Benefits Of Using Rice Water On Hair: बदलते लाइफस्टाइल में आजकल हम बाहरी चीजों को हेयर केयर रूटीन में शामिल करना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में कोरियन हेयर केयर रूटीन को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके लिए आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर अपनी मेहनत की कमाई को खर्चने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि इसके लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे करें चावल के पानी से बालों की सही तरीके से देखभाल और जानेंगे इससे मिलने वाले बालों को फायदे क्या हैं-
बालों की देखभाल करने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?
- चावल का पानी
- एलोवेरा जेल
चावल के पानी को बालों में लगाने के फायदे क्या हैं?
- चावल के पानी में इनोसिटोल पाया जाता है, जो एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट है।
- यह डैमेज बालों को रिपेयर करता है और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
- इसका पीएच स्तर बालों के पीएच स्तर के करीब होता है, जिसके कारण यह बालों को झड़ने और टूटने से बचाने में मदद करता है।
एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से क्या होता है?
- एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
- एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है। (बालों को शाइनी बनाने का उपाय)
- एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो बालों को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।
बालों की देखभाल करने का घरेलू उपाय
- सबसे पहले लगभग 2 रात पहले 1 कटोरी चावल को पानी में भिगोकर रख दें।
- इसके बाद आप 1 रात पहले एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को तोड़कर जेल को निकालकर मिला दें।
- अगली सुबह चावल के पानी और एलोवेरा जेल के पानी को अलग-अलग छान लें।
- एक स्प्रे बोतल में आधे से ज्यादा चावल का पानी और थोड़ा सा मेथी दाना का पानी डालें।
- इन दोनों को अच्छी तरह से आपस में मिला लें।
- इन्हें मिलाने के बाद आप इसका इस्तेमाल स्प्रे के जरिये कर सकते हैं।
- इसे आप बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगा सकती हैं।
- लगभग 2 घंटे बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर के जरिये साफ कर लें।
- इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार तक कर सकती हैं।
- लगातार इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही दिनों में बालों में असर नजर आने लगेगा।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको कोरियन हेयर केयर रूटीन पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: freepik, shutterstock
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों