herzindagi
homemade milk hair mask

Winter Hair Care: रूखे और बेजान बालों पर लगाएं घर पर बना Milk Mask, चमक के साथ-साथ आ जाएगी मजबूती

सर्दियों में रूखे व बेजान बालों की समस्या का आसान समाधान। घर पर बनाएं मिल्क हेयर मास्क और पाएं शाइनी, मजबूत और पोषित बाल। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 17:58 IST

सर्दियों के मौसम में बालों के रूखे और बेजान होने की शिकायत बहुत आम है। चिंता तब बढ़ जाती है, जब बालों के ड्राई होने की वजह से वह टूटने और झड़ने लगते हैं। बाजार में आपको बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो बालों की ड्राईनेस को कम करने का दावा करते हैं। कई हेयर ऑयल भी आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं, मगर बालों के रूखेपन को कम करने और शाइनी बनाने के लिए यदि आप उन्‍हें डीप कंडीशनर करना चाहती हैं, तो आपको दूध से बने हेयर मास्‍क का इस्तेमाल करना चाहिए। इन मास्‍क के बारे में हमें दिल्ली, शाहदरा के कलर्स ब्यूटी सैलून की ओनर एवं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी बता रही हैं।

 वह कहती हैं, " बालों में जब प्रोटीन की कमी होती है, तब वह अधिक रूखे हो जाते हैं। वैसे तो बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए आपको हेल्दी एवं प्रोटीन युक्त भोजन करना चाहिए, मगर बालों को ऊपर से भी प्रोटीन ट्रीटमेंट जरूर देना चाहिए और इसके लिए दूध के हेयर मास्‍क आप घर पर ही बना सकती हैं।"

रेनू हमें दूध के कुछ बहुत ही अच्छे और असरदार हेयर मास्‍क को घरेलू चीजों से तैयार करने की विधि के बारे में भी बता रही हैं।

दूध और केले का हेयर मास्‍क

दूध में प्रोटीन होता है और केला बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर होता है। ऐसे में दोनों को मिक्स करके बालों में लगाने से आपको भरपूर फायदे मिलते हैं।

सामग्री

  • 1 कप मैश्ड केला
  • 1 कप फुल क्रीम दूध
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाबजल

विधि

  • सबसे पहले केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। अच्‍छा होगा कि आप इसके लिए गला हुआ केला लें।
  • इसमें मिश्रण में दूध डालें। केले में दूध पड़ने से एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा।
  • अब आपको इस मिश्रण में गुलाब जल डालना है। अब यह मिश्रण बालों में लगाने के लिए तैयार है।
  • इस मिश्रण को बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं और 30 से 40 मिनट तक इस होममेड मिल्क पैक को बालों में लगा हुआ छोड़ दें।
  • अब आप बालों को अच्छी तरह से वॉश करें। इस बात का ध्‍यान रखें कि बालों और स्कैल्प में थोड़ा भी मिश्रण लगा न रह जाए।
  • बालों को वॉश करने के बाद आप उन्हें नेचुरली सुखा लें। बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या ब्‍लो ड्रायर का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।

इसे जरूर पढ़ें- बालों को कलर करने के लिए आजमाएं ये होममेड हेयर डाई, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

 

milk mask for dry hair

दूध और केले का हेयर मास्क के फायदे

  • दूध और केला दोनों ही आपको घर में बहुत आसानी से मिल जाएंगे। इससे होममेड हेयर मास्क बनाना भी आसान है। इससे आपके बालों को क्या फायदे होंगे चलिए हम आपको बताते हैं-
  • दूध में प्रोटीन होता है और बाल भी कैरोटीन नामक प्रोटीन से बने होते हैं, बालों में दूध लगाने से उन्हें उचित पोषण मिलता है।
  • केला बालों को डीप कंडीशनर करता है, जिससे बालों का रूखापन दूर हो जाता है और बालों में चमक आ जाती है।
  • इस हेयर मास्‍क में गुलाबजल भी मौजूद है, जो बालों को डीप मॉइस्चराइज करता है।
  • आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार बालों में  लगाएंगी तो बालों में बहुत अच्छी चमक आ जाएगी।

दूध और शहद का हेयर मास्‍क

दूध और शहद दोनों ही बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर हैं। इन्‍हें मिक्‍स करके बहुत अच्छा हेयर मास्‍क तैयार किया जा सकता है, जिससे आपके बालों का न केवल रूखापन कम होगा बल्कि बालों को डीप नरिशमेंट भी मिलेगा।

सामग्री

  • 1 कप फुल क्रीम मिल्‍क
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

विधि

  • सबसे पहले एक कप फुल क्रीम दूध लें। दूध कच्चा होना चाहिए। कच्चे दूध से आपके बालों को प्रोटीन अधिक मात्रा में मिलेगा।
  • इसके बाद आप एक बाउल में दूध, शहद और एलोवेरा जेल लें और उसे अच्छी तरह से मिक्‍स करें।
  • अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं।
  • 1 घंटे तक बालों में इस मिश्रण को लगा रहने दें और फिर बालों को गुनगुने पानी से वॉश करें।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि जब आपने इस मिश्रण को बालों में लगाया हो, तब आप धूप में या किसी भी हीटिंग उपकरण से बालों को सुखाने का प्रयास न करें।
  • बालों में यह हेयर मास्‍क लगाने के बाद, इसके पूरी तरह से सूखने का वेट न करें बल्कि पहले ही बालों को धो लें।

इसे जरूर पढ़ें- झड़ते बालों से छुटकारा चाहती हैं? डाइट में करें ये बदलाव, कुछ ही हफ्तों में कम हो सकता है Hair Fall

winter hair care tips

दूध और शहद का हेयर मास्क के फायदे

  • शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, यह बालों में नमी बनाए रखता है और बालों को रूखेपन से बचाता है।
  • यदि आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो दूध और शहद का हेयर मास्‍क आपको इस समस्या से राहत दिलाएगा।
  • दूध और शहद दोनों ही बालों को डीप नरिशमेंट देते हैं और हेयर शाफ्ट को मजबूत बनाते हैं, जिससे बाल मजबूत बनते हैं और बालों के झड़ने की समस्या काम होती है।
  • शहद और दूध का मास्‍क स्कैल्प के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है, जिससे बालों की सेहत अच्छी बनी रहती है।
  • इस हेयर मास्‍क में एलोवेरा जेल भी मौजूद है, जो बालों की चमक को बरकरार रखता है।
  • इस तरह से ऊपर बताए गए दोनों ही मिल्‍क हेयर मास्‍क आपके बालों के रूखेपन को कम करते हैं और उन्‍हें चमकदार बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी हेयर मास्‍क को केवल एक बार लगाने से आपको फायदा नहीं मिलेगा बल्कि आपको इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करना होगा।

यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।