
सर्दियों के मौसम में बालों के रूखे और बेजान होने की शिकायत बहुत आम है। चिंता तब बढ़ जाती है, जब बालों के ड्राई होने की वजह से वह टूटने और झड़ने लगते हैं। बाजार में आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो बालों की ड्राईनेस को कम करने का दावा करते हैं। कई हेयर ऑयल भी आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं, मगर बालों के रूखेपन को कम करने और शाइनी बनाने के लिए यदि आप उन्हें डीप कंडीशनर करना चाहती हैं, तो आपको दूध से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इन मास्क के बारे में हमें दिल्ली, शाहदरा के कलर्स ब्यूटी सैलून की ओनर एवं ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी बता रही हैं।
वह कहती हैं, " बालों में जब प्रोटीन की कमी होती है, तब वह अधिक रूखे हो जाते हैं। वैसे तो बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए आपको हेल्दी एवं प्रोटीन युक्त भोजन करना चाहिए, मगर बालों को ऊपर से भी प्रोटीन ट्रीटमेंट जरूर देना चाहिए और इसके लिए दूध के हेयर मास्क आप घर पर ही बना सकती हैं।"
रेनू हमें दूध के कुछ बहुत ही अच्छे और असरदार हेयर मास्क को घरेलू चीजों से तैयार करने की विधि के बारे में भी बता रही हैं।
दूध में प्रोटीन होता है और केला बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर होता है। ऐसे में दोनों को मिक्स करके बालों में लगाने से आपको भरपूर फायदे मिलते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बालों को कलर करने के लिए आजमाएं ये होममेड हेयर डाई, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका
दूध और शहद दोनों ही बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर हैं। इन्हें मिक्स करके बहुत अच्छा हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है, जिससे आपके बालों का न केवल रूखापन कम होगा बल्कि बालों को डीप नरिशमेंट भी मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- झड़ते बालों से छुटकारा चाहती हैं? डाइट में करें ये बदलाव, कुछ ही हफ्तों में कम हो सकता है Hair Fall
नोट- ऊपर बताए गए किसी भी हेयर मास्क को केवल एक बार लगाने से आपको फायदा नहीं मिलेगा बल्कि आपको इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करना होगा।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।