पाना चाहती हैं चेहरे पर गुलाबी निखार तो गुलाब की पंखुड़ियों का करें इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन को बिना स्किप किए फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप घरेलू चीजों की मदद ले सकती हैं।

 
how to get glowing skin ()

हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा साफ और खूबसूरत नजर आए। इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड में आज भी मार्केट से प्रोडक्ट्स खरीदने की जगह हम घर में मौजूद चीजों की मदद लेते हैं।

ऐसे ही त्वचा के लिए गुलाब के फूल के कई फायदे होते हैं। वहीं इसे कई रूप में त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या हैं गुलाब के फूल को त्वचा पर लगाने के फायदे और किन तरीकों से इसे किया जा सकता है त्वचा पर इस्तेमाल।

गुलाब की पंखुड़ियों को त्वचा पर किस तरह से लगाया जा सकता है?

rose petals for glowing skin

गुलाब की पंखुड़ियां पीसकर फेस पैक और स्क्रब की तरह कई तरीके से चेहरे पर इस्तेमाल की जा सकती हैं। चेहरे को डीप क्लीन करने और निखार लाने के लिए इसे आप कच्चे दूध के साथ में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

गुलाब के फूलों को होंठों पर किस तरह किया का सकता है इस्तेमाल?

गुलाब का फूल काले पड़े होंठों को गुलाबी करने के लिए स्क्रब की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी पंखुड़ियों को पीसकर आप रोजाना शहद के साथ में मिलाकर होंठों पर लगा सकती हैं। डार्क स्पॉट्स जैसी प्रॉब्लम को ठीक करने में यह आपकी मदद करेगा। इसे हल्के हाथों के दबाव से लिप स्क्रब की तरह आप होंठों पर मसाज कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- उम्र से छोटा दिखने के लिए चेहरे पर रोज लगाएं ये घरेलू चीजें, जानें तरीका

गुलाब जल को चेहरे पर क्यों लगाना चाहिए?

face pack using milk and rose

सस्ता और सबसे बढ़िया क्वालिटी का फेस टोनर का काम केवल गुलाब जल ही कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ कर इनका साइज बढ़ने से रोकता है। इसे आप दिन में 4 से 5 बार तक चेहरे पर स्प्रे लार सकती हैं। इसके अलावा यह फेस मिस्ट की तरह भी काम करता है। चेहरे की त्वचा को ठंडक देने और स्किन सेल्स को रिपेयर करने के लिए भी यह फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़ें- Tanning Remove Tips: टैनिंग कम करने के लिए लगाएं मलाई, एक्सपर्ट से जानें इसे लगाने का तरीका

अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP