पसीने के चलते स्कैल्प में बढ़ गई है खुजली की समस्या, नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें

क्या पसीनों की वजह से आपके भी स्कैल्प में खुजली की समस्या बढ़ गई है और आप इससे बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी हैं। तो इसके लिए आज हम आपको एक्सपर्ट का बताया नारियल तेल का एक नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिससे सिर की खुजली दूर हो सकती है।
Hair care tips

बालों से जुड़ी समस्या अधिकतर हर मौसम में देखने को मिलती है, लेकिन गर्मी और बारिश के मौसम में यह ज्यादा होती है। वैसे तो गर्मी के दिनों में पसीने के चलते स्किन और बालों की दिक्कत होना आम बात है। इस मौसम में ज्यादातर लोगों को स्कैल्प में खुजली, रूखे, बेजान बाल और डैंड्रफ होने जैसी परेशानियां होती हैं। ऐसे में काफी असहज महसूस होने लगता है और साथ ही, पूरा लुक भी खराब हो जाता है। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट और हेयर मास्क, शैंपू, कंडीशनर और सीरम आदि का यूज करने लगते हैं। इससे हमारा अच्छा खासा पैसा भी खर्च हो जाता है। वहीं इतना पैसा खर्च हो जाने के बावजूद भी बालों की स्थिति और भी ज्यादा कभी-कभी खराब हो जाती है। जिसके चलते कुछ लोग घरेलू उपाय अपनाते हैं।

अगर आपको भी गर्मियों में पसीने की वजह से स्कैल्प में खुजली की दिक्कत हो रही है और आप इसको ठीक करने के लिए सभी उपाय अपना चुकी हैं, तो आज आपके लिए नारियल तेल वाला एक उपाय लेकर आए हैं। इससे आपके सिर की खुजली शांत होगी और साथ ही इस उपाय से रुसी की समस्या में भी आराम मिलेगा। यह नुस्खा बेहद असरदार और आसान भी है। इस घरेलू नुस्खे को हमें ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास ने बताया है। आइए जानें कैसे आपको इसे बनाकर अपने स्कैल्प पर अप्लाई करना है।

स्कैल्प से कैसे दूर करें खुजली की समस्या?

आज हम आपको इस लेख में स्कैल्प से खुजली की समस्या को दूर करने का एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आपके सिर से खुजली एकदम गायब हो जाएगी।

आवश्यक सामग्री

  • नारियल तेल
  • मेथी दाना
  • कपूर की गोलियां

स्कैल्प की खुजली दूर करने के लिए तेल बनाने का तरीका

remedies to remove dandruff

  • इसके लिए आपको एक मेथी दाने को करीब एक घंटे के लिए पानी में भिगो देना है।
  • अब आप कपूर की गोलियां लेकर उन्हें कूटकर उनका चूरा बना लें।
  • साथ ही भीगे हुए मेथी दाने में ब्लेंडर जार में डालकर पीस लें।

camphor or methi dana for hair

  • इसके बाद आपको नारियल तेल एक कटोरी में लेना है।
  • अब इसको गैस पर रखकर थोड़ा गर्म कर लें।
  • इस गर्म नारियल तेल में आपको मेथी दाने का पेस्ट और कपूर की गोलियों का पाउडर मिक्स करना है।
  • सभी चीजों को चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिला लें।
  • अब इस तेल को आप किसी डिब्बी में भर लें।

coconut oil use

  • इस तेल को आप रात में लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर शैंपू से बालों को वॉश कर लें।

इस तेल को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकती हैं। आप देखेंगी कुछ ही हफ्तों में आपके सिर की खुजली और डैंड्रफ की समस्या दूर होने लग जाएगी। कपूर और मेथी दाना स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP