herzindagi
How to use egg for winter

सर्दियों में स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए ऐसे इस्तेमाल करें अंडे

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई और डल दिखती है तो उसकी केयर करने के लिए आप अंडों का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-28, 18:41 IST

सर्दियां आने को हैं और इस मौसम में आपकी स्किन भी ड्राई हो रही होगी। ऐसा लग रहा होगा कि स्किन को काफी मॉइश्चर की जरूरत है और आपका नॉर्मल मॉइश्चराइजर काम करना बंद कर चुका होगा। जिन लोगों की ड्राई स्किन है वो यकीनन इस समय में कोई गाढ़ी कोल्ड क्रीम इस्तेमाल करते होंगे। हो सकता है कुछ लोगों ने ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया हो।

ऐसे मौसम में चेहरे की खूबसूरती फीकी सी पड़ जाती है। अब गाढ़ी कोल्ड क्रीम या ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जाएगा तो चेहरे की रौनक का छिन जाना तो लाजमी है। ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए ये मौसम काफी खराब होता है और ऐसे में क्यों ना हम अपने चेहरे पर कुछ ऐसे फेस पैक्स का इस्तेमाल करें जो इस स्किन को ठीक कर सके?

ड्राई स्किन वाले लोग अपने चेहरे पर अंडे से बने फेस पैक्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Dry Skin Problems: ड्राई स्किन वाली महिलाओं को फॉलो करना चाहिए यह नाइट केयर रूटीन

आखिर क्यों चेहरे के लिए अंडा हो सकता है फायदेमंद?

अंडे का बालों के लिए इस्तेमाल तो आम है, लेकिन अंडे का इस्तेमाल स्किन के लिए भी काफी ज्यादा किया जाता है। इसके लिए बहुत सी रिसर्च की गई हैं। 2015 की एक स्टडी ने तो ये दावा भी किया है कि एग शेल मेंब्रेन का असर स्किन एंटी-एजिंग के लिए भी होता है और इसकी वजह से स्किन पर यूवीबी रेडिएशन का असर भी कम होता है।

NCBI की एक ऐसी ही स्टडी बताती है कि अंडों के कुछ हिस्सों का असर फेस रिंकल्स पर भी होता है।

ड्राई स्किन वालों के लिए एग योक काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इसमें बहुत सारा मॉइश्चर होता है और साथ ही साथ इसमें कुछ मात्रा में कोलेस्ट्रॉल भी पाया जाता है जो स्किन को मॉइश्चर प्रदान कर सकता है। यही कारण है कि अंडों को सर्दियों के समय आप अपने स्किन केयर रूटीन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

egg face mask

कैसे बनाएं ड्राई स्किन के लिए अंडों से जुड़े फेस पैक्स?

यह विडियो भी देखें

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो अंडों का इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से फेस पैक बना सकती हैं। जानिए इसका तरीका क्या है...

एग योक और शहद

ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए ये सबसे ज्यादा मॉइश्चराइजिंग फेस मास्क हो सकता है।

सामग्री-

  • 1 अंडे की जर्दी
  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • चुटकी भर हल्दी (इसे अवॉइड किया जा सकता है अगर आपको सूट ना करे तो)
  • कुछ बूंदें गुलाब जल की

इन सभी इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिक्स करके एक स्मूथ पेस्ट बनाएं। अब अपने चेहरे को पानी से साफ करके उसमें ये पेस्ट लगाएं। अब इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर पूरी जगह फैलाएं और अपनी आंखों से दूर रखें।

इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगे रहने दें और उसके बाद कोशिश करें कि थोड़ी सी स्टीम लेकर इसे हटाएं।

अंडे की वजह से स्किन खिंची खिंची दिखेगी इसलिए स्टीम के साथ इसे निकालना ज्यादा सुविधाजनक रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें- अगर आपकी है ड्राई स्किन तो ये घरेलू उपाय होंगे कारगर

एग योक और नारियल का तेल

नारियल का तेल भी स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है और इसे अंडे के साथ मिलाकर भी आप मास्क बना सकती हैं।

egg face mask for winter

सामग्री-

  • 1 अंडे की जर्दी
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल

इन दोनों चीज़ों को एक साथ अच्छे से फेंट कर मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस मास्क को गुनगुने पानी से साफ करना है।

पफी आई और ड्राई स्किन के लिए एग योक

आप सिर्फ एग योक को भी अपनी स्किन पर लगा सकती हैं। इसके लिए आप पहले एग योक को बहुत अच्छे से फेंट लें। इसके बाद अपनी स्किन को साफ कर थोड़ी देर के लिए स्किन में पतली कोटिंग लगाएं।

10 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें और फिर अपने चेहरे पर अच्छे से मॉइश्चराइजर लगा लें।

ध्यान रखें कि ये देसी नुस्खे कुछ लोगों को सूट नहीं करते हैं और आपको कोई भी नुस्खा ट्राई करने से पहले अपनी स्किन में पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।