खीरे के साथ मिक्स करें ये चीजें, स्किन की सभी समस्याएं होंगी दूर

अगर आप अपनी स्किन की बेहतर तरीके से केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में खीरे के साथ कुछ चीजों को मिक्स कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Cucumber for skin problems hindi

हम सभी अपनी स्किन की नेचुरल और आसान तरीके से केयर करना चाहती हैं और ऐसे में खीरे का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। गर्मी के मौसम में अक्सर हम सभी खीरे को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन यह आपकी स्किन के लिए भी उतना ही कारगर है। खीरा ना केवल स्किन को ठंडक देता है, बल्कि उसे हाइड्रेट रखता है। साथ ही साथ, इससे स्किन को ढेर सारे न्यूट्रिएंट्स भी मिलते हैं, जिससे वह अधिक ग्लोइंग बनती है।

खीरे को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने का एक फायदा यह भी है कि इससे आप अपनी स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को आसानी से सुलझा सकती हैं। फिर चाहे आपकी स्किन ड्राई लग रही हो, टैनिंग या सनबर्न की शिकायत हो, या फिर बस आप स्किन को एक फ्रेश ग्लो देना चाहती हों, खीरा यकीनन आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए बस आपको खीरे में कुछ इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करने की जरूरत है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें खीरे के साथ मिक्स करके आप अपनी स्किन की समस्याओं को आसानी से सुलझा सकती हैं-

सनबर्न और टैनिंग के लिए खीरे का इस्तेमाल

DIY cucumber skin treatments

अगर आप गर्मी के दिनों में सनबर्न और टैनिंग से जूझ रही हैं तो ऐसे में खीरे के साथ एलोवेरा जेल व नींबू का रस मिक्स करें। जहां खीरा ठंडक देता है, एलोवेरा जलन को शांत करता है, और नींबू टैन हल्का करता है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में नींबू की जगह टमाटर का रस इस्तेमाल करें।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 चम्मच खीरे का रस या पेस्ट
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • कुछ बूंदें नींबू का रस (जरूरत हो तभी)

लगाने का तरीका-

  • एक बाउल में सभी चीजों को आसानी से मिक्स करें।
  • अब इसे सनबर्न या टैनिंग वाली जगह पर लगाएं।
  • करीबन 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
  • इसे हर दूसरे दिन इस्तेमाल करें जब तक असर न दिखे।

डार्क सर्कल्स और पफी आइज के लिए खीरे का इस्तेमाल

Cucumber and aloe vera for skin

अगर आपको डार्क सर्कल या फिर पफी आइज की समस्या है तो ऐसे में आप खीरे के साथ आलू का रस व कॉफ़ी का इस्तेमाल करें। खीरा और आलू आंखों की सूजन और काले घेरे कम करते हैं, कॉफ़ी खून का बहाव बढ़ाती है जिससे आंखों में एक फ्रेशनेस आती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 छोटा चम्मच खीरे का रस
  • 1 छोटा चम्मच आलू का रस
  • आधा छोटा चम्मच ठंडी ब्लैक कॉफ़ी

लगाने का तरीका-

  • सबसे पहले सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण में रुई के पैड को मिक्स में भिगोएं और आंखों पर रखें।
  • इसे करीबन 10-15 मिनट तक रखें।
  • आप इसे रोज़ाना या ज़रूरत हो तभी लगाएं।

रूखी स्किन के लिए खीरे का इस्तेमाल

Best cucumber skincare recipes

रूखी स्किन का ख्याल रखने के लिए आप खीरे के साथ दही व ऑलिव ऑयल को मिक्स कर सकती हैं। जहां खीरा नमी देता है, दही त्वचा को मुलायम बनाता है, और ऑलिव ऑयल सूखे हिस्सों को पोषण देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ खीरा
  • 1 चम्मच गाढ़ी दही
  • आधा चम्मच ऑलिव ऑयल

लगाने का तरीका-

  • सबसे पहले सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इसे स्किन की सूखी जगहों पर लगाएं।
  • इसे करीबन 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • सप्ताह में दो बार लगाएं, खासकर जब स्किन बहुत रूखी हो।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP