अगर आप बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहती हैं और हेयर फॉल जैसी समस्या को कम करना चाहती हैं, तो रोजमेरी हेयर मास्क आपके लिए एक बेस्ट है। रोजमेरी एक हर्बल पौधा है, जो बालों के लिए अच्छा होता है। इसमें कई सारे गुण ऐसे होते हैं, जो बालों के स्कैल्प के लिए अच्छे होते हैं। साथ ही, इसके हेयर मास्क से बाल हेल्दी रहते हैं। आर्टिकल में बताते हैं आप रोजमेरी के हेयर मास्क को कैसे तैयार कर सकते हैं।
डॉक्टर स्वाति जो कि एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं, उनके मुताबिक रोजमेरी हेयर मास्क में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को अच्छा करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल बालों में कर सकते हैं। यह डैंड्रफ, खुजली और ऑयली स्कैल्प की समस्या को भी दूर करता है। इसलिए एक्सपर्ट भी इसे लगाने की सलाह देते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Hair Mask: फ्रिजी बालों के लिए इस्तेमाल करें घर पर बना हेयर मास्क, जानें कैसे करें जल्दी तैयार
इसे भी पढ़ें: बालों पर कर रही हैं हेयर मास्क का इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
अगर आप बालों को नेचुरल तरीके से बालों को हेल्दी और घना बनाना चाहती हैं, तो रोजमेरी हेयर मास्क जरूर ट्राई करें। यह न सिर्फ बालों की जड़ों को पोषण देता है, बल्कि उन्हें अंदर से मजबूत भी करता है। लेकिन इसे लगाने से पहले एक बार एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।