herzindagi
glowing skin tips

ग्लोइंग स्किन के लिए राइस वॉटर या एलोवेरा, जानिए कौन देगा बेहतर रिजल्ट

राइस वॉटर और एलोवेरा जेल दोनों को ही ग्लोइंग स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन इनमें से किसका इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर रहेगा, जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-04-13, 13:00 IST

आज के समय में अपनी स्किन की केयर करने के लिए हम सभी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ऐसे ही दो इंग्रीडिएंट्स हैं- राइस वॉटर और एलोवेरा जेल। जहां राइस वॉटर में विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है और पोर्स को टाइटन करने के साथ-साथ अतिरिक्त ऑयल को मैनेज करता है। वहीं, दूसरी ओर एलोवेरा जेल स्किन को सूदिंग अहसास देता है। साथ ही साथ, स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और रेडनेस को शांत करता है। अगर आपकी स्किन रूखी, सेंसेटिव या एक्ने प्रोन हैं तो ऐसे में एलोवेरा का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है।

इन दोनों के ही अपने-अपने स्किन बेनिफिट्स हैं और ये आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करते हैं। लेकिन इन दोनों में से किसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जाए, इसे लेकर अक्सर लोग असमंजस में रहते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि ग्लोइंग स्किन के लिए इनमें से किसका इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा-

ग्लोइंग स्किन के लिए राइस वॉटर के क्या फायदे हैं

rice water

राइस वॉटर विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। राइस वॉटर में फेरुलिक एसिड होता है, जो स्किन की डलनेस को दूर करने और स्किन को ब्राइटन करने में मदद करता है। साथ ही साथ, यह राइस वॉटर रेडनेस और जलन को शांत करने में मददगार है। चूंकि यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है। यह पोर्स को टाइटन करता है, जिससे स्किन अधिक स्मूथ और फर्म नजर आती है।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: रूखी स्किन के कारण रहती हैं परेशान? एवोकाडो और एलोवेरा जेल के इस मास्क का करें इस्तेमाल

इसका उपयोग कैसे करें

चावल को 30 मिनट के लिए पानी में भिगोएं और फिर इसे छान लें। आप इसे कॉटन पैड से लगाएं या अपने चेहरे पर स्प्रे करें। ऑयली, कॉम्बिनेशन और डल स्किन के लिए राइस वॉटर काफी अच्छा माना जाता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा जेल के क्या फायदे हैं

alovera gel

एलोवेरा स्किन को हील करता है और उसे सूदिंग अहसास करवाता है। यह स्किन को गहराई से नमी प्रदान करता है, जिससे स्किन अधिक सॉफ्ट और स्मूथ बनती है। साथ ही साथ, यह स्किन की रंगत को एकसमान बनाने में मदद करता है। चूंकि, यह कोलेजन को बूस्ट करता है, जिससे स्किन अधिक फर्म व यूथफुल नजर आती है।

इसका उपयोग कैसे करें

expert-Quote

सोने से पहले अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल की एक थिन लेयर लगाएं या फिर आप इसे इसे शहद या गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन रूखी, सेंसेटिव या फिर इरिटेटिड है तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कौन सा बेहतर है

glowing skin

अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से कौन सा बेहतर है तो यह पूरी तरह से आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है। मसलन, तुरंत चमक के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन को तुरंत हाइड्रेट करता है और पहुंचाता है। वहीं, लंबे समय तक चमक के लिए चावल का पानी इस्तेमाल करें। यह धीरे-धीरे त्वचा की रंगत को एक समान करता है।

कोशिश करें कि आप दोनों को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। आप चावल के पानी को टोनर के रूप में लगाएं और उसके बाद एलोवेरा जेल को मॉइश्चराइज़र के रूप में लगाएं।

ये भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं चावल का पानी, एक्सपर्ट से जानें फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।