
आजकल लोगों की लाइफस्टाइल और खान-पान दोनों ही असंतुलित हो गए हैं, जिसका सीधा असर चेहरे पर दिखने लगता है। समय से पहले ही चेहरे पर झाइयां उभर आती हैं, जो दिखने में काफी भद्दी लग सकती हैं। स्वाभाविक है कि कोई भी महिला अपने चेहरे पर ऐसे दाग नहीं चाहती। झाइयों से छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स आज़माते हैं। बाजार में इनके लिए ढेरों विकल्प भी उपलब्ध हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर प्रोडक्ट सभी की त्वचा पर सूट करे। ऐसे में कम खर्चे में झाइयां हल्की करने का प्राकृतिक तरीका बेहतर माना जाता है।
इस विषय पर हमने एल्प्स ब्यूटी सैलून एंड इंस्टीट्यूट की मालिक और ब्यूटी विशेषज्ञ डॉ. भारती तनेजा से बात की। उनका कहना है, "चेहरे पर झाइयां बनने का मतलब है कि मेलेनिन एक जगह इकट्ठा हो रहा है। इससे त्वचा पर छोटे-छोटे काले पैच या स्पॉट्स दिखाई देते हैं। इन्हें पूरी तरह हटाना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ घरेलू चीज़ों के इस्तेमाल से इनकी डार्कनेस जरूर कम की जा सकती है।"
डॉ. भारती एक प्राकृतिक नुस्खा भी सुझाती हैं, जिसे कोई भी आसानी से घर पर ट्राई कर सकता है।
घर की रसोई में बहुत सारी चीजें उपलब्ध होती हैं, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती हैं। कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जो झाइयों और दाग-धब्बो को हलका करती हैं। आलू का रस, एलोवेरा जेल, दही और बेसन ऐसे ही 4 इंग्रीडिएंट्स हैं, जो झाइयों को हल्का करने में मददगार होते हैं। चलिए हम आपको इससे बनने वाला एंटी पिग्मेंटेशन फेस पैक को बनाने की विधि बताते हैं -

इसे जरूर पढ़ें - सगाई से कुछ दिन पहले अपने चेहरे पर लगाएं ये खास फेस पैक, ग्लोइंग स्किन के लिए है बेस्ट
इस फेस पैक में 4 इंग्रीडिएंट्स मिले हुए हैं और इन सभी के अपने अलग-अलग फायदे हैं। चलिए डॉक्टर भारती से जानते हैं कि कैसे यह फेस पैक आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है-
इसे जरूर पढ़ें - Rice Face Pack: चेहरे की चमक हो जाएगी दोगुनी जब लगाएंगी चावल के आटे का फेस पैक, जानें तरीका
कुछ मिलाकर आपकी स्किन ड्राई हो या फिर ऑयली, इस फेस पैक को आप चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे पिगमेंटेशन की समस्या में आपको राहत मिल जाएगी। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।