चावल के आटे के फेस पैक से कई समस्याओं से मिलेगी राहत

चावल के आटे के फेस पैक चेहरे पर लगाने से कुछ स्किन इश्यू से राहत मिल सकती है। आपकी समस्याओं से राहत दिलाने वाले इन फेस पैक्स को कैसे तैयार करना और लगाना है, आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।

rice flour face packs

एक बात तो आपको माननी पड़ेगी कि जब भी स्किन और हेयर केयर को लेकर बात आती है, हम भारतीय घरेलू नुस्खों पर सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं। अब चावल को ही लीजिए, इसके पानी का इस्तेमाल बालों को पोषक तत्व देने के लिए किया जाता है। क्या आपको पता है कि इसके आटे का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है।

चावल में कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं और यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एंटी-एजिंग के साइन को कम करता है। ऑयली स्किन हो या चेहरा बेजान लग रहा हो चावल के आटे के फेस पैक्स आपके चेहरे में जान डालेंगे। अगर आप सोच रही हैं कि आप चेहरे के लिए चावल के आटे का उपयोग कैसे कर सकती हैं तो चलिए इस आर्टिकल से आप जान लें।

1. ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस पैक

green tea rice flour face pack

अगर आपकी तैलीय त्वचा है तो आपको ग्रीन टी और चावल के आटे का यह फेस पैक ट्राई करना चाहिए। ग्रीन टी बैक्टीरिया के निर्माण को खत्म करने के लिए जानी जाती है। वहीं, चावल का आटा एक जेंटल एक्सफोलिएटिंग एजेंट के रूप में काम करता है। ये दोनों चीजें त्वचा से अत्यधिक सीबम उत्पादन, जमा हुआ मैल और गंदगी को निकालने में मदद करती हैं।

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
  • 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  • 1/2 कप उबला हुआ पानी

कैसे बनाएं-

  • एक कटोरी में चावल का आटा, ग्रीन टी और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • ध्यान रखें इस मिश्रण में किसी तरह की गांठ न पड़े। अगर मिश्रण सूखा लगे तो उसमें ग्रीन टी मात्रा बढ़ा सकती हैं।
  • इसे त्वचा पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे साफ करें।
  • ठंडे पानी से मुंह धोकर चेहरे को साफ करें और मॉइश्चराइज करना न भूलें।

2. ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

चावल का आटा और मलाई एक साथ मिलकर लगाने से चेहरे का रूखापन और डल स्पॉट दूर करते हैं। वहीं हल्दी की एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज रंगत में सुधार करने में मदद करती है और त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करती है।

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • चुटकी भर हल्दी
  • 1 बड़ा चम्मच मलाई

कैसे बनाएं-

  • एक बाउल में मलाई, चावल का आटा, एलोवेरा जेल और हल्दी पाउडर को एक साथ मिला लें।
  • एक गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक रहने दें।
  • निर्धारित समय के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप खुद ही अपने ड्राई चेहरे पर फर्क देखने लगेंगी।

3. टैन हटाने के लिए फेस पैक

face pack to remove tan

जिद्दी टैन से छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है। सन डैमेज से निपटने के लिए चावल का आटा आपकी मदद कर सकता है। इसमें गुलाब जल और शहद मिलाकर लगाने से इरिटेशन में आराम मिलता है। वहीं रंगत में भी सुधार हो सकता है।

सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच चावल का आटा
  • 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच शहद

कैसे बनाएं-

  • एक कांच के कटोरे में चावल का आटा, गुलाब जल और शहद मिलाकर एक स्मूथ मिश्रण तैयार कर लें।
  • इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसे साफ करते हुए हल्के हाथों से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें।

4. सुस्त त्वचा के लिए फेस पैक

अगर आपका चेहरा सुस्त है और आप उसकी चमक वापस पाना चाहती हैं, तो यह पैक असरदार साबित हो सकता है। चावल का आटा एक्सफोलिएशन का काम करता है और इसके साथ बेसन और टमाटर रंगत सुधारने और त्वचा के हाइड्रेशन में मदद कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद आपका त्वचा फिर से चमकने लगेगा।

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
  • 1 बड़ा टमाटर का रस
  • 1/2 चम्मच बेसन

कैसे बनाएं-

  • एक बाउल में चावल का आटा, टमाटर का रस (त्वचा के लिए टमाटर रस के फायदे) और बेसन लगाकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने तक इंतजार करें।
  • जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें और इसके बाद कोई फेस वॉश का उपयोग न करें।

इन फेस पैक को आप भी चेहरे पर लगाकर सुस्त, बेजान, ऑयली और ड्राई स्किन से राहत पा सकती हैं। हालांकि अगर आपको स्किन संबंधी कोई समस्या है, तो किसी भी नए प्रोडक्ट या नुस्खे को आजमाने से पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।

हमें उम्मीद है कि ये फेस पैक आपकी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही ब्यूटी संबंधी रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP