Pigmentation On Face: चेहरे पर झाइयों की वजह से जवानी में दिखने लगी हैं बूढ़ी, तो ये 3 घरेलू नुस्‍खे आपको दे सकते हैं Youthful Look

Jhaiyon Ki Gharelu Dawa: चेहरे पर झाइयों की वजह से जगह-जगह काले पैचेस आ रहे हैं, तो आपको भी Beauty Expert के Tips को एक बार जरूर आजमा कर देखना चाहिए। देर ही सही मगर अच्‍छे रिजल्‍ट्स जरूर देखने को मिलेंगे। 
Pigmentation On Face

काम का स्‍ट्रेस, सेहत के प्रति लापरवाही और खान-पान में जंक फूड ज्‍यादा लेना हम महिलाओं की सुंदरता पर भारी पड़ रहा है। कम उम्र में ही हमें उन समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिन्‍हें 50 की उम्र तक रोका जा सकता है। पिगमेंटेशन की समस्‍या भी उन्‍हीं में से एक है। सबसे ज्‍यादा झाइयां आंखों के नीचे, गालों पर और नाक के आस-पास होती है। बड़ी बात यह है कि एक बार चेहरे पर झाइयों की समस्‍या हो जाए तो उसे दूर करन बहुत मुश्किल है। वैसे भी झाइयों को हल्‍का किया जा सकता है मिटाया नहीं जा सकता है। ऐसे में अगर आप इस समस्‍या से जूझ रही हैं, तो आपको हम आज कुछ ऐसे घरेलू नुस्‍खे बताएंगे, जो इस समस्‍या से आपको राहत पहुंचाएंगे। इस विषय में हमारी बातचीत ब्‍यूटीशियन पूनम चुघ से हुई है। वह कहती हैं, "झाइयों की समस्‍या के अनेक कारण हैं। शरीर में हार्मोनल बदलाव, किसी लंबी बीमारी से जूझना, प्रेग्‍नेंसी, सन एक्‍सपोजर और उम्र का बढ़ना। इन सभी वजहों से आपको चेहरे पर झाइयों का सामना करना पड़ सकता है।" बाजार में आपको इस समस्‍या से निजात पाने के लिए बहुत सारे महंगे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे। मगर यह आपको स्‍थाई लाभ नहीं पहुंचाएंगे। वहीं एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए घरेलू नुस्‍खों से आपको थोड़ी देर से रिजल्‍ट मिलेगा, मगर वो अच्‍छा भी होगा और स्‍थाई भी।

तो चलिए जानते हैं उन नुस्‍खों के बारे में जो चेहरे की झाइयों की समस्‍या को कम करते हैं।

face pigmentation

1- टमाटर का जूस

टमाटर का जूस विटामिन-सी का सबसे अच्‍छा सोर्स होता है। पिग्‍मेंटेशन की समस्‍या को कम करने के लिए आप इसका कई तरह से उपयोग कर सकती हैं। मगर हम आपको सबसे आसान तरीका बताते हैं।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच टमाटर का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच कॉफी पाउडर
  • 1 कॉटन पैड

विधि

एक कटोरी में टमाटर का रस और कॉफी पाउडर मिक्‍स करें। ध्‍यान रखें कि आपको कॉफी पाउडर को टमाटर के रस में घोलना नहीं है। अब इस मिश्रण में कॉटन पैड डिप करें और फिर उससे चेहरे को स्‍क्रब करें। 2 मिनट स्‍क्रब करने के बाद मिश्रण को चेहरे पर लगा छोड़ दें। अब आपको 10 मिनट बाद चेहरे का नॉर्मल पानी से वॉश कर लेना है।

फायदे-

  • टमाटर त्‍वचा को ब्‍लीच करता है।
  • इससे चेहरे पर ग्‍लो आता है।
  • यह डेड स्किन को रिमूव करता है।
  • काफी एंटी एजिंग होती है।
  • इससे चेहरे के दाग-धब्‍बे हल्‍के होते हैं।

सावधानियां-

स्‍क्रब करते वक्‍त हाथों को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता ही गालों पर चलाएं, नहीं तो त्‍वचा पर स्‍कैचेस आ सकते हैं, जिनके दाग चेहरे की सुंदरता को खराब कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Pigmentation For Skin: गर्मी के कारण चेहरे पर बढ़ रही है पिगमेंटेशन प्रॉब्लम, इन नुस्खों से आएगी चेहरे पर रंगत

how to remove pigmentation from face permanently

2- एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल त्‍चचा के लिए कितना फायदेमंद है यह तो हम सभी जानते हैं, मगर आपको बता दें कि पिग्‍मेंटेशन की परेशानी के लिए भी एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद है। दरअसल, एलोवेरा जेल भी विटामिन-सी का बहुत अच्‍छा सोर्स है। इससे भी झाइयों को हल्‍का किया जा सकता है।

सामग्री

  • 1 छोटा एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच नारियल पानी

विधि

एलोवेरा जेल में नारियल पानी मिक्‍स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और लाइट मसाज करें। 10 मिनट तक इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर आप चेहरे को वॉश कर लें। नियमित रूप से अगर आप चेहरे पर इस नुस्‍खे को आजमाती हैं, तो आपको जल्‍दी ही अच्‍छा रिजल्‍ट देखने को मिल जाएगा।

फायदे-

  • एलोवेरा जेल में प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर होता है। इससे ड्राई त्‍वचा भी खिल उठती है।
  • एलोवेरा त्‍वचा के रंग को निखारता है और त्‍वचा पर इकट्ठा मलाजमा को कम करता है।
  • नारियल पानी भी त्‍वचा के लिए बेस्‍ट टोनर होता है, जो त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज करने के साथ-साथ ब्राइट भी बनाता है।

सावधानियां-

अगर आपकी स्किन बहुत अधिक सेंसिटिव है, तो आपको कभी भी एलोवेरा जेल को डायरेक्‍ट चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। आपको इसमें कुछ और मिलाकर ही चेहरे पर लगाना चाहिए। अगर कुछ हो तो आप एलोवेरा जेल में पानी ही मिला दें।

इसे जरूर पढ़ें-Pigmentation Solution: नहाने से सिर्फ 15 मिनट पहले करें ये काम, पिगमेंटेशन और टैनिंग दोनों पर पड़ेगा असर

jhaiyan kaise theek karen

3- शहद

शहद में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह त्‍वचा को डीप मॉइश्‍चराइज भी करता है। सबसे अच्‍छी बात यह है कि आपकी त्‍वचा किसी भी टाइप की हो, शहद से आपकी त्‍वचा को फायदा ही पहुंचेगा।

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 5 बूंदें नींबू का रस

विधि

कटोरी में शहद और नींबू का रस मिक्‍स कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें। फिर आप चेहरे को धो लें।

फायदे-

  • शहद लगाने से त्‍वचा की रंगत साफ होती है। दाग-धब्‍बे भी हल्‍के होते हैं।
  • शहद आपकी त्‍वचा में चमक लाता है। इससे चेहरे की डलनेस कम हो जाती है।
  • शहद के साथ नींबू मिक्‍स करने से मिश्रण में विटामिन-सी भी जुड़ जाता है। इससे झाइयां हल्‍की पड़ती हैं।

सावधानियां-

अगर अपकी आंखों के आस-पास झाइयां हैं, तो आपको वहां इस मिश्रण की जगह केवल शहद ही लगाना चाहिए।

इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। हरजिंदगी से जुड़ी रहें और नए विषयों पर जानकारी प्राप्‍त करती रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • पिगमेंटेशन की समस्‍या क्‍या होती है?

    जब त्‍वचा में बहुत ज्‍यादा मेलेनिन इकठ्ठा होने लगता है और चेहरे पर जगह-जगह काले रंग के पैचेस होने लगते हैं, तो उसे पिगमेंटेशन कहा जाता है ।