Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बॉडी बटर से भी बना सकते हैं हेयर मास्क, जानें ऐसा करने के फायदे

    अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई और फ्रिजी हैं तो आप उसे ठीक करने के लिए बॉडी बटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजिस्ट से जानें कैसे। 
    author-profile
    Updated at - 2022-02-09,10:18 IST
    Next
    Article
    how to use body butter for hair care

    कई लोगों का ये कहना होता है कि उनकी स्किन तो बहुत ज्यादा चमकती है, लेकिन बाल बहुत खराब दिखने लगते हैं। एक तरह से देखा जाए तो फ्रिजी और ड्राई बालों की समस्या वाले लोग अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स ट्राई करने के बाद भी निराश ही रहते हैं। कई बार तो हमारा लुक सिर्फ बालों की वजह से ही खराब होने लगता है। हमारे बाल मौसम के बदलाव को भी झेलते हैं, रोजाना इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स को भी झेलते हैं, इतने पॉल्यूशन को झेलते हैं, स्टाइलिंग की वजह से होने वाले डैमेज को झेलते हैं और फिर भी हम ये कोशिश करते हैं कि वो ठीक दिखें। 

    बालों का डैमेज रिवर्स करना काफी मुश्किल हो जाता है और कई बार ये डैमेज इतना बढ़ जाता है कि बाल कटवाने पड़ते हैं। बालों की बात करें तो हम कई तरह की नेचुरल चीज़ें इनमें लगाते हैं और अंडा, दही जैसे इंग्रीडिएंट्स तो बालों की केयर करने के लिए बेस्ट माने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों में बॉडी बटर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है?

    अगर आप बॉडी बटर का नाम सुनते हैं तो आपके दिमाग में क्या आता है? आप शायद यही सोचते हों कि ये कैसे आपकी ड्राई और क्रैक्ड स्किन के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। हाइड्रेशन की जरूरत को पूरा करने के लिए बॉडी बटर एक अच्छा ऑप्शन है और इसे स्किन के लिए यकीनन बेस्ट माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल बालों में कितनी अच्छी तरह से हो सकता है?

    इसे जरूर पढ़ें- डैंड्रफ, बालों का झड़ना और खुजली जैसी स्कैल्प की समस्याओं को खत्म करेंगे ये DIY टिप्स

    हेयर प्रोडक्ट्स और हेयर केयर को लेकर हमने INATUR की फाउंडर, अरोमा थेरेपिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट मिस पूजा नागदेव से बात की। पूजा जी का कहना है कि किसी एक चीज़ के कई फायदे हो सकते हैं और अगर आप बॉडी बटर की बात करें तो ये पूरे शरीर के लिए ही फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल बालों में भी भरपूर किया जा सकता है और ये सिर्फ स्किन को रेडिएंट बनाने के लिए बल्कि बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए भी जरूरी है। 

    body butter use for hair care

    जब आप बॉडी बटर के इस्तेमाल के अलग-अलग तरीकों के बारे में जान लेंगे तो आपके पैसों का भरपूर इस्तेमाल होगा। तो चलिए आज आपको बॉडी बटर के अलग-अलग तरह के इस्तेमाल के बारे में बताते हैं और बालों पर इसे कैसे यूज किया जाए उसके बारे में चर्चा करते हैं। 

    बॉडी बटर बालों को कर सकता है मॉइस्चराइज

    बॉडी बटर स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए इस्तेमाल होता है ये तो हम जानते हैं, लेकिन बालों को भी ये उतनी ही अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर सकता है। ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए तो ये काफी अच्छा माना जा सकता है। अगर आप बालों के लिए बॉडी बटर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो पहले ये ध्यान दीजिए कि आप किस तरह के इंग्रीडिएंट वाला बॉडी बटर चुन रहे हैं। 

    1. आर्गन ऑयल स्किन और स्कैल्प दोनों के लिए अच्छा मॉइस्चराइजर माना जा सकता है। 
    2. ये आपके बालों को ज्यादा पोषण देने के लिए बना हुआ है। 
    3. अगर आपके बालों में मॉइस्चर की कमी लग रही है तो आप आर्गन ऑयल वाले बॉडी बटर का इस्तेमाल करें। 

    क्या करें? 

    • बस अपने बालों में पार्टीशन कर छोटे-छोटे हिस्सों में आर्गन ऑयल वाला बॉडी बटर लगाएं। 
    • आपको एकदम स्कैल्प से बालों की टिप्स तक जाना है। 
    • मोशन एक ही रखें और उस जगह के बालों को स्मूथ हो जाने तक मसाज करें। 
    • थोड़ी देर इसे ऐसे ही बालों पर लगे रहने दें। 
    • इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से पहले साफ करें और फिर किसी माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। 
    • अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है या स्कैल्प की कोई प्रॉब्लम है तो रूट्स से थोड़ा नीचे से ये ट्रीटमेंट शुरू करें।  

    नोट: ध्यान रहे कि थोड़ा-थोड़ा बॉडी बटर ही इस्तेमाल करना है। अगर आप बहुत ज्यादा करेंगे तो बाल ग्रीसी लगने लगेंगे और शैम्पू से उन्हें साफ करना मुश्किल होगा।  

    body butter and its uses

    डैमेज बालों के लिए बॉडी बटर का इस्तेमाल 

    आप अपने डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए भी बॉडी बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बॉडी बटर एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है आपके बालों की नेचुरल शाइन को रिस्टोर करने का। अगर आपके बाल ब्लो ड्राइंग, स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग या किसी अलग तरह की स्टाइलिंग तकनीक की वजह से डैमेज हो रहे हैं तो उस मामले में बॉडी बटर ठीक तरह से काम करेगा।  

    1. आपको ऑलिव ऑयल युक्त बॉडी बटर इस्तेमाल करना होगा। 
    2. इसे हफ्ते में दो ये तीन बार इस्तेमाल किया जा सकता है। 
    3. इसे भी उसी तरीके से इस्तेमाल करना है जैसे ऊपर बताया गया है, लेकिन ध्यान रहे कि काफी कम मात्रा में इसे इस्तेमाल करें और एकदम रूट्स तक न लगाएं। 

    इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ एक छोटे से काम से दूर हो सकती है फ्रिजी बालों की समस्या, रात में सोते समय आजमाएं ये ट्रिक 

    हेयर लॉस के लिए बॉडी बटर का इस्तेमाल 

    हालांकि, हेयर लॉस जेनेटिक हो सकता है या फिर किसी अन्य कारण से हो सकता है, लेकिन अगर आपके स्कैल्प में खुजली, ड्राइनेस और रेडनेस है तो उसकी वजह से हेयर लॉस हो रहा है तो कुछ हद तक बॉडी बटर इसमें आपको राहत दे सकता है।  

    1. आपको ऐसे में मैंगो बॉडी बटर का इस्तेमाल करना  है जिसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। 
    2. जब ये स्कैल्प में रब किया जाता है तो ये आपकी जड़ों को मॉइस्चर देकर ड्राइनेस की समस्या कम करता है। 
    3. ऐसे मामले में ये हेयर लॉस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।  
    body butter use on hair

    कर्ली बालों को मैनेज करने के लिए बॉडी बटर 

    अगर आपके बाल कर्ली हैं तो उन्हें मैनेज करने के लिए भी बॉडी बटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपने कर्ली गर्ल रूटीन फॉलो किया है या फिर आप चाहते हैं कि आपके बाल फ्रिजी न लगें तो उसके लिए बॉडी बटर का इस्तेमाल करना अच्छा होगा। ये किसी क्रीमी कंडीशनर की तरह ही काम करता है। कर्ली बाल ब्रश करने पर फ्रिजी हो जाते हैं और ये समझ नहीं आता है कि इनको मैनेज कैसे किया जाए।  

    1. आप ऐसे में एवोकाडो युक्त बॉडी बटर का इस्तेमाल करें। 
    2. ये कर्ली बालों की केयर करने के लिए काफी मददगार हो सकता है। 
    3. ये आपके बालों में शाइन भी लाएगा और कर्ल्स को बनने में मदद करेगा। 
    4. इसे लगाने के साथ-साथ आप थोड़ा सा तेल भी मिक्स करके लगा सकते हैं जो बालों को ज्यादा मॉइस्चर देगा। 
    5. ऐसे में आपके बालों में और भी ज्यादा सॉफ्ट कर्ल्स बनेंगे।  

    तो ये देखा आपने कि स्किन पर इस्तेमाल की जाने वाली एक चीज़ को कैसे आप बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बॉडी बटर का काम कुछ ऐसा ही है जो आपको फायदा देगा।  

    Recommended Video

    कुछ बातों का रखें ध्यान- 

    बहुत ज्यादा बॉडी बटर इस्तेमाल न करें ये बालों को ग्रीसी बना देगा। 

    ये अच्छे से ग्लाइड करे इसके लिए थोड़ा पानी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

    अगर आपको पहले से ही कोई हेयर प्रॉब्लम है जिसके कारण कोई ट्रीटमेंट ले रही हैं या फिर किसी अन्य तरह की एलर्जी है तो डॉक्टर से बात करके ही इसे इस्तेमाल करें।  

    अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi