मौसम गर्मियों का हो या फिर सर्दियों का त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो वह डल और डार्क हो जाती है। अमूमन महिलाएं अपने चेहरे की त्वचा की तो एक्सट्रा केयर करती हैं, मगर अंडरआर्म्स, कोहनी, घुटने और गले की त्वचा पर उनका कम ही ध्यान जाता है। ऐसे में इन सभी स्थानों पर कालापन आ जाता है।
वैसे तो त्वचा के काले पड़ने के कई कारण हो सकते हैं, मगर यदि उचित देखभाल की जाए तो इस कालेपन से छटकारा भी पाया जा सकता है। गर्मियों के मौसम में तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा में टैनिंग और काले धब्बों की परेशानी बढ़ जाती है। आप इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में आने वाली महंगी क्रीमों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं और घर पर फ्री के देसी ब्यूटी प्रोडक्ट को बना कर भी इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा ही एक आसान और असरदार देसी नुस्खा बताया है। आप भी इसे आजमा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Pigmentation Treatment: इस फेस पैक से गायब हो जाएंगे पिगमेंटेशन के दाग
सामग्री
विधि
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Sheeba Akashdeep Skin Care Tips: त्वचा में ग्लो और निखार लाएगा घर पर बना ये एवोकाडो फेस मास्क
चीनी में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं। अगर आपकी त्वचा पर डेड स्किन की परत जमी है तो चीनी से उसे रिमूव किया जा सकता है। त्वचा पर चीनी का इस्तेमाल डायरेक्ट न करें। इसे पहले किसी दूसरे नेचुरल ब्यूटी इंग्रीडियंट में मिक्स कर लें और फिर यूज करें।
View this post on Instagram
1. एलोवेरा जैल के साथ नींबू का रस मिक्स करके लगाएं।
2. एलोवेरा जैल , बेसन और हल्दी का उबटन लगाएं।
3. एलोवेरा जैल और कॉफी पाउडर को मिक्स करके त्वचा को स्क्रब करें।
4. एलोवेरा जैल को दूध के साथ मिक्स कर के लगाएं।
5. खीरा और एलोवेरा जैल का मिश्रण लगाएं।
यह ब्यूटी टिप आपको अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।