herzindagi
dark circle kaise kam krein

डार्क सर्कल्स को कम करने लिए जरूर ट्राई करें ये दो चीजें, जल्द दिखेगा असर

अगर आपको भी डार्क सर्कल्स की समस्या है तो ये उपाय आपके काम आ सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-07, 18:49 IST

आजकल डार्क सर्कल्स होना आम समस्या है। हमारी लाइफस्टाइल और खान पान के कारण हमें यह दिक्कत हो जाती है। ऐसे में हम इस डार्क सर्कल की समस्या को कम करने के लिए पाने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी इस दिक्कत से हमें छुटकारा नहीं मिलता है। ब्यूटी एक्सपर्ट आकृति भारद्वाज जी का कहना है कि आप बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल की मदद से डार्क सर्कल की परेशानी को कम कर सकती हैं। आइए जानें इसे कम करने का आसान उपाय

क्‍यों होते हैं डार्क सर्कल्स के कारण?

reason for dark circle

डार्क सर्कल्स कई कारण हो सकते हैं जैसे-

  • ज्यादा आंसू बहाना से ये हो सकता है।
  • कंप्यूटर के सामने देर तक काम करने से
  • मानसिक एवं शारीरिक तनाव होने के कारण
  • नींद की कमी होने की वजह से
  • प्रॉपर डाइट न लेने से भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी से कैसे करें दाग-धब्बों को कम, जानें आसान घरेलू नुस्‍खे

डार्क सर्कल्स की समस्या कैसे दूर करें?

almond oil

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच बादाम का तेल
  • 2 विटामिन ई कैप्सूल

बनाने का तरीका

  • इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल को ले लें।
  • अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
  • फिर आप इसे किसी छोटी डिब्बी में भर लें।

इसे जरूर पढ़ें: गुलाब जल और दूध से बने इस होममेड फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन

लगाने का तरीका

vitamin e capsule

  • इसको लगाने के आप रात में चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • फिर इस पेस्ट को लगाकर 3 मिनट तक मसाज करें।
  • अगर आप इसे रोजाना प्रयोग करेंगी, तो आपको असर दिखने लगेगा।(दाग-धब्बे कैसे कम करें)

यह विडियो भी देखें

बादाम के तेल के फायदे

View this post on Instagram

A post shared by Akriti Bhardwaj (@theglobalistagirl)

बादाम तेल के इस्तेमाल से आपकी स्किन के पुराने से पुराने से दाग कम हो सकते हैं। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से पोर्स भी खुल जाते हैं, जिससे सेल्‍स के अंदर तक अच्छे से ऑक्सीजन पहुंच पाती है। साथ ही बादाम के तेल में विटामिन ए, विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनाते हैं।

विटामिन ई कैप्सूल के फायदे

विटामिन-ई को स्किन के लिए कई तरीके से फायदेमंद माना जाता है। आप इसे सीधे तरीके से भी लगा सकती हैं। इसमें विटामिन-ई एंटी-एजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।(स्किन केयर टिप्स)

इन बातों का भी रखें ध्‍यान

  • आप डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए हफ्ते में एक बार र्स्‍कब जरूर करें।
  • इसके लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग भी कर सकती हैं।
  • कोशिश करें कम से कम तीन बार चेहरे को जरूर धोएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।