घर पर इस तरह बनाएं कैमोमाइल लोशन

स्किन की केयर करने के लिए हम सभी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अब आप कैमोमाइल की मदद से घर पर ही एक बेहतरीन लोशन बना सकती हैं। 

chamomile lotion pics

कैमोमेइल से सिर्फ चाय बनाकर ही उसका सेवन नहीं किया जाता है, बल्कि यह स्किन की केयर करने में भी उतना ही मददगार है। इसमें शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिसके कारण यह कई स्किन इश्यूज जैसे ब्रेकआउट्स आदि के लिए काफी फायदेमंद है। यूं तो कैमोमाइल टी या कैमोमाइल ऑयल का इस्तेमाल स्किन केयर रूटीन में किया जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो कैमोमाइल की मदद से घर पर ही एक बेहतरीन लोशन बना सकती हैं। यह लोशन आपके स्किन की नमी को बनाए रखने के साथ-साथ उसे अन्य भी कई फायदे पहुंचाएगा।

अगर आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से क्लीन एंड क्लीयर बनाना चाहती हैं तो इसमें कैमोमाइल आपकी मदद कर सकता है। यह आपकी स्किन के कॉम्पलेक्शन को बेहतर बनाने के साथ-साथ उसे अधिक यंगर बनाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कैमोमाइल की मदद से लोशन बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

know how to make chamomile lotion at home

कैमोमाइल और लैवेंडर से बनाएं लोशन

कैमोमाइल और लैवेंडर दोनों ही आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट प्रदान करते हैं। यह आपकी स्किन की टैन को भी कम कर सकता है।

सामग्री-

  • एक चौथाई कप बीवैक्स
  • 5-6 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 7-8 बूंदे कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल
  • एक चौथाई कप शिया बटर
  • तीन चौथाई कप नारियल का तेल
  • 2 चम्मच जोजोबा ऑयल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक सॉस पैन में नारियल का तेल, बीसवैक्स और शिया बटर को गर्म करें।
  • अब आप पैन को आंच से उतार लें और इसे थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अब आप इस मिश्रण में बची हुई अन्य सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • आप इस सामग्री को कांच के जार में स्थानांतरित करें। आप इस लोशन को रोजाना बॉडी लोशन के रूप में इस्तेमाल करें।

कैमोमाइल और शहद से बनाएं लोशन

शहद आपकी स्किन के टेक्सचर और अपीयरेंस को बेहतर बनाता है। जब इसे कैमोमाइल के साथ मिलाया जाता है, तो यह लोशन आपकी स्किन पर अपना पॉजिटिव इफेक्ट छोड़ता है।

सामग्री-

  • 50 ग्राम शिया बटर
  • 8-10 बूंदे कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल
  • 25 ग्राम कोको बॉडी बटर
  • 35 ग्राम स्वीट आलमंड ऑयल
  • 10 ग्राम शहद

इस्तेमाल का तरीका-

  • लोशन बनाने के लिए आप डबल बॉयलर में कोको बटर और शिया बटर को पिघलाएं।
  • अब इसे आंच से उतार लें और उन्हें ठंडा होने दें।
  • अब आप इसमें आलमंड ऑयल और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसमें कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल डालें और सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • तैयार कैमोमाइल लोशन को एक कांच की बोतल में स्टोर करें। नियमित रूप से इसे इस्तेमाल करें।
skin care tips new

वेनिला और कैमोमाइल से बनाएं लोशन

बॉडी लोशन में वेनिला काफी अच्छी खुशबू देता है। साथ ही साथ यह आपकी स्किन को पोषण भी देता है। आप इसे कैमोमाइल के साथ मिक्स करके एक बेहतरीन लोशन तैयार कर सकती हैं।

सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट
  • 7-8 बूंद कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल
  • एक चौथाई कप नारियल का तेल
  • एक चौथाई कप बादाम का तेल
  • एक कैप्सूल विटामिन ई ऑयल
  • एक चौथाई कप बीवैक्स
  • 2 चम्मच शिया बटर

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले आप बीवैक्स और नारियल के तेल को पिघलाएं।
  • अब आप पिघले हुए तेल में शिया बटर मिलाएं और अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब आप मिश्रण को आंच से उतार लें और अन्य सामग्री डालें।
  • अब मिश्रण को ठंडा होने दें और एक कंटेनर में डालें।
  • अब आप इसे फ्रिज में रख दें और नियमित रूप से इसे इस्तेमाल करें।

तो अब आप भी कैमोमाइल की मदद से लोशन बनाएं और अपनी स्किन की बेहतर तरीके से केयर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP