herzindagi
skin care tips in hindi

कॉम्बिनेशन स्किन की महिलाएं लगा सकती हैं ये 4 फेस पैक्स

अगर आपकी स्किन कॉम्बिनेशन वाली है तो उसकी केयर करने के लिए आप इन होममेड फेस पैक्स को यूज कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-07, 15:29 IST

स्किन की केयर करने और उसे पैम्पर करने का सबसे पहला स्टेप होता है सही प्रोडक्ट्स का चयन करना। दरअसल, हर महिला की स्किन अलग होती है और इसलिए किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स या होम रेमिडीज को स्किन पर अप्लाई करने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखना होता है। आमतौर पर, ड्राई या ऑयली स्किन की महिलाओं को अपनी स्किन की केयर करने में समस्या नहीं होती है। ऐसी महिलाओं के लिए इंग्रीडिएंट्स का चयन करना आसान होता है। लेकिन कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाएं अक्सर ही अपनी स्किन को लेकर काफी परेशान रहती हैं।

दरअसल, ऐसी महिलाओं की स्किन का कुछ एरिया ऑयली होता है तो कुछ ड्राई। ऐसे में उन्हें कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है, जो ऑयली व ड्राई दोनों ही तरह की स्किन पर बेहतरीन तरीके से काम करे। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही होममेड फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो कॉम्बिनेशन स्किन के लिए एकदम सही है। इस तरह आप इन फेस पैक्स की मदद से अपनी स्किन का ख्याल बेहतरीन तरीके से रख पाएंगी-

गुलाब जल और दही का फेस पैक

skincare tips

दही आपकी स्किन को नरिश्ड करने में मदद करती है। दही के इस्तेमाल का एक लाभ यह है कि यह ऑयली और रूखी दोनों ही स्किन के लिए अच्छी मानी जाती है। इसलिए आप इसे बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 टेबल स्पून दही
  • गुलाब जल
  • आधा चम्मच शहद

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में दही, गुलाब जल और शहद लें।
  • अब इसे अच्छी तरह मिला लें और लगभग 10 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें।
  • करीबन 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
  • इसके बाद, फेस पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

यह विडियो भी देखें

ओट्स और दही का फेस पैक

अगर आप अपनी स्किन को पैम्पर करने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करना चाहती हैं तो ऐसे में ओट्स व दही का फेस पैक इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक स्क्रब (घर पर बनये बनाएं बॉडी स्क्रब ) के रूप में भी काम करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच पिसे हुए ओट्स
  • आवश्यकतानुसार दही

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में पिसे हुए ओट्स व दही डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे अपने फेस पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।
  • ध्यान दें कि आप अपने टी-ज़ोन पर अधिक फोकस करें, क्योंकि यह एरिया अमूमन ऑयली होता है।
  • हल्के हाथों से मसाज करें और फिर सादे पानी से धो लें।
  • अंत में फेस पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

इसे जरूर पढ़ें-पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ के हल्‍दी के ये 2 नुस्‍खे अपनाएं, त्‍वचा दिखेगी बेदाग

संतरे के छिलके का फेस पैकः

skin care face packs

संतरे के छिलके के पाउडर और दही का इस्तेमाल कॉम्बिनेशन स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह एक फेयरनेस पैक के रूप में काम करता है, जो दाग-धब्बों, डेड स्किन सेल्स, एक्ने और ब्लैकहेड्स को दूर करने में बहुत कारगर हो सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • दो बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
  • एक चम्मच दही

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में संतरे के छिलके के पाउडर और दही को डालकर अच्छी तरह मिक् करें।
  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
  • इसे करीब 15 से 20 मिनट तक सूखने दें।
  • अंत में, पानी की मदद से अपना चेहरा धो लें।

इसे जरूर पढ़ें-वैलेंटाइन डे के मौके पर शहनाज हुसैन से लीजिए ब्यूटी टिप्स

पपीते का फेस पैक

papaya face pack

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए पपीते का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा विचार हो सकता है । यह फेस पैक आपकी स्किन के दाग-धब्बों को दूर करके उसे क्लीयर व ग्लोइंग बनाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • तीन बड़े चम्मच पपीते का पल्प
  • एक चम्मच ठंडा दूध
  • बादाम के तेल की दो-तीन बूंदे

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में सारी सामग्री डालकर उसे अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इस स्मूद पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
  • इसे अपने चेहरे पर लगभग 30 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें।
  • अंत में, गुनगुने पानी की मदद से चेहरे को वॉश कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।