आजकल डार्क सर्कल्स होना आम समस्या है। हमारी लाइफस्टाइल और खान पान के कारण हमें यह दिक्कत हो जाती है। ऐसे में हम इस डार्क सर्कल की समस्या को कम करने के लिए पाने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी इस दिक्कत से हमें छुटकारा नहीं मिलता है। ब्यूटी एक्सपर्ट आकृति भारद्वाज जी का कहना है कि आप बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल की मदद से डार्क सर्कल की परेशानी को कम कर सकती हैं। आइए जानें इसे कम करने का आसान उपाय
क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स के कारण?
डार्क सर्कल्स कई कारण हो सकते हैं जैसे-
- ज्यादा आंसू बहाना से ये हो सकता है।
- कंप्यूटर के सामने देर तक काम करने से
- मानसिक एवं शारीरिक तनाव होने के कारण
- नींद की कमी होने की वजह से
- प्रॉपर डाइट न लेने से भी हो सकता है।
Recommended Video
डार्क सर्कल्स की समस्या कैसे दूर करें?
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच बादाम का तेल
- 2 विटामिन ई कैप्सूल
बनाने का तरीका
- इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल को ले लें।
- अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
- फिर आप इसे किसी छोटी डिब्बी में भर लें।
लगाने का तरीका
- इसको लगाने के आप रात में चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
- फिर इस पेस्ट को लगाकर 3 मिनट तक मसाज करें।
- अगर आप इसे रोजाना प्रयोग करेंगी, तो आपको असर दिखने लगेगा।(दाग-धब्बे कैसे कम करें)
बादाम के तेल के फायदे
View this post on Instagram
बादाम तेल के इस्तेमाल से आपकी स्किन के पुराने से पुराने से दाग कम हो सकते हैं। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से पोर्स भी खुल जाते हैं, जिससे सेल्स के अंदर तक अच्छे से ऑक्सीजन पहुंच पाती है। साथ ही बादाम के तेल में विटामिन ए, विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनाते हैं।
विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
विटामिन-ई को स्किन के लिए कई तरीके से फायदेमंद माना जाता है। आप इसे सीधे तरीके से भी लगा सकती हैं। इसमें विटामिन-ई एंटी-एजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। (स्किन केयर टिप्स)
इन बातों का भी रखें ध्यान
- आप डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए हफ्ते में एक बार र्स्कब जरूर करें।
- इसके लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग भी कर सकती हैं।
- कोशिश करें कम से कम तीन बार चेहरे को जरूर धोएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।