हम सभी की इच्छा होती है कि हमारी स्किन हमेशा दमकती हुई नजर आए। इसके लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन सिर्फ स्किन केयर प्रोडक्ट अप्लाई करने से कुछ नहीं होने वाला। यकीनन स्किन केयर प्रोडक्ट को त्वचा की देखभाल के लिए बनाया जाता है। परन्तु ऐसे कई कारण होते हैं, जो आपकी स्किन को डल बना सकते हैं।
कभी मौसम तो कभी खानपान तो कभी गलत स्किन केयर प्रोडक्ट, ऐसी कई वजहें हैं, जो स्किन पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन को डल बना सकती हैं-
आपके आसपास का वातावरण और हवा का असर सिर्फ आपकी हेल्थ पर ही नहीं पड़ता है,बल्कि इससे आपकी स्किन भी प्रभावित होती है।प्रदूषित हवा के संपर्क में जब स्किन आती है तो इससे वह भी डल और अनइवन बन जाती है। इतना ही नहीं,सूरज की तेज किरणें भी स्किन को डैमेज करके उसे डल बना सकती हैं।इसलिए हर रात सोने(रात में चेहरे को कैसे क्लीन करें)से पहले अपनी स्किन को साफ करें। यदि स्किन पर दिन भर की जमा गंदगी को रात में सोने से पहले हटाया नहीं जाता है,तो यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है।
कई बार बहुत अधिक तनाव का असर सिर्फ आपकी मेंटल हेल्थ पर ही नहीं पड़ता है, बल्कि यह आपकी स्किन को भी सुस्त व बेजान बना सकता है। तनाव के कारण हेयर फॉल से लेकर वजन बढ़ने की समस्या शुरू हो जाती हैं। साथ ही साथ, इससे आपकी स्किन की चमक भी कहीं खो जाती है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप तनाव को मैनेज करने के लिए कुछ आवश्यक कदम अवश्य उठाएं।
इसे भी पढ़ें-गर्मियों में हो रही है डल स्किन तो सिर्फ 5 मिनट में ताजगी लाने के अपनाएं ये 5 हैक्स
यह विडियो भी देखें
आपकी खान-पान की आदतों का एक गहरा प्रभाव स्किन पर पड़ सकता है। अगर आप बहुत अधिक शुगरी या फैटी आइटम्स का सेवन करते हैं तो इससे आपकी स्किन काफी डल नजर आ सकती है। वहीं, अगर आप सही ढंग से पानी नहीं पीती हैं तो भी आपकी स्किन काफी थकी हुई दिखाई देती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि पर्याप्त पानी ना पीने से आपके चेहरे पर ब्लड का फ्लो काफी कम हो जाता है। सुस्त व डिहाइड्रेटिड स्सिकन के कारण फाइन लाइन्स व रिंकल्स नजर आ सकते हैं।
यह सच है कि स्किन की केयर करने के लिए आपको कई तरह के प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। लेकिन आप किन प्रोडक्ट्स को चुनती हैं, इस पर ध्यान देना भी उतना ही अहम् है। अगर आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए सही प्रोडक्ट्स का चयन नहीं करती हैं तो इससे आपकी स्किन प्रॉब्लम्स दूर होने के स्थान पर और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। जिससे आपकी स्किन काफी डल नजर आ सकती है।
यह बेसिक स्किन केयर रूटीनका एक हिस्सा है। कई बार हम सोचते हैं कि हमारी स्किन ऑयली है और इसलिए इसे मॉइश्चराइज करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यह सोच गलत है और इसके कारण आपकी स्किन काफी डल दिखाई दे सकती है। जिस तरह आपको कभी भी सनस्क्रीन लगाना नहीं छोड़ना चाहिए, ठीक उसी तरह हमेशा अपनी स्किन को मॉइश्चराइज अवश्य करें। आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर उसे मॉइश्चराइज कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Flaky Skin:बदलते मौसम में त्वचा हो गई है रुखी तो ये स्किन टिप्स आएंगी आपके काम
तो अब आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए पहले डल स्किन के इन कारणों को जानकर इन्हें दूर करने के प्रयास करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।