बस कुछ दिन और फिर ईद का त्योहार आ जाएगा। ईद के त्यौहार को लेकर अधिकतर लोग बहुत एक्साइटेड हैं। खास कर मुस्लिम धर्म की महिलाएं ईद को लेकर कई दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। ईद के दिन हर मुस्लिम महिला सज धज कर अपनी खूबसूरती को निखरेगी।
ऐसे में अगर आप भी ईद को लेकर कई सारी प्लानिंग कर रही हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद से बताएंगे की आप इस साल ईद पर अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए और भीड़ से हटकर दिखने के लिए आउटफिट के साथ मेकअप कैसे कर सकती हैं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय।
ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय
ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि सबसे पहले जब भी आप मेकअप करें पहले पाने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें उसके बाद फेस को सूखा लें। जब चेहरा अछि तरह सुख जाएं, तब आप कोशिश करें की जो भी मेकअप प्रोडक्ट है, वो वाटर प्रूफ होना चाहिए।
वाटरप्रूफप्रोडक्ट का करें इस्तेमाल
एक्सपर्ट ने आगे बताया कि आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल होने वाले सभी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें कि प्रोडक्ट वाटरप्रूफ होने के साथ साथ केमिकल फ्री भी होने चाहिए। इसके अलावा आप मेकअप करने से पहले आप चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। आपको सनस्क्रीन वह वाला इस्तेमाल करना है, जिसमें बीबी क्रीम और फाउंडेशन दोनों मिक्स आता है। ऐसा करने से चेहरे की स्किन को नुकसान नहीं होगा और स्किन सही रहेगी।
यह भी पढ़ें:60 की उम्र में भी दिखेंगी जवान, बस चेहरे के लिए करना होगा ये काम
जेल वालेप्रोडक्टका करें इस्तेमाल
आप चेहरे पर जेल वाला प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी आपका मेकअप टिकाऊ बना रहेगा। आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का चेहरे पर इस्तेमाल करें। अगर आप मेकअप करते वक्त काजल, लाइनर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो वॉटर प्रूफ प्रोडक्ट ही चुने। यह आपके ईद वाले मेकअप को खास बनाने में मदद करेगा। ध्यान रहे मेकअप करते वक्त आप चेहरे के हिसाब से सही शेड का चुनाव जरूर करें।
ग्लॉस लिपस्टिक का चुनाव करें
यही नहीं अगर आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आप ग्लॉस लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। यह आपके मेकअप को खूबसूरत बनाने के साथ साथ आपकी स्किन को भी सुरक्षित रखेगा। जब आपका मेकअप पूरा हो जाएं तब आप आखरी में फिक्सर का इस्तेमाल करना न भूले।
इन बातों का रखें ध्यान
इसके अलावा आप चेहरे पर मेकअप को लगाने से पहले सही तरीके से क्लींजिंग जरूर करें इसके बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर का भी इस्तेमाल करना ना भूले। मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा और मेकअप को आसानी से फैलने में मदद करेगा।
नोट: चेहरे पर कसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, नहीं तो कुछ लड़कियों को इससे स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:चेहरे पर न करें लहसुन का इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों