्च करके पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए घर पर हेयर स्पा करें।

Hair spa hair care tips

बाल लंबे घने और मजबूत नजर आए इसके लिए अक्सर हम महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि, हम पार्लर जाकर भी अलग-अलग ट्रिटमेंट को लेते हैं। लेकिन इसके बाद भी कोई फायदा नहीं होता है। इन्हें करवाने से सिर्फ ज्यादा पैसे ही खर्च होते हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही हेयर स्पा कर सकती हैं। इससे बालों को पोषण भी मिलेगा। साथ ही वो झड़ने भी कम हो जाएंगे। चलिए बताते हैं कैसे करें घर पर हेयर स्पा।

बालों में लगाएं तेल

Hair oil for hair

हेयर स्पा की शुरुआत करने से पहले अपने बालों में अच्छे से नारियल का तेल या फिर ऑलिव ऑयल लगाएं। लेकिन इन तेल को आपको हल्का गुनगुना करके बालों में अप्लाई करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इसके बाद आपको हल्के हाथों से चंपी करनी है। ऑयल से आप स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें फिर इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।

बालों को दें भाप

इसके बाद आपको अपने बालों को भाप देना है। इसके लिए एक पतीले में पानी गर्म करें फिर टॉवल को ढक कर बालों को भाप दिलाएं। ऐसा करने से स्कैल्प के पोर्स खुलते हैं और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, साथ ही बाल झड़ने भी कम हो जाते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसको सिर्फ 10 मिनट ही लें। (बालों के लिए डेली रूटीन)

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल

शैंपू की मदद से बालों को करें साफ

Apply shampoo for hair

जब आप अच्छे से बालों में भाप ले लेंगी तो इसके बाद जिस शैंपू का इस्तेमाल कर रही हैं उसे लगाकर बालों को अच्छे से वॉश कर लें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि गर्म पानी का इस्तेमाल बालों के लिए बिल्कुल भी न करें। ऐसा करने से बालों का पोषण कम हो जाएगा।

हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

अगर आपको स्प्लिट एंड्स की समस्या है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आपको हेयर मास्क को बालों में लगाना है। इसके लिए आप होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं या बाजार में मिलने वाले मास्क को भी अप्लाई कर सकती हैं। इसके बाद फिर आपको शैंपू से बाल साफ करना हैं। इससे आपके बाल हेल्दी भी रहेंगे और झड़ने भी कम हो जाएंगे। (चमकदार बालों के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें बालों को कलर करने के बाद वॉश करने का सही तरीका

इन स्टेप्स को फॉलो करेंगी तो आपके बाल हेल्दी भी रहेंगे और आपके पैसे भी बच जाएंगे। लेकिन आपको इन स्टेप्स और कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। साथ ही एक्सपर्ट की सलाह भी माननी होगी। इससे आपके बाल खूबसूरत और लंबे नजर आएंगे।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP