ग्लोइंग स्किन भला किसे नहीं पसंद? इसके लिए न जानें क्या-क्या करना पड़ता है। कभी फेशियल तो कभी फेस क्लीन अप। चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए मार्केट में कई चीजें मौजूद हैं। इसमें क्रीम से लेकर सीरम तक शामिल है।
चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है। माना जाता है कि यह कैप्सूल स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसलिए ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में विटामिन ई कैप्सूल मिलाई जाती है। ग्लोइंग स्किन के लिए भी आप इस कैप्सूल का उपयोग कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं कैसे तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
क्या आप नाइट क्रीम का इस्तेमाल करती हैं? अगर नहीं तो अब रात को नाइट क्रीम लगाकर सोना शुरू कर दें। ग्लोइंग स्किन के लिए विटामिन ई कैप्सूल को नाइट क्रीम में मिलाएं। अब इसका उपयोग अपने चेहरे पर करें। रोजाना इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा ग्लो करने का लगेगा।
इसे भी पढ़ें:ऑयली त्वचा के लिए बेहद असरदार है विटामिन-ई, जानें इसके उपाय
एलोवेरा जेल भी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। यह ज्यादातर स्किन पर सूट करता है। इसलिए एलोवेरा जेल का उपयोग क्रीम से लेकर फेस वॉश तक में किया जाता है। आप एलोवेरा जेल में विटामिन ई कैप्सूल भी मिला सकती हैं। इन दोनों का मिश्रण स्किन के लिए अच्छा होगा। इसके इस्तेमाल से न केवल आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी बल्कि यह ड्राई से लेकर पिंपल की समस्या को भी कम करता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:क्लियर और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं फेस सीरम, जानें तरीका
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।