herzindagi
Tips to make hair conditioner at home

Homemade Hair Conditioner: बाजार से खरीदकर नहीं बल्कि घर पर बनाएं हेयर कंडीशनर, एक्सपर्ट से जानें तरीका

बालों के लिए केमिकल प्रोडक्ट की जगह घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। इससे आपके बाल नेचुरली हेल्दी रहेंगे। साथ ही, आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो जाएगी।
Editorial
Updated:- 2024-09-09, 17:34 IST

बालों को लंबा या घना बनाने के लिए हम अक्सर बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें लगता है कि उसके इस्तेमाल से बाल अच्छे रहते हैं। लेकिन हम इसे बदलते मौसम के कारण इसका असर भी बालों पर कम हो जाता है। इसके लिए आप घर पर कंडीशनर को बनाएं। यह कंडीशनर आप घर पर रखी चीजों से तैयार कर सकती हैं। इस नुस्खे को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेफ स्नेहा ने शेयर किया है। आपको बता दें कि ये अक्सर ऐसी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। आप भी इनकी वीडियो को देखकर होममेड कंडीशनर बना सकती हैं।

होममेड कंडीशनर बनाने के लिए सामग्री (Homemade Conditioner For Hair)

Homemade Conditioner For Hair

  • भिंडी- 4 से 5
  • एलोवेरा जेल-1 चम्मच
  • फ्लैक सीड्स- 1 चम्मच
  • चावल- 1 चम्मच
  • पानी-2 कप

होममेड कंडीशनर बनाने का तरीका (How To Make Homemade Conditioner)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sneha Singhi Upadhaya (@snehasinghi1)

  • हेयर कंडीशनर को बनाने के लिए पहले आपको एलोवेरा जेल और भिंडी को कट करना है।
  • अब एक पैन लेना है और इसमें इन दोनों चीजों को डालना है।
  • इसके बाद इसमें फ्लैक सीड्स को डालें।
  • अब इसमें चावल और पानी को मिक्स करना है।
  • इसे अच्छे से बॉयल करके पकाएं।
  • इसके बाद एक कॉटन का कपड़ा लें और इन सभी चीजों को छान लें।
  • इसे ठंडा होने दें और एक ग्लास के जार में डाल लें।
  • अब इसे फ्रिज में 30 दिन के लिए स्टोर करके रखें।

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इस तरह रखें उनका ध्यान, अपनाएं ये टिप्स

इस तरह अप्लाई करें होममेड कंडीशनर

conditioner apply tips

  • इसे अपने बालों में अप्लाई करने से पहले शैंपू से स्केल को साफ करें।
  • इसके बाद अपने बालों में कंडीशनर को अप्लाई करें।
  • फिर पानी से बालों को साफ करें।
  • इसे लगाने से आपके बाल सिल्की और शाइनी नजर आएंगे।

इस कंडीशनर में किसी तरह के केमिकल नहीं हैं, तो यह आपके बालों को हेल्दी रखने में मदद करेगा। इससे आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो जाएगी। साथ ही, आपके बालों में शाइनी रहेगी। इसे लगाने के बाद आपको बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही आप इस नुस्खे को किसी और को भी शेयर कर पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: बालों की बढ़ सकती है ग्रोथ, अगर इन घरेलू उपाय का करेंगी फॉलो

नोट: बालों में किसी भी चीज को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।