herzindagi
dark elbows neck knees with kitchen ingredient

Celeb Beauty Tips: इस फ्री के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट से दूर करें गले, घुटने और कोहनी का कालापन

अगर आपकी त्‍वचा के कुछ हिस्‍सों में कालापन नजर आ रहा है तो उसे दूर करने के लिए इस आसान घरेलू उपाय को जरूर आजमाएं। 
Editorial
Updated:- 2021-04-20, 15:38 IST

मौसम गर्मियों का हो या फिर सर्दियों का त्‍वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो वह डल और डार्क हो जाती है। अमूमन महिलाएं अपने चेहरे की त्‍वचा की तो एक्‍सट्रा केयर करती हैं, मगर अंडरआर्म्‍स, कोहनी, घुटने और गले की त्‍वचा पर उनका कम ही ध्‍यान जाता है। ऐसे में इन सभी स्‍थानों पर कालापन आ जाता है।

वैसे तो त्‍वचा के काले पड़ने के कई कारण हो सकते हैं, मगर यदि उचित देखभाल की जाए तो इस कालेपन से छटकारा भी पाया जा सकता है। गर्मियों के मौसम में तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण त्‍वचा में टैनिंग और काले धब्‍बों की परेशानी बढ़ जाती है। आप इस समस्‍या को दूर करने के लिए बाजार में आने वाली महंगी क्रीमों का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं और घर पर फ्री के देसी ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट को बना कर भी इस समस्‍या से निजात पा सकती हैं।

एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर ऐसा ही एक आसान और असरदार देसी नुस्‍खा बताया है। आप भी इसे आजमा सकती हैं।

एलोवेरा जैल में मौजूद पोषक तत्‍व

  • इसमें एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं। इसे त्‍वचा पर लगाने से किसी भी प्रकार के स्किन इन्‍फेक्‍शन में राहत मिलती है।
  • म्‍युकोपॉलीसैकेराइड तत्‍व होने के कारण यह त्‍वचा पर नेचुरल मॉइश्‍चराइजर का काम करता है।
  • एलोवेरा में जिंक होता है, इससे ओपन पोर्स का साइज कम होता है।
  • विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होने के कारण एलोवेरा जैल त्‍वचा का रंग निखारता है।

हल्‍दी में मौजूद पोषक तत्‍व

  1. हल्‍दी एंटी इंफ्लेमेटरी होती है।
  2. इसमें एंटी बैकटीरियल गुण होते हैं।
  3. सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से त्‍वचा को बचाती है।
  4. यह एंटीसेप्टिक होती है।

इसे जरूर पढ़ें: Pigmentation Treatment: इस फेस पैक से गायब हो जाएंगे पिगमेंटेशन के दाग


dark elbows neck knees with kitchen ingredient  gharelu nuskhe

त्‍वचा के कालेपन को दूर करने का आसान नुस्‍खा

सामग्री

  • 1 एलोवेरा की पत्‍ती
  • 1 छोटा चम्‍मच हल्‍दी
  • 1 छोटा चम्‍मच चीनी

विधि

  • एलोवेरा के प्‍लांट से एक पत्‍ती को काट लें। फिर इस पत्‍ती के किनारों को चाकू की मदद से छील लें। इन्‍हें छीलना अति आवश्‍यक है क्‍योंकि अगर आप इन्‍हें बिना छीले त्‍वचा पर इस्‍तेमाल करेंगी तो त्‍वचा में खरोच और घाव हो सकता है।
  • अब आप एक तरफ से एलोवरा की पत्‍ती को छील लें। इससे एलोवेरा जैल बाहर निकल आएगा। पत्‍ती के दूसरे सिरे को न छीलें क्‍योंकि इससे आपको पत्‍ती को पकड़ने में आसानी होगी।
  • अब आप एलोवेरा जैल पर हल्‍दी और चीनी डालें। इसके बाद आप अपने अंडरआर्म्‍स, कोहनी, घुटने और गर्दन को इससे रगड़ सकती हैं।
  • रगड़ने के बाद आप 15 मिनट तक उस स्‍थान को ऐसा ही छोड़ दें और बाद में पानी से वॉश कर लें।
  • यदि आप इस घरेलू नुस्‍खे को नियमित रूप से अपनाती हैं तो आपको बहुत जल्‍द ही इसका असर देखने को मिल जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: Sheeba Akashdeep Skin Care Tips: त्‍वचा में ग्‍लो और निखार लाएगा घर पर बना ये एवोकाडो फेस मास्‍क

dark elbows neck knees with kitchen ingredient  nuskhe

त्‍वचा के लिए एलोवेरा जैल कैसे है फायदेमंद

  • एलोवेरा जैल को त्‍वचा पर लगाने से वह मुलायम बनती है। साथ ही यदि त्‍वचा पर किसी भी प्रकार की सूजन है तो वह एलोवेरा जैल लगाने पर कम हो जाती है क्‍योंकि यह एंटी इंफ्लेमेटरी होता है।
  • त्‍वचा को साफ-सुथरा रखने के लिए भी आप एलोवेरा का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसमें क्‍लीनिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं।
  • अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो एलोवेरा जैल को डायरेक्‍ट त्‍वचा पर लगाने से पहले उसमें पानी या गुलाब जल मिला लें।
  • एलोवेरा में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। यदि आपकी त्‍वचा पर इंफेक्‍शन है या फिर कोई घाव हो गया है तो इसे लगाने पर फायदा हो सकता है।

dark elbows neck knees with kitchen ingredient  home treatment

त्‍वचा के लिए हल्‍दी के फायदे

  • सन टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्‍याओं से बचने के लिए हल्‍दी का इस्‍तेमाल त्‍वचा पर जरूर करें। इसमें करक्‍यूमिन नाम का तत्‍व होता है जो त्‍वचा के रंग को साफ करता है।
  • नेचुरल ग्‍लो के लिए भी हल्‍दी का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसे एलोवेरा जैल के साथ मिक्‍स करके लगाने पर त्‍वचा हाइड्रेटेड भी होती है।
  • त्‍वचा से अनचाहे बाल हटाने में भी हल्‍दी का प्रयोग किया जा सकता है।

त्‍वचा पर चीनी का कैसे करें इस्‍तेमाल

चीनी में एक्‍सफोलिएटिंग गुण होते हैं। अगर आपकी त्‍वचा पर डेड स्किन की परत जमी है तो चीनी से उसे रिमूव किया जा सकता है। त्‍वचा पर चीनी का इस्‍तेमाल डायरेक्‍ट न करें। इसे पहले किसी दूसरे नेचुरल ब्‍यूटी इंग्रीडियंट में मिक्‍स कर लें और फिर यूज करें।

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

क्‍यों होता है अंडरआर्म्‍स, घुटने, कोहनी और गले में कालापन

  1. अगर आप बहुत कम पानी पीती हैं तो डिहाइड्रेशन की वजह से त्‍वचा काली पड़ने लगती है।
  2. केमिकल युक्‍त ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के इस्‍तेमाल से भी त्‍वचा में कालापन आ जाता है।
  3. बहुत अधिक धूप में वक्‍त बितना भी त्‍वचा के कालेपन का कारण हो सकता है।
  4. शरीर में विटामिन-सी और डी की कमी के कारण भी त्‍वचा काली पड़ने लग जाती है।

अन्‍य देसी टिप्‍स

1. एलोवेरा जैल के साथ नींबू का रस मिक्‍स करके लगाएं।

2. एलोवेरा जैल , बेसन और हल्‍दी का उबटन लगाएं।

3. एलोवेरा जैल और कॉफी पाउडर को मिक्‍स करके त्‍वचा को स्‍क्रब करें।

4. एलोवेरा जैल को दूध के साथ मिक्‍स कर के लगाएं।

5. खीरा और एलोवेरा जैल का मिश्रण लगाएं।

यह ब्‍यूटी टिप आपको अच्‍छी लगी हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।