hair mask

Winter Hair Care Treatment: धागे की तरह पतले बाल हो जाएंगे मोटे, घर पर ही दें Protein ट्रीटमेंट

सर्दियों में बालों का रूखापन और हेयर फॉल दूर करने के लिए अब मार्केट प्रोडक्‍ट्स नहीं बल्कि घर पर ही प्रोटीन हेयर मास्‍क बनाएं। जानें घर पर बने प्रोटीन हेयर मास्क की आसान रेसिपी, जिसमें एलोवेरा, बादाम तेल और विटामिन-E से मास्‍क तैयार किया जा सकता है। इससे आपके बाल चमकदार और मजबूत बन सकते हैं। Winter Hair Care, Protein Treatment, Hair Mask को बनाने की विधि और फायदे पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 20:36 IST

सर्दियों के मौसम में बाल बेजान से हो रहे हैं और हर उपाय करने के बाद भी बालों से रूखापन नहीं जा रहा है, तो अब मार्केट प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल बंद करें। हमने इस समस्‍या का समाधान ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर भारती तनेजा से पूछा है। वह कहती हैं, "बालों को सबसे ज्‍यादा जरूरत प्रोटीन की होती है। जब बालों में प्रोटीन की कमी होती है, तब वह बेजान हो जाते हैं। सर्दियों में ठंडी हवाओं के कारण यह परेशानी और भी ज्‍यादा गंभीर हो जाती है, क्‍योंकि प्रोटीन की कमी के साथ-साथ बालों में मॉइस्‍चर भी नहीं होता है। ऐसे में बालों को एक्‍स्‍ट्रा केयर की जरूरत होती है।"

सर्दियों में घर पर ही आप बहुत ही कम सामग्रियों के साथ अपने बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट दे सकती हैं। डॉक्‍टर भारती हमें आज बताएंगी की कैसे आप घर पर ही हेयर प्रोटीन मास्‍क बनाकर अपने बेजान बालों में जान डाल सकती हैं।

हेयर प्रोटीन मास्‍क कैसे तैयार करें?

आपको बालों के लिए प्रोटीन मास्‍क बनाना है, तो केवल 3 चीजों को मिलाकार आप घर पर ही इस मास्‍क को तैयार कर सकती हैं। इस बनाने की विधि इतनी ज्‍यादा असान है कि आपको बस 5 मिनट बनाने और 5 मिनट बालों में लगाने के लिए लगेंगे। चलिए हम आपको बताते हैं कि यह प्रोटीन हेयर मास्‍क आपक घर पर कैसे तैयार कर सकती हैं-

हेयर प्रोटीन मास्‍क बनाने की सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल
  • 2 विटामिन-ई कैप्‍सूल

यह भी पढ़ें- DIY Hair Mask: कसूरी मेथी से पाएं शाइनी और स्वस्थ बाल, एक्सपर्ट ये जानें खास हेयर मास्क बनाने का तरीका

 

home-hair-care-tips-1764769246882

हेयर प्रोटीन मास्‍क बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक साफ बाउल लें। इसमें एलोवेरा जेल, बादाम का तेल और विटामिन-ई कैप्‍सूल डालें। इन सामग्रियों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • इस मिश्रण को तब तक फेंटे, जब तक इसका रंग सफेद जेल जैसा न हो जाए। इसके बाद आप इस मिश्रण को बालों में लगाएं।
  • अब इस मिश्रण को बालों में कम से कम 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर बालों को साधारण पानी से वॉश कर लें।
  • हफ्ते में एक बार आप इस होमेड हेयर मास्‍क को बालों में लगाती हैं, तो आपको जल्‍दी ही बहुत अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल जाएंगे।

बालों में हेयर प्रोटीन मास्‍क लगाने का तरीका

  • बालों में जिस दिन आपको हेयर प्रोटीन मास्‍क लगाना है, उसके एक दिन पहले ही आपको बालों को वॉश कर लेना चहिए।
  • अब हेयर प्रोटीन मास्‍क को बालों में सुबह के वक्‍त लगाएं। आप बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक इस मास्‍क को लगा सकती हैं।
  • आपको बाल कर्ली हों या स्‍ट्रेट हों, दोनों तरह के बाल में आप इस प्रोटीन हेयर मास्‍क को लगा सकती हैं।
  • 30 से 40 मिनट तक आप इस मास्‍क को बालों में लगाकर रखें और फिर बालों को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।

hair-care-treatment-1753720512450

हेयर प्रोटीन मास्‍क के फायदे

  • एलोवेरा जेल आपके बालों में शाइन लेकर आएगा और आपकी बालों की डलनेस को दूर करेगा।
  • इस हेयर मास्‍क की मदद से आपको बालों को जड़ों से मजबूती मिलेगी और और हेयर फॉल की समस्‍या से आपको आराम मिल जाएगा।
  • अगर सर्दियों के मौसम में आपके बालों में बहुत अधिक डैंड्रफ होते हैं, तो इस हेयर प्रोटीन मास्‍क से इस समस्‍या में राहत मिल जाएगी।
  • अगर बाल दोमुंहे हैं, तब भी आपको इस प्रोटीन हेयर मास्‍क को हफ्ते में एक बार जरूर लगाना चाहिए। इससे आपको अच्‍छा रिजल्‍ट देखने को मिलेगा।
  • डैमेज बालों के लिए भी यह हेयर प्रोटीन मास्‍क बहुत ज्‍यादा फायदेमंद है और इससे आपके बालों की सेहत बहुत अच्‍छी हो जाएगी।

नोट- इस हेयर प्रोटीन मास्‍क का फायदा आपको तब ही होगा, जब आप लगातार इसे अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्‍सा बना लेंगी।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में इस्तेमाल करें दही-मेथी से बना ये होममेड हेयर मास्क, डैंड्रफ की परेशानी के लिए है बेस्ट

यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।