स्किन की केयर करने और उसे पैम्पर करने का सबसे पहला स्टेप होता है सही प्रोडक्ट्स का चयन करना। दरअसल, हर महिला की स्किन अलग होती है और इसलिए किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स या होम रेमिडीज को स्किन पर अप्लाई करने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखना होता है। आमतौर पर, ड्राई या ऑयली स्किन की महिलाओं को अपनी स्किन की केयर करने में समस्या नहीं होती है। ऐसी महिलाओं के लिए इंग्रीडिएंट्स का चयन करना आसान होता है। लेकिन कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाएं अक्सर ही अपनी स्किन को लेकर काफी परेशान रहती हैं।
दरअसल, ऐसी महिलाओं की स्किन का कुछ एरिया ऑयली होता है तो कुछ ड्राई। ऐसे में उन्हें कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है, जो ऑयली व ड्राई दोनों ही तरह की स्किन पर बेहतरीन तरीके से काम करे। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही होममेड फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो कॉम्बिनेशन स्किन के लिए एकदम सही है। इस तरह आप इन फेस पैक्स की मदद से अपनी स्किन का ख्याल बेहतरीन तरीके से रख पाएंगी-
दही आपकी स्किन को नरिश्ड करने में मदद करती है। दही के इस्तेमाल का एक लाभ यह है कि यह ऑयली और रूखी दोनों ही स्किन के लिए अच्छी मानी जाती है। इसलिए आप इसे बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप अपनी स्किन को पैम्पर करने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करना चाहती हैं तो ऐसे में ओट्स व दही का फेस पैक इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक स्क्रब (घर पर बनये बनाएं बॉडी स्क्रब ) के रूप में भी काम करता है।
इसे जरूर पढ़ें-पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ के हल्दी के ये 2 नुस्खे अपनाएं, त्वचा दिखेगी बेदाग
संतरे के छिलके के पाउडर और दही का इस्तेमाल कॉम्बिनेशन स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह एक फेयरनेस पैक के रूप में काम करता है, जो दाग-धब्बों, डेड स्किन सेल्स, एक्ने और ब्लैकहेड्स को दूर करने में बहुत कारगर हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-वैलेंटाइन डे के मौके पर शहनाज हुसैन से लीजिए ब्यूटी टिप्स
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए पपीते का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा विचार हो सकता है । यह फेस पैक आपकी स्किन के दाग-धब्बों को दूर करके उसे क्लीयर व ग्लोइंग बनाता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।