डार्क सर्कल की समस्या कम कर सकता है ऑलिव ऑयल

अगर आप डार्क सर्कल की समस्या को कम करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ऑलिव ऑयल की मदद ले सकती हैं।

dark circle remedy in hindi

डार्क सर्कल एक ऐसी समस्या है, जिससे हम सभी अक्सर जूझते हैं। सही तरह से नींद ना लेने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। जिससे आपकी खूबसूरती कहीं खो जाती है।अमूमन हम सभी डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए तरह-तरह की अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करती हैं।

लेकिन अगर आप बहुत अधिक पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं या फिर नेचुरल तरीके से इस समस्या को कम करना चाहती हैं तो ऐसे में ऑलिव ऑयल की मदद ली जा सकती है। इतना ही नहीं, इससे आपकी स्किन अधिक यूथफुल नजर आती है और रिंकल्स व फाइन लाइन्स कम हो जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डार्क सर्कल को दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं-

डार्क सर्कल्स के लिए ऑलिव ऑयल के फायदे

benefits of olive oil for dark circles

  • अगर आप डार्क सर्कल की समस्या हैं तो ऐसे में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना कई मायनों में आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है-
  • ऑलिव ऑयल में विटामिन के पाया जाता है, जो डार्क सर्कल्स से निजात दिलाता है। साथ ही साथ, आंखों के आसपास की स्किन को भी टोन करने में मदद करता है।
  • ऑलिव ऑयल में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट आपकी स्किन को अधिक यूथफुल बनाते हैं और इस वजह से भी आंखों के नीचे दिखने वाले डार्क सर्कल्स की अपीयरेंस कम होती है।
  • ऑलिव ऑयल आपकी आंखों के आसपास की स्किन की रिंकल्स और उम्र बढ़ने के संकेतों को खत्म करता है। यह कोलेजन को बूस्ट अप करता है और इससे स्किन अधिक ब्यूटीफुल नजर आती है।

ऑलिव ऑयल और एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

ऑलिव ऑयल, खीरा और एलोवेरा जेल को मिक्स करके एक बेहतरीन मिश्रण तैयार किया जा सकता है। यह मिश्रण आपकी आंखों को सूदिंग इफेक्ट पहुंचाने के साथ-साथ डार्क सर्कल्स से भी निजात दिलाता है।

इसे भी पढ़ें-डार्क सर्कल्स को कम करने लिए जरूर ट्राई करें ये दो चीजें, जल्द दिखेगा असर

आवश्यक सामग्री

  • खीरे के टुकड़े
  • आधा बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • आधा बड़ा चम्मच जैतून का तेल

मिश्रण बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा के पत्तों को तोड़कर उसका जेल निकाल लें।
  • आप इस एलोवेरा जेल के साथ-साथ जैतून का तेल और खीरे के स्लाइस को ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें और स्मूद पेस्ट बना लें।
  • अब आप इस पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और 15 मिनट ऐसे ही रहने दें।
  • अंत में, आप सामान्य पानी की मदद से आंखों को साफ कर लें।(आंखों को साफ करने के टिप्स)
  • आप नियमित रूप से इस पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे लगाएं।

हल्दी पाउडर और ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल

आप ऑलिव ऑयल में हल्दी को मिक्स करके भी आंखों के नीचे लगा सकती हैं। यह आपकी आंखों को हाइड्रेट करने के साथ-साथ काले घेरों को कम कर सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक बड़ा चम्मच वर्जिन ऑलिव ऑयल

मिश्रण बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में ऑलिव ऑयल और हल्दी पाउडर को मिक्स कर लें।
  • अब आप इस पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे काले घेरों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • कुछ देर बाद आप हल्के गुनगुने पानी की मदद से उसे साफ करें।

कॉफी पाउडर और ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल

benefits of coffee powder for dark circles

कॉफी में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जिसके कारण यह मिश्रण आपकी आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को दूर करने में मददगार है। यह मिश्रण आपकी स्किन में एक कसाव लाता है और स्किन काफी ब्यूटीफुल नजर आने लगती है।

इसे भी पढ़ें-डार्क सर्कल के लिए अपनाएं ये नुस्‍खे, 2 दिन में दिखेगा असर

आवश्यक सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
  • आधा बड़ा चम्मच जैतून का तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • आप एक बाउल में कॉफी पाउडर और ऑलिव ऑयल को मिक्स करें।
  • आप चाहें तो मिश्रण को स्मूद बनाने के लिए उसमें जरा सा पानी भी मिक्स कर सकते हैं।(स्किन केयर टिप्‍स)
  • आप इस पेस्ट को अपनी आंखों के आसपास लगाएं और फिर इसे कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP