गर्मी के मौसम में स्किन का ध्यान नहीं रखा जाए, तो इससे चेहरे पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं तेज चिलचिलाती धूप की वजह से स्किन पर टैनिंग और रैशेज होने लगते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए कुछ महिलाएं, तो बाजार के महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती है, तो वहीं कुछ महिलाएं घर पर रहकर कई तरह के उपाय करती है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी के मौसम में अंडे से बना फेस पैक इस्तेमाल करती हैं, तो यह खबर आपके लिए है।
गर्मी के मौसम में चेहरे पर अंडे का इस्तेमाल
आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी के मौसम में अंडे से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि अगर आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के उपाय करती हैं। यही नहीं अगर आप अपने चेहरे पर अंडे से बना फेस पैक भी इस्तेमाल करती है, तो आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी के मौसम में आप अंडे का चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं या नहीं।
ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय
ब्यूटी एक्सपर्ट ने आगे कहा कि आप अपने चेहरे पर गर्मी के मौसम में अंडे के सफेद हिस्से का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको अंडे को डायरेक्ट अपने चेहरे पर नहीं लगाना है। इसके लिए आप अंडे का फेस पैक घर पर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी।
यह भी पढ़ें:Tan Removal Face Pack: इन 3 नेचुरल फेस पैक्स से पाएं गर्मियों में टैन फ्री और ग्लोइंग स्किन
सामग्री -
- अंडे
- मुल्तानी मिट्टी
- दही
- शहद
अंडे से फेस पैक बनाने का तरीका
ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताया की घर पर रहकर अंडे से फेस पैक बनाना बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप अंडे से सफेद हिस्से को निकाल लें, फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी, दही और शहद इन तीनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक को आप अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान रहे आपको यह फेस पैक हफ्ते में केवल 2 बार ही चेहरे पर लगाना है। जब भी आप चेहरे पर इस फेस पैक का इस्तेमाल करें, तब सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। उसके बाद ही इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। इससे आपको बेहद फर्क देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:Best Face Pack For Summer: मसूर की दाल का ऐसे करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में चेहरे पर दिख सकता है असर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों