Re/do Beauty Eyebrow Enhancing Serum: आइब्रो की ग्रोथ के लिए मेरी तरह आप भी ट्राई करें ये सीरम, कुछ ही दिनों में हो जाएंगी घनी

घनी आइब्रो भला किसे पसंद नहीं होती है, लेकिन कई बार किसी कारण से आपको आइब्रो के बाल झड़ने लगते हैं और चेहरे की खूबसूरती भी कम होने लगती है। अगर आपसे साथ भी यही समस्या है तो मेरी तरह जरूर ट्राई करें ये सीरम।
image

क्या आप भी घनी और आकर्षक आइब्रो पाना चाहती हैं? क्या आपकी आइब्रो के कम होते बाल आपके चेहरे की खूबसूरती को भी कम कर रहे हैं? क्या आपको आइब्रो घनी दिखाने के लिए पेंसिल या काजल का इस्तेमाल करती हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट आ गया है जो न रिर्फ आपकी आइब्रो को घना दिखाने में मदद करेगा बल्कि चेहरे की खूबसूरती में भी चार-चांद लगाएगा। Re/do Beauty Eyebrow Enhancing Serum एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपकी आइब्रो की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इस सीरम में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो आपकी आइब्रो के बालों को कुछ ही दिनों में मजबूत और घना बनाने में मदद कर सकते हैं। इस सीरम का उपयोग करना बहुत आसान है और इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। काफी दिनों से मेरी आइब्रो की ग्रोथ भी काफी कम होने लगी थी, ऐसे में मुझे इस सीरम के बारे में पता चला और एक महीने तक मैंने इसका इस्तेमाल किया। मुझे इससे काफी हद तक फायदा हुआ और आइब्रो भी घनी नजर आने लगी। आप भी अपनी आइब्रो की खूबसूरती के लिए इस सीरम को जरूर ट्राई करें।

Re/do Beauty Eyebrow Enhancing Serum के दावे

re do product review

इस सीरम का दावा है कि ये आपको आइब्रो को काफी कम समय में लंबा और घना बनाने में मदद करेगा। यह भारत का एकमात्र ब्रो सीरम है जिसमें एडवांस्ड पेप्टाइड कॉम्प्लेक्स और उच्च गुणवत्ता वाले रेडेंसिल मौजूद हैं। यह आपकी प्राकृतिक भौंहों को लंबा और मजबूत बनाने में मदद करता है, भौंहों के बालों की नमी और गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करेगा, यह आपकी आइब्रो को बाहरी तत्वों से बचाने में मदद करेगा और एक एंटी-एजिंग उपचार के रूप में काम करेगा।

Re/do Beauty Eyebrow Enhancing Serum की कीमत

बाजार में Re/do Beauty Eyebrow Enhancing Serum की 80 एमएल की बोतल की कीमत 1,899 रुपये है। हालांकि यह प्रोडक्ट कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर भी डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध है। आप इसे इसकी अपनी वेबसाइट से भी सीधे ऑर्डर करके मंगवा सकती हैं।

Re/do Beauty Eyebrow Enhancing Serum की पैकेजिंग

product review of eyebrow serum

अगर हम इसकी पैकेजिंग की बात करें तो यह एक काले रंग के बॉक्स में पैक्ड रहता है। यह प्रोडक्ट किसी लिक्विड लिपस्टिक या मस्कारा की तरह दिखाई देता है। इसे खोलने पर एक स्टिक मिलेगी जिससे इसे आइब्रो में अप्लाई करना बहुत आसान होता है और आप आइब्रो के उन हिस्सों पर इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं, जहां आपके बहुत कम बाल हैं। इसके अंदर प्रोडक्ट की इतनी मात्रा होती है कि आप कम से कम दो महीने तक इसका लगातार इस्तेमाल कर सकती हैं।

Re/do Beauty Eyebrow Enhancing Serum का कैसे करें इस्तेमाल

इसके इस्तेमाल के लिए आपको स्टिक से ये प्रोडक्ट अपनी आइब्रो के उन हिस्सों में अप्लाई कर्णक है जहां बालों की ग्रोथ काफी कम है। आपको इसे 5 से 10 सेकंड के लिए अपनी आइब्रो में लगाना है। इसे आप अपनी आइब्रो में रात में सोने से पहले अप्लाई कर सकती हैं। दिन के समय भी आप कभी भी इसे अपनी आइब्रो में लगा सकती हैं, इससे आपकी आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

Re/do Beauty Eyebrow Enhancing Serum के फायदे और नुकसान

इस सीरम के फायदे के रूप में मुझे अपनी आइब्रो पहले से ज्यादा घनी नजर आने लगी हैं और आइब्रो के जिन हिस्सों में बाल कम नजर आ रहे थे वहां ग्रोथ आने लगी है। अगर इसके नुकसान की बात करें तो मुझे इसके अभी तक कोई भी साइड इफेक्ट नजर नहीं आए। हालांकि हर एक प्रोडक्ट अलग-अलग त्वचा या बालों पर अलग तरह के प्रभाव दिखा सकते हैं, इसलिए किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले आ पैच टेस्ट जरूर करें।

Re/do Beauty Eyebrow Enhancing Serum के लिए मेरा एक्‍सपीरियंस

eyebrow serum review

इस सीरम के रोजाना इस्तेमाल से मेरी आइब्रो की ग्रोथ अच्छी हो गई है और मेरे चेहरे की खूबसूरती भी घनी आइब्रो की वजह से बढ़ने लगी है। ये एक ऐसा बदलाव है जो न सिर्फ मैंने बल्कि मेरे आस-पास लोगों ने भी नोटिस किया है।

Re/do Beauty Eyebrow Enhancing Serum की रेटिंग

मेरे अनुसार इस प्रोडक्ट की रेटिंग 4 /5 है।

अगर आपको मेरे यह रिव्यू अच्छा लगा हो, तो आप भी इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और ऐसे ही अन्‍य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP