बेदाग चेहरा तो हर महिला पसंद करती है, मगर उम्र के बढ़ने के साथ और कई किसी मेडिकल ट्रीटमेंट या रोग की वजह से चेहरे पर झाइयां आ जाती हैं। इन झाइयों के दाग चेहरे की सुंदरता को बिगड़ देते हैं। वैसे तो बाजार में बहुत सारी क्रीम्स उपलब्ध हैं, जो झाइयों को कम कर सकती हैं। मगर ये क्रीम्स बहुत ही महंगी आती हैं। ऐसे में आज हम आपको झाइयों के दाग को कम करने का घरेलू उपाय बताएंगे, वो भी एकदम मुफ्त। इस बारे में हमारी बातचीत ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। वह कहती हैं, "दाग धब्बों को कम करने करने के बेकिंग सोडा और नींबू का प्रयोग बहुत ही फायदेमंद रहता है। इससे झाइयों को भी हल्का किया जा सकता है। मगर इसका प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए और सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को इस उपाय को आजमाने से बचना चाहिए।" पूनम जी चेहरे पर बेकिंग सोडा और नींबू के रस की मदद से झाइयों को कम करने को बहुत सेफ तरीका बता रही हैं, जिसे कोई भी ट्राई करके देख सकता है।
पिगमेंटेशन कम करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू के रस का लेप
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 1 छोटा चम्मच चावल का आटा
विधि
एक कटोरी में बेकिंग सोडा, नींबू का रस, गुलाब जल और चावल का आटा मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर केवल उस स्थान पर लगाएं जहां झाइयां हो रही हों। ध्यान रखें कि इस लेप को आंखो के बहुत नजदीक न लगाएं। केवल चीक बोन तक ही आप इसे लगा सकती हैं। 10 से 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर आप नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें। बस इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें। चेहरे को सप्ताह में कम से कम 2 बार यह ट्रीटमेंट देंगी तो झाइयों के निशान काफ हद तक हल्के हो सकते हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू के रस के लेप के स्किन बेनिफिट्स
- यह लेप एक बहुत अच्छा स्किन एक्सफोलिएटर है। इसे चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे की डेड स्किन रिमूव हो जाती है।
- इस लेप को चेहरे पर लगाने से आपके स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं और उनमें भरी गंदगी भी रिमूव हो जाती है।
- इस लेप में मिले सभी इंग्रीडिएंट्स में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज शामिल हैं। अगर आप इस लेप को चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगाती हैं, तो केवल झाइयों के निशान ही नहीं बल्कि मुंहासों के काले दाग-धब्बे और जले कटे के निशान भी हल्के पड़ जाते हैं।
- बेकिंग सोडा और नींबू के लेप को यदि आप नियमित लगाती हैं, तो यह ब्लीच का भी काम कर सकता है। इससे फेशियल हेयर्स को ब्लीच किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा और नींबू के रस का लेप चेहरे पर लगाते वक्त सावधानियां
- अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो आपको यह लेप नहीं लगाना चाहिए। इससे आपकी स्किन में इरिटेशन हो सकती हैं। वैसे तो बेकिंग सोडा पिंपल्स की स्वेलिंग को कम कर सकता है, मगर इसमें मिला नींबू कर रस जलन और खुजली पैदा कर सकता है।
- अगर आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार घाव है, तो आपको इस लेप को लगाने से बचना चाहिए। जब घाव ठीक हो जाए तब आप इसे लगा सकती हैं।
- चेहरे पर अगर किसी भी प्रकार का केमिकल ट्रीटमेंट लिया है, तो आपको यह लेप नहीं लगाना है। इससे आपके ट्रीटमेंट पर प्रभाव पड़ सकता है।
- चेहरे को ब्लीच या फिर वैक्स कराया है, तो उस दिन भी आपको यह ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहिए। इससे त्वचा में दाने उभर सकते हैं।
नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको एक बार किसी स्किन एक्सपर्ट से बात करनी चाहिए। बिना स्किन पैच टेस्ट के भी आपको ऊपर बताए गए लेप को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे स्किन इशूज हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Pigmentation Problem At 35+ Age : 35 साल की उम्र के बाद चेहरे पर आगई झाइयों को कैसे करें कम, Expert Tips
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों