Dark Circle : सिर्फ एक उपाय करने से डार्क सर्कल हो सकते हैं कम, जानें एक्सपर्ट से

Dark Circle Remedy : डार्क सर्कल की समस्या रात देर तक जागने के कारण होती है। 

home remedy to remove dark circle

(Rose Water Home Remedies For Eye Dark Circle) डार्क सर्कल होना आजकल बेहद आम समस्या हो गई है। हर दूसरी महिला इस परेशानी से जूझती दिखाई देती हैं।

महिलाएं डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीद लेती हैं और उसे इस्तेमाल भी करती हैं।

वहीं ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू जी का कहना है कि आप केवल 10 रुपये में डार्क सर्कल की परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं।

रेनू जी का कहना है कि गुलाब जल डार्क सर्कल को कम करने में बेहद मददगार साबित होता है।आइए जानते हैं गुलाब जल के फायदे और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

expert on rose water for dark circle

गुलाब जल के फायदे (Benefits Of Rose Water To Remove Dark Circle)

Benefits Of Rose Water To Remove Dark Circle

  • गुलाब जल में किसी भी तरह का कोई केमिकल मौजूद नहीं होता है।
  • ये आपकी आंखों को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाता है।
dark circle before and after
  • गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा से डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद करता है।
  • त्वचा के पीएच लेवल को नियंत्रित करने में गुलाब जल बेहद मददगार साबित होता है।

इसे भी पढ़ें :Skin Problem : अपर लिप के कालेपन को कम करेगा ये घरेलू नुस्खा, एक्सपर्ट से जानें

  • इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा में होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से राहत दिलाता है।
  • साथ ही गुलाब जल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Rose Water To Remove Dark Circle)

How To Use Rose Water To Remove Dark Circle

  • डार्क सर्कल को कम करने के लिए सबसे पहले आप गुलाब जल में कच्चा दूध मिलाएं।
  • इसके बाद आप दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसी के साथ आप कॉटन को इसमें डूबाकर आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल पर हल्के हाथों से डैब करें।

इसे भी पढ़ें :काले अंडरआर्म्स से हो चुकी हैं परेशान तो अपनाएं ये असरदार नुस्खे

Recommended Video

  • करीब 1 से 2 मिनट तक आप ऐसा करते रहें।
  • साथ ही हो सके तो रात में इसका उपयोग करें।
  • कुछ दिन के बाद आपको डार्क सर्कल कम नजर आने लगेंगे।

कोशिश करें कि आप एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन टिप्स को फॉलो करें। इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP