Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    चेहरे के T-zone से ऑयल को कम कर सकती हैं घर में मौजूद ये चीजें

    किसी भी स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने से पहले आपको अपनी स्किन के टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आप आसानी से अपने लिए परफेक्ट प्रोडक्ट्स को चुन पाए।
    author-profile
    Updated at - 2023-03-17,18:14 IST
    Next
    Article
    face pack to reduce excess oil from t zone of face in hindi

    खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। महंगे स्किन केयर से लेकर घर में मौजूद नेचुरल चीजों तक लगभग सभी चीजें ट्राई करते हैं। वहीं गर्मियों का मौसम आ गया है और कई लोगों की त्वचा ऑयली होने लगती है। कई ऐसे भी लोग हैं, जिनका पूरा चेहरा नहीं बल्कि केवल चेहरे का टी-जोन एरिया हद से ज्यादा ऑयली हो जाता है। 

    अगर आप भी चेहरे के टी-जोन में जमे ऑयल के कारण परेशान हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा फेस पैक जिसे आप केवल चेहरे के टी-जोन एरिया लगाएंगी तो वहां मौजूद ऑयल कम हो सकता है। साथ ही बताएंगे फेस पैक में मौजूद चीजों के फायदे ताकि आपके चेहरे की त्वचा रहे ग्लोविंग और चमकदार।

    आवश्यक सामग्री 

     multani mitti

    • मुल्तानी मिट्टी
    • दही
    • गुलाब जल 

     इसे भी पढ़ें :  ड्राई स्किन पर भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल

    गुलाब जल के फायदे 

    • गुलाब जल एक नेचुरल टोनर का काम करता है।
    • यह त्वचा के कालेपन को दूर करने में मदद करता है।

    मुल्तानी मिट्टी के फायदे

    • स्किन ब्राइटनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार होती है।
    • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
    • त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होता है। (डबल चिन को छिपाने के टिप्स)
    curd on face

    दही के फायदे 

    • त्वचा पर निखार लाने के लिए भी दही बेहद फायदेमंद होता है।
    • दही स्किन में दिखने वाले एजिंग साइंस को कम करने में मदद करती है।
    • इसका का इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आती है। 

    कैसे करें इस्तेमाल?

    face pack for t zone

    • घर पर टी-जोन के लिए फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में आप करीब 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें।
    • इसके बाद इसमें आप करीब 1 चम्मच दही की मिलाएं।
    • अब आप इसमें 3 से 4 चम्मच गुलाब जल की मिलाएं।\
    • इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
    • अब इस पेस्ट को चेहरे के टी-जोन यानी फॉरहेड, चिन, नोज, क्यूपिड बो पर लगाएं।
    • इसे लगाने के लिए आप ब्रश की सहायता भी ले सकती हैं।
    • करीब 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें। (पिंपल्स के निशान छिपाने की टिप्स )
    • इसके बाद आप इसे पानी और कॉटन की मदद से साफ कर लें।
    • साफ करने के बाद चेहरे को ड्राईनेस से बचाने के लिए आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
    • इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 3 बार तक कर सकती हैं।

     

    अगर आपको चेहरे के टी-जोन से ऑयल निकालने के लिए घर में मौजूद चीजों के इस्तेमाल से फेस पैक बनाने का तरीका और उसके फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi