स्किन को रिफ्रेश करने और चहरे के पोर्स कम करने में मदद करेगा Biotique Honey Water Toner, जानें इसकी कीमत और पढ़ें रिव्यू

 अगर आपको भी स्किन टोनर चाहिए जो बजट में भी हो और काम भी अच्चा करे तो पढ़ें Biotique Honey Water Toner का मेरा रिव्यू..

biotique honey water toner for acne

अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा स्किन पोर्स हैं और उनके कारण आपको कई बार स्किन से जुड़ी समस्याएं भी हो रही हैं तो आप अकेली नहीं हैं। मैं भी आपके साथ हूं। मेरे साथ भी यही समस्या है और कई बार इसके कारण ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स क्लीनअप करवाने के एक दो दिन के अंदर ही दिखने लगते हैं। इसके साथ ही, मेकअप करने में भी मुझे बहुत सावधान रहना होता है वर्ना इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं और मेकअप मेरी स्किन में जा सकता है। ऐसे में किसी ने मुझे बायोटिक का हनी वॉटर स्किन लाइटनर और टोनर इस्तेमाल करने की सलाह दी। बायोटिक के कई प्रोडक्ट्स मैं वैसे भी इस्तेमाल करती हूं और इसलिए मैंने इसे भी ट्राई किया। इसे ट्राई कर कैसा रहा मेरा रिव्यू ये जानने से पहले जान लें कि इसको लेकर कंपनी क्या दावे करती है।

दावे (Claims)-

  • ये टोनर स्किन का pH बैलेंस ठीक करता है
  • ये स्किन को लाइट बनाता है
  • इससे स्किन पोर्स टाइट होते हैं
  • स्किन से जुड़ी कई परेशानियों में सहायक है
  • ये स्किन को फ्रेश लुक देता है

इसे जरुर पढ़ें- बॉलीवुड Divas की तरह दिखना है स्टाइलिश, तो न्यू इयर पार्टी पर ट्राई करें ये 6 आसान Hairstyles

biotique toner for skin problems

पैकेजिंग (Packaging)-

बायोटिक की पैकेजिंग जैसी सभी प्रोडक्ट्स में आती है वैसी ही इस स्किन टोनर में भी है। ये टोनर ग्रीन कलर के ढक्कन वाली सफेद (हल्की ट्रांसपेरेंट) रंग की सिलेंड्रिकल बॉटल में आता है। पैकेजिंग के नाम पर बायोटिक का क्लासिक बॉटल कवर है जो इसके सभी प्रोडक्ट्स में मिल जाएगा। इस टोनर की खास बात इसका पिंक रंग है। इसे देखते ही आपको अच्छा लगेगा क्योंकि पिंक काफी अट्रैक्ट करेगा। खुशबू बहुत खास नहीं है, लेकिन फिर भी ये लिया जा सकता है।

कीमत (Price)-

120 ML प्रोडक्ट की कीमत 175 रूपये है लेकिन कम दाम में आप इसे यहां से खरीद सकती हैं इसकी कीमत 114 रूपये होगी, खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

biotique toner review for dry skin

फायदे (Pros)-

  • ये स्किन को काफी अच्छे से साफ करता है
  • इससे स्किन रिफ्रेश लगती है
  • अगर ऑयली स्किन है तो काफी देर तक चेहरे पर ऑयल नहीं आएगा
  • अगर ड्राई स्किन है तो आप इसे चेहरा साफ कर लगा सकती हैं और थोड़ी देर बाद मॉइश्चराइजर लगा सकती है
  • ये टोनर बजट में है
  • काफी अच्छी क्वांटिटी में है इसलिए आप इसे लगातार इस्तेमाल कर सकती हैं
  • ये सभी स्किन टाइप के लिए है
  • कई सारे नैचुरल इंग्रीडियंट्स हैं
  • एल्कोहॉल नहीं है

biotique honey toner vs cucumber toner

नुकसान (Cons)-

  • ये बहुत ज्यादा स्किन पोर्स पर काम नहीं करता है
  • अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं तो असर होने में काफी समय लग जाएगा
  • स्किन लाइटनिंग और ब्राइटनिंग वाला दावा पूरा नहीं करता

इसे जरुर पढ़ें- आखिर क्या होता है रश्मि देसाई के बैग में? इन चीज़ों के बिना नहीं निकलतीं घर से बाहर

मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-

इस टोनर की खासियत सबसे बड़ी ये है कि ये चेहरे की सफाई काफी अच्छे से कर देता है और वो भी कम दाम में। अगर आपको लगता है कि ये टोनर आपके लिए अच्छा है तो आप इसे ले सकती हैं। अगर नॉर्मल स्किन टाइप है तब तो आपके लिए ये काफी अच्छा साबित हो सकता है और अगर चेहरे के पोर्स कम हैं तो भी ये काफी अच्छा प्रोडक्ट है क्योंकि ये स्किन को फ्रेश तो जरूर कर देगा। हां, समस्या तब होगी जब आपके पोर्स बहुत बड़े हों या फिर चेहरे पर मुंहासों की समस्या हो। वैसे अगर आपको मुहासों की समस्या हो तो आप इसी कंपनी की स्किन एक्ने क्रीम इस्तेमाल कर सकती हैं, इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

अगर ऐसा है तो फर्क दिखने में काफी समय लग सकता है क्योंकि मुझे तो इसमें काफी ज्यादा समय लग गया। और मेरी ड्राई स्किन है इसलिए इसके बाद हमेशा मुझे मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ी। अगर ऑयली स्किन है तो चेहरे पर काफी समय तक ऑयल नहीं आएगा और ये अच्छा प्रोडक्ट है।

इसकी एक और खासियत ये है कि इस टोनर की कीमत कम है। मार्केट में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स के मुकाबले ये प्रोडक्ट सस्ता भी है और चेहरा साफ तो कर ही देता है। अब बारी आती है कंपनी के दावे की। तो जी नहीं, स्किन लाइटनिंग या ब्राइटनिंग जैसा कुछ भी फील नहीं हुआ। कॉम्प्लेक्शन में या चेहरे के ग्लो में कुछ खास असर नहीं था। हां, बस ये कह सकती हैं आप कि ये चेहरे की सफाई के लिए बेस्ट है। तो अगर आपको रोज़ाना इस्तेमाल करने के लिए कोई स्किन टोनर चाहिए तो ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

रेटिंग (Rating)-

3.5/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP