herzindagi
 how to reduce pigmentation on face

Pigmentation Solution:केवल 4 चीजों से बनाएं असरदार फेस पैक, हफ्तेभर में झाइयों और दाग-धब्बों से मिल सकती है राहत

चेहरे की झाइयों और पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए अब महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं। जानिए कैसे केवल 4 घरेलू चीजों—आलू का रस, एलोवेरा जेल और दही से बना यह आसान फेस पैक हफ्तेभर में चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां कम कर सकता है। पढ़ें तरीका और फायदे।
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 13:47 IST

आजकल लोगों की लाइफस्टाइल और खान-पान दोनों ही असंतुलित हो गए हैं, जिसका सीधा असर चेहरे पर दिखने लगता है। समय से पहले ही चेहरे पर झाइयां उभर आती हैं, जो दिखने में काफी भद्दी लग सकती हैं। स्वाभाविक है कि कोई भी महिला अपने चेहरे पर ऐसे दाग नहीं चाहती। झाइयों से छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स आज़माते हैं। बाजार में इनके लिए ढेरों विकल्प भी उपलब्ध हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर प्रोडक्ट सभी की त्वचा पर सूट करे। ऐसे में कम खर्चे में झाइयां हल्की करने का प्राकृतिक तरीका बेहतर माना जाता है।

इस विषय पर हमने एल्प्स ब्यूटी सैलून एंड इंस्टीट्यूट की मालिक और ब्यूटी विशेषज्ञ डॉ. भारती तनेजा से बात की। उनका कहना है, "चेहरे पर झाइयां बनने का मतलब है कि मेलेनिन एक जगह इकट्ठा हो रहा है। इससे त्वचा पर छोटे-छोटे काले पैच या स्पॉट्स दिखाई देते हैं। इन्हें पूरी तरह हटाना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ घरेलू चीज़ों के इस्तेमाल से इनकी डार्कनेस जरूर कम की जा सकती है।"

डॉ. भारती एक प्राकृतिक नुस्खा भी सुझाती हैं, जिसे कोई भी आसानी से घर पर ट्राई कर सकता है।

झाइयों को कम करने वाला घरेलू नुस्‍खा

घर की रसोई में बहुत सारी चीजें उपलब्‍ध होती हैं, जो हमारी त्‍वचा के लिए बहुत ज्‍यादा फायदेमंद होती हैं। कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जो झाइयों और दाग-धब्‍बो को हलका करती हैं। आलू का रस, एलोवेरा जेल, दही और बेसन ऐसे ही 4 इंग्रीडिएंट्स हैं, जो झाइयों को हल्‍का करने में मददगार होते हैं। चलिए हम आपको इससे बनने वाला एंटी पिग्‍मेंटेशन फेस पैक को बनाने की विधि बताते हैं -

face pack

फेस पैक बनाने की सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच आलू का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच दही

फेस पैक बनाने की विधि 

  • एक साफ बाउल लें और उसमें बेसन, आलू का रस, एलोवेरा जेल डालें और एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं पर फस ब्रश से लगाएं और जहां पिग्‍मेंटेशन के दाग नजर आ रहे हैं, वहां उंगलियों से हल्‍के हाथों से मसाज भी करें।
  • अब आप 30 मिनट के लिए इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को स्‍क्रब करते हुए वॉश कर लें।
  • चेहरे को टॉवल से पोछें और फेस क्रीम लगा लें। इस घरेलू नुस्‍खे का प्रयोग आप नियमित एक बार करेंगी तो आपको बहुत अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

इसे जरूर पढ़ें - सगाई से कुछ दिन पहले अपने चेहरे पर लगाएं ये खास फेस पैक, ग्लोइंग स्किन के लिए है बेस्ट

 

pigmentation treatment at home naturally

इस फेस पैक के फायदे

इस फेस पैक में 4 इंग्रीडिएंट्स मिले हुए हैं और इन सभी के अपने अलग-अलग फायदे हैं। चलिए डॉक्‍टर भारती से जानते हैं कि कैसे यह फेस पैक आपकी त्‍वचा के लिए फायदेमंद है-

  • आलू के रस में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है। इतना ही नहीं, आलू का रस स्किन व्‍हाइटनिंग के लिए भी बहुत प्रभावशाली होता है। इसिलए जब आप इस फेसपैक को चेहरे पर लगाती हैं, जो भी दाग-धब्‍बे होते हैं हल्‍के हो जाते हैं
  • कई बार त्‍वचा में डेड स्किन जमा हो जाती है, जिससे चेहरा काला नजर आने लगता है। हम इस कालेपन को झाइयां समझ बैठते हैं। बेसन बहुत अच्‍छा प्राकृतिक स्किन एक्‍सफोलिएटर होता है। इस फेस पैक में बेसन है इसलिए आपको डेड स्किन की समस्‍या से राहत भी मिल सकती है।
  • एलोवेरा जेल आपकी स्किन को डीप मॉइश्‍चराइज और हाइड्रेटेड रखता है। इससे आपकी त्‍वचा हमेशा ग्‍लो और शाइन करती है। इसमें विटामिन-सी भी होता है, इससे स्किन के दाग-धब्‍बे हल्‍के होते हैं।
  • दही भी बहुत अच्‍छा स्किन एक्‍सफोलिएटर है। यदि आपकी त्‍वचा में कोई भी गंदगी है या फिर डेड स्किन की परत है, दही लगाने से वह हट जाती है और चेहरा चमकने लगता है।

इसे जरूर पढ़ें - Rice Face Pack: चेहरे की चमक हो जाएगी दोगुनी जब लगाएंगी चावल के आटे का फेस पैक, जानें तरीका

कुछ मिलाकर आपकी स्किन ड्राई हो या फिर ऑयली, इस फेस पैक को आप चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे पिगमेंटेशन की समस्‍या में आपको राहत मिल जाएगी। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
1. चेहरे पर झाइयां क्यों होती हैं?
झाइयां त्वचा में मेलेनिन के असमान रूप से जमा होने के कारण बनती हैं। धूप, हार्मोनल बदलाव, अनियमित दिनचर्या और गलत स्किनकेयर इसकी प्रमुख वजहें हैं।
2. क्या झाइयों को पूरी तरह हटाया जा सकता है?
घर के नुस्खों से झाइयों की डार्कनेस काफी हद तक कम की जा सकती है, लेकिन पूरी तरह हटाना कठिन होता है। प्रोफेशनल ट्रीटमेंट से बेहतर रिज़ल्ट मिल सकते हैं।
3. झाइयों के लिए सबसे असरदार घरेलू उपाय कौन-से हैं?
नींबू का रस, शहद, एलोवेरा जेल, कच्चा आलू, हल्दी, दही और चंदन सबसे अच्छे घरेलू उपचार हैं। ये मेलानिन को हल्का करते हैं और त्वचा को साफ बनाते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।