herzindagi
night skin care routine quick steps pic

हयालूरोनिक एसिड को नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के फायदे

रात में सोने से पहले अगर आप भी देती हैं अपने चेहरे को यह ट्रीटमेंट, तो चेहरे की न केवल चमक बढ़ेगी बल्कि आप उम्र से कम नजर आने लगेंगी। 
Editorial
Updated:- 2023-02-25, 08:00 IST

चेहरे की खूबसूरती को लेकर हम महिलाएं हमेशा ही बहुत एलर्ट रहती हैं। हम खुशनसीब हैं कि बाजार में ऐसे बहुत सारे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स भी आने लगे हैं, जो त्‍वचा को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। हालांकि, इन प्रोडक्‍ट्स में बहुत सारे ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जिनके बारे में हमें नहीं पता होता है।

आजकल हम ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट्स , स्किन एक्‍सपर्ट्स और ब्‍यूटी ब्रांड्स से हयालूरोनिक एसिड के बारे में बहुत कुछ सुन रहे हैं। बहुत सारी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी आपको इस बारे में बात करते हुए मिल जाएंगी।

हम भी आपको अपने पिछले कई आर्टिकल्‍स में हयालूरोनिक एसिड के बारे में बता चुके हैं। एक बार फिर हमने डर्मेटोलॉजिस्‍ट एवं स्किन एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर अमित बांगिया से हयालूरोनिक एसिड से जुड़े कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्‍या और नाइट स्किन केयर का इसे कैसे पार्ट बनाया जा सकता है, इस विषय पर बात की है।

डॉक्‍टर अमित कहते हैं, 'सुंदरता हर व्‍यक्ति के लिए बहुत मायने रखती है। अखिर आप दिख कैसे रहे हैं इसी पर आपकी पर्सनालिटी निर्भर करती है। ऐसे में त्‍वचा के लिए हयालूरोनिक एसिड का महत्‍व आपको जरूर जान लेना चाहिए और इसके फायदे एवं नुकसान भी आपको पता होने चाहिए।'

इसे जरूर पढ़ें- जानें क्या है Skin Cycling जिससे चेहरे पर आता है निखार

hyaluronic acid for night skin care

क्‍या होता है हयालूरोनिक एसिड?

यह त्‍वचा में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है और यह स्किन को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। इस तत्‍व के होने से त्‍वचा खिली-खिली लगती है और रूखी नहीं होती है। कई बार अलग-अलग कारणों से हयालूरोनिक एसिड त्‍वचा में बनना बंद हो जाता है या उसका प्रोडक्‍शन सीमित हो जाता है, ऐसे में हमें प्रोडक्‍ट्स या घरेलू नुस्‍खों की सहायता से इसकी उचित मात्रा को त्‍वचा तक पहुंचाना होता है।

यह विडियो भी देखें

कब करें हयालूरोनिक एसिड का इस्‍तेमाल?

  • हयालूरोनिक एसिड का प्रयोग आप रात में सोने से पहले कर सकती हैं। इसके साथ आप विटामिन-सी भी मिक्‍स कर सकती हैं। इन दोनों का ही प्रयोग आप एक साथ कर सकती हैं। क्‍योंकि हयालूरोनिक एसिड आपकी बॉडी में ही प्राकृतिक रूप से पाया जाता है और यह त्‍वचा में मॉइश्‍चर रेटेंशन को कंट्रोल करता है। अगर आपकी त्‍वचा में मुंहासे की समस्‍या भी है तो भी आप इसका प्रयोग कर सकती हैं।
  • वहीं विटामिन-सी का प्रयो हर टाइप की स्किन के लिए सेफ है। इसमें भी सिट्रिक एसिड होता है। इसलिए एक्‍सट्रीमली सेंसिटिव स्किन के पर इसे डायरेक्‍ट नहीं इस्‍तेमाल करना चाहिए। आपको बाजार में विटामिन-सी फेस सीरम में ढेरों विकल्‍प मिल जाएंगे। आप सीरम के साथ हयालूरोनिक एसिड को मिक्‍स करके लगा सकती हैं।
  • डॉक्‍टर अमित कहते हैं, 'रात के वक्‍त स्किन सेल्‍स बहुत तेजी से काम करते हैं और डैमेज स्किन को रिपेयर करते हैं। ऐसे में इस मिश्रण का प्रयोग करने से आपको ढेरों फायदे हो सकते हैं।'

इसे जरूर पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर इस तरह लगाएं विटामिन ई कैप्सूल

anti aging night skin care routine

नाइट स्किन केयर में हयालूरोनिक एसिड और विटामिन-सी का प्रयोग करने के फायदे

  • एनसीबीआई के शोध की एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको हयालूरोनिक एसिड और विटामिन-सी को नाइट स्किन केयर में शामिल करने पर कई तरह के ब्‍यूटी बेनिफिट्स हो सकते हैं।
  • हयालूरोनिक एसिड में मौजूद होमियोस्टेसिस त्वचा की नमी को बरकरार रखते हैं और इससे त्‍वाच में ड्राईनेस नहीं होती है और ड्राईनेस को कंट्रोल में रहे तो त्‍वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं।
  • हयालूरोनिक एसिड और विटामिन-सी का प्रयोग करने पर त्‍वचा को डीप मॉइश्‍चराइज होती है, जिससे त्‍वचा में ग्‍लो बना रहता है।
  • त्‍वचा पर यदि कोई घाव है या उसके दाग-धब्‍बे हैं तो वह भी इन दोनों का इस्‍तेमाल करने पर हील होते हैं।
  • त्‍वचा में स्‍मूदनेस आती है और खुरदरापन खत्‍म होता है। इससे त्‍वचा में ग्‍लो बना रहता है।

नोट- आपको बिना स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श किए किसी भी तरह से त्‍वचा पर कुछ भी इस्‍तेमाल नहीं करना है। इतना ही नहीं, आपको बिना स्किन पैच टेस्‍ट के भी चेहरे पर कुछ नहीं लगाना है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।