herzindagi
Homemade Hair Detangling Spray

हमेशा उलझे-उलझे रहते हैं बाल तो घर पर ही बनाएं यह डिटैंगलिंग स्प्रे

अगर आप अपने उलझे बालों के कारण परेशान रहती हैं और उसे नेचुरली डिटैंगल करना चाहती हैं तो घर पर ही यह डिटैंगलिंग स्प्रे बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-08-11, 12:02 IST

लंबे और घने बाल हर महिला को अच्छे लगते हैं, लेकिन इनकी केयर करना इतना भी आसान नहीं होता। लंबे बालों को सुलझाने के लिए ही आपको घंटों मेहनत करनी पड़ती है। वैसे बाल चाहे लंबे हों या छोटे, अगर वह उलझे-उलझे होते हैं तो उन्हें सुलझाना यकीनन काफी इरिटेटिंग लगता है। ऐसे में मन करता है कि काश हमारे पास ऐसा कोई प्रॉडक्ट हो, जो आपके उलझे बालों को स्मूद बना दें। जिससे उन्हें डिटैंगल करना काफी आसान हो जाए।

यूं तो मार्केट में आपको कई तरह के हेयर केयर प्रॉडक्ट मिल जाएंगे, लेकिन उनमें कई तरह के केमिकल्स व प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके कारण यह आपके बालों पर कितना असर डालते हैं, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। तो क्यों ना आप अपने बालों को आसानी से सुलझाने के लिए घर पर ही कुछ आसानी से अवेलेबल इंग्रीडिएंट्स की मदद से एक हेयर डिटैंगलिंग स्प्रे बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आसान होममेड हेयर डिटैंगलिंग स्प्रे बनाने की आसान विधि के बारे में बता रहे हैं-

जोजोबा ऑयल डिटैंगलिंग स्प्रे

jojoba oil

जोजोबा ऑयल की मदद से आप एक बेहतरीन डिटैंगलिंग स्प्रे बना सकती हैं। इसे बनाना बेहद आसान है।

आपको चाहिए-

  • 1 कप सेब का सिरका
  • 1 कप पानी
  • 1 चम्मच जोजोबा तेल
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें
  • स्प्रे बोतल

ऐसे बनाएं डिटैंगलिंग स्प्रे

  • डिटैंगलिंग स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले एप्पल साइडर विनेगर में एसेंशियल ऑयल मिलाएं और इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • अब इस मिश्रण में जोजोबा ऑयल डालें और फिर इसे जोर से हिलाएं।
  • अब इसमें थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • आप पानी डालकर कंसिस्टेंसी को एडजस्ट कर सकती हैं।
  • अब इसे एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • अब आप जब भी अपने बालों को वॉश करें तो इस डिटैंगलिंग स्प्रे को गीले बालों पर लीव-इन के रूप में स्प्रे करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-सेंसिटिव स्किन को और भी खराब करती हैं ये 5 गलतियां

हेयर कंडीशनर डिटैंगलिंग स्प्रे

अगर आप चाहें तो हेयर कंडीशनर की मदद से भी एक डिटैंगलिंग स्प्रे तैयारकर सकती हैं। इस डिटैंगलिंग हेयर स्प्रे को बनाना बेहद ही आसान है।

आपको चाहिए-

  • दो-तीन बड़े चम्मच हेयर कंडीशनर
  • 1 कप गर्म पानी
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें
  • एक स्प्रे बोतल

ऐसे बनाएं डिटैंगलिंग स्प्रे

  • डिटैंगलिंग स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले आप स्प्रे बोतल लें और इसके बाद इसमें हेयर कंडीशनर डालें।
  • अब आप इसमें गर्म पानी डालें और अच्छी तरह हिलाएं।
  • आप इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे भी मिला सकती हैं।
  • इसे अच्छी तरह शेक करें।
  • आप इसे अपने बैड हेयर डे को गुड हेयर डे बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आप इसे नम बालों पर बतौर लीव-इन-कंडीशनर भी अप्लाईकर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इस स्प्रे को अप्लाई करने के बाद आपको बाल सूखने के बाद भी उसे सुलझाने में कोई समस्या नहीं होगी।

एलोवेरा जेल डिटैंगलिंग स्प्रे

hair care tips in hindi

एलोवेरा जेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। आप बेहद आसानी से एलोवेरा जेल की मदद से डिटैंगलिंग स्प्रे बना सकती है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी।

आपको चाहिए

  • आधा चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच आर्गन या जोजोबा ऑयल
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे
  • डिस्टिल्ड वाटर

ऐसे बनाएं डिटैंगलिंग स्प्रे

  • डिटैंगलिंग स्प्रे बनाने के लिए आप सबसे पहले एलोवेरा जेल में कैरियर ऑयल व एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को एक बोतल में डालें और फिर इसमें डिस्टिल्ड वाटर फिल करें।
  • आप पानी की मात्रा अपनी कंसिस्टेंसी के अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं।
  • अब अपनी स्प्रे बोतल को हल्के से हिलाएं और अपने बालों पर स्प्रे करें।
  • अपने बालों में कंघी करने या ब्रश करने से पहले डिटैंगलिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-Expert Tips: 30 की उम्र के बाद खोने लगी है बालों की खूबसूरती तो ऐसे करें देखभाल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।