घर पर भी बेहद आसानी से बनाया जा सकता है फेस प्राइमर, जानिए तरीका

घर पर फेस प्राइमर बनाने के लिए आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

know how to make face primer at home
know how to make face primer at home

जब मेकअप की बात होती है तो शुरूआत हमेशा प्राइमर से ही होती है। यह ना केवल आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है, बल्कि मेकअप को भी एक स्मूद लुक देता है। भले ही आप मेकअप लाइट करें या फिर हैवी, फेस प्राइमर की मदद से आपको एक परफेक्ट लुक पाने में मदद मिलती है। आमतौर पर, मार्केट में कई ब्रांड्स के फेस प्राइमर मिलते हैं, जो काफी महंगे होते हैं। ऐसे में इन्हें खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा नहीं है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप इसे स्किप ही कर दें।

हालांकि, अगर आप बेहद किफायती तरीके से इसे यूज करना चाहती हैं तो ऐसे में घर पर भी फेस प्राइमर बनाया जा सकता है। इन्हें आप बेहद ही कम सामग्री की मदद से बना सकती हैं और इसे बनाना भी आसान है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही फेस प्राइमर बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

फाउंडेशन से बनाएं फेस प्राइमर

primer face

अगर आप एक आसान तरीके से फेस प्राइमर को बनाना चाहती हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 2-3 चम्मच फेस फाउंडेशन (आपकी त्वचा की टोन के सबसे करीब)
  • 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच फेस मॉइश्चराइजर
  • एक चम्मच सनस्क्रीन एसपीएफ़ 15
  • खाली कंटेनर

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक ऐसा फेस फाउंडेशन चुनें जो आपकी स्किन टोन के सबसे करीब हो।
  • फाउंडेशन के करीबन 2-3 चम्मच एक छोटी कटोरी में डालें।
  • अब उसी कटोरी में एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।
  • ध्यान दें कि आप फाउंडेशन और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में ही लें।
  • अब आप इसी मिश्रण में अपनी पसंद का फेस मॉइश्चराइजर मिलाएं। ध्यान दें कि इसकी मात्रा फाउंडेशन और एलोवेरा जेल से हाफ हो।
  • अब इसमें सनस्क्रीन एसपीएफ़ 15 को भी शामिल करें।
  • अब आप इस सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें ताकि आपको एक क्रीम जैसा बैटर मिले।
  • इसे एक छोटे कंटेनर में डालें और हर बार मेकअप की शुरूआत में इस्तेमाल करें।

ग्लिसरीन से बनाएं फेस प्राइमर

ग्लिसरीन और पानी की मदद से भी एक फेस प्राइमर तैयार किया जा सकता है। आप इसे बेहद ही क्विक तरीके से बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच ग्लिसरीन
  • 3 चम्मच पानी
  • आधा चम्मच मॉइश्चराइजर

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में ग्लिसरीन और पानी को डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • अब, इसमें आधा चम्मच मॉइश्चराइजर मिलाएं।
  • अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें।
  • आपका फेस प्राइमर बनकर तैयार है।
  • आप इस मिश्रण को अपने चेहरे पर स्प्रे करें और मेकअप लगाने से पहले इसे सूखने दें।

इसे जरूर पढ़ें-कॉम्बिनेशन स्किन की महिलाएं लगा सकती हैं ये 4 फेस पैक्स

एलोवेरा जेल से बनाएं फेस प्राइमर

homemade primer

यह एक हाइड्रेटिंग प्राइमर है, जो आपकी स्किन को एक स्मूद बेस देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट भी करता है। इसलिए ठंड के दिनों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच ग्लिसरीन
  • एक चम्मच फेस मॉइश्चराइजर

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और फेस मॉइश्चराइजर डालें।
  • अब इसे स्पून की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब एयर टाइट कन्टेनर या पंप वाली बोतल में भरकर रख लें।
  • मेकअप से पहले इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें।

इसे जरूर पढ़ें-बॉडी बटर से भी बना सकते हैं हेयर मास्क, जानें ऐसा करने के फायदे

विच हेज़ल टोनर से बनाएं फेस प्राइमर

यह प्राइमर वॉटर स्प्रे उन मेकअप लवर्स के लिए एकदम सही है, जो लाइट प्राइमर विकल्प चाहते हैं।

आपको चाहिए-

  • 3 बड़े चम्मच ग्लिसरीन
  • 5 बड़े चम्मच विच हेज़ल टोनर (या हाइड्रेटिंग टोनर वॉटर)
  • 7 बड़े चम्मच डिस्टिल्ड वाटर

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में ग्लिसरीन, विच हेज़ल (या हाइड्रेटिंग टोनर) और डिस्टिल्ड वॉटर डालें।
  • अब आप इसे तब तक मिलाएं जब तक प्राइमर पानी की तरह साफ न दिखने लगे।
  • अब इसे एक स्प्रे बोतल में स्टोर करें और ठंडी व सूखी जगह पर रखें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP