आजकल महिलाएं अपनी स्किन के स्वास्थ्य पर काफी ध्यान देने लगी हैं। गुलाबी निखार पाने के लिए कई महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ता। साथ ही, इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नियमित इस्तेमाल से चेहरे की रंगत और इसके ph लेवल पर भी काफी प्रभाव पड़ता है, क्योंकि यह केमिकल युक्त होते हैं और हमारी स्किन को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा, पैसों की बर्बादी भी होती है।
तो अब आपगुलाबी निखार पाने के लिए परेशान ना हो क्योंकि आज हम उन महिलाओं के लिए इस लेख के माध्यम से चुकंदर और दही के होममेड फेस पैक की रेसिपी लेकर आए हैं, इस फेस पैक को आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। वैसे तो चुकंदर का इस्तेमाल व्यंजन बनाने के लिए लिया जाता है लेकिन आप इसका इस्तेमाल गुलाबी निखार पाने के लिए भी कर सकती हैं। कैसे चलिए जानते हैं, घर पर ही होममेड फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में।
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-डार्क सर्कल्स का इलाज घर पर इन 2 स्टेप्स में करें
भारत में चुकंदर का इस्तेमाल बहुत तरीकों से किया जाता है जैसे स्वादिष्ट डिश बनाने में, जूस बनाने में और सलाद आदि के रूप में लेकिन आप इसका इस्तेमाल फेस पैक बनाने के लिए भी कर सकती हैं। चुकंदर स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें बहुत से ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक हैं।
इसके अलावा, चुकंदर आपके चेहरे की रंगत को साफ करता है और साथ ही, चेहरे को मुलायम बनाता है। पीसे हुए चुकंदर त्वचा पर स्क्रब की तरह काम करता है, जो आपके स्किन पोर्स को खोलता है और चेहरे की अंदर से सफाई करता है। इसके अलावा, यह त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाता है और उसे वापस आने से भी रोकता है।
अगर आप गुलाबी निखार पाना चाहती हैं, तो चुकंदर से बना यह फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चुकंदर के साथ दही या दूध भी मिला सकती हैं, जो कई स्किन संबंधी समस्याओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसके अलावा, एलोवेरा और शहद आदि चीजें स्किन को स्वस्थ रखने का काम करते हैं। इसलिए यह फेस पैक स्किन के लिए बहुत उपयोगी है।
1- अगर आप अपने चेहरे पर बाहर के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रही हैं, तो कोशिश कीजिए कि आप चेहरा धोने के लिए एक अच्छे फेस वॉश का ही इस्तेमाल करें।
2- अगर आप घरेलू चीजें ज्यादा इस्तेमाल करती हैं, तो आप गुलाब जल से भी अपना चेहरा साफ कर सकती हैं क्योंकि ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।
3- इसके अलावा, आप चुकंदर को अपने आहार में भी शामिल कर सकती हैं।
यह फेस पैक पूरी तरह से प्राकृतिक है और इनका त्वचा पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-ये 6 नेचुरल चीजें करती हैं क्लींजर का काम, चेहरा हो जाएगा साफ
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।