गर्मियों में आम खाना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए जब भी घर में आम आते हैं, तो हर कोई उन्हें खाता है। आम खाने के बाद गुठलियों को कूडेदान में डाल देते हैं या मिट्टी में दबा देते हैं, ताकि आम का पेड लग सके। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप इसे अपने बालों और चेहरे की त्वचा को निखारने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर नहीं, तो इस बार ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम से जानें आखिर कैसे आप आम की गुठली का इस्तेमाल बालों और चेहरे पर कर सकते हैं, ताकि अगली बार आप इसे संभाल कर रखें और इस्तेमाल में ला सके।
चेहरे के लिए कैसे करें आम की गुठली का इस्तेमाल
अगर आप चेहरे की रंगत को अच्छा करना चाहती हैं, तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, फैटी एसिड और विटामिन ई मौजूद होते हैं, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करते हैं और डेड स्किन को हटाने में मदद करते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे करें चेहरे पर आम की गुठली का इस्तेमाल
- इसके लिए आपको गुठली को धोकर अच्छे से धूप में सुखाना है।
- अब इसका मिक्सी में पीसकर पाउडर तैयार करना है।
- जब इसका पाउडर बन जाए तो इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिक्स करना है।
- इसके बाद इन सभी चीजों को मिक्स करना है।
- इससे चेहरे के लिए स्क्रब तैयार हो जाएगा।
- इसे ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं।
- करीब 15 मिनट बाद चेहरे को साफ करें।
- इसे लगाने से आपकी त्वचा की रंगत बढ़ जाएगी।
-1750867830460.jpg)
बालों के लिए कैसे करें आम की गुठली का इस्तेमाल
आप आम की गुठली का इस्तेमाल बालों में होने वाली डैंड्रफ, हेयरफॉल को रोकने और बालों मे ड्राईनेस के लिए कर सकते हैं। गुठली से इन सभी समस्याओं को कम किया जा सकता है।
कैसे लगाएं बालों में आम की गुठली
- इसके लिए आपको आम की गुठली सुखानी है।
- इसके बाद इसके अंदर निकलने वाले बीज को निकालना है।
- इस बीज को कद्दूकस करके ऑलिव ऑयल में मिक्स करें।
- फिर इसकी मसाज अपने स्कैल्प में करें।
- इसे लगाएं और 40 मिनट बाद शैंपू से बालों को साफ कर लें।
- इससे आपके बालों की समस्याएं कम हो जाएंगी।
-1750867858700.jpg)
आम की गुठली बालों और चेहरे पर लगाते समय ध्यान रखें ये बातें
- गुठली को पानी से अच्छे से साफ करने के बाद ही इस्तेमाल करें।
- अगर आपको किसी तरह की अन्य एलर्जी है तो इसे लगाने से पहले एक्सपर्ट की राय लें।
- गुठली के बने पाउडर को ज्यादा समय के लिए स्टोर करके न रखें।
इन बातों का ध्यान रखकर ही आम की गुठली का इस्तेमाल करें। तभी आपके बाल और चेहरे की चमक बनी रहेगी। साथ ही, लगाने से पहले एक्सपर्ट की राय लेना न भूलें।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ फ्री बाल चाहिए? तो हेयर केयर रूटीन में करें ये बदलाव
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों