करी पत्ते और दही की मदद से मिलेगी ब्राइटन स्किन, बस ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को ब्राइटन व ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप करी पत्ता और दही को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं।
image

दमकती स्किन पाने की हसरत आखिर किसकी नहीं होती, लेकिन इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स या केमिकल बेस्ड ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करना शायद उतना बेहतर ऑप्शन नहीं है। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की केयर करें और उसे ब्राइटन बनाने के लिए उपाय अपनाएं। ऐसे में करी पत्ता और दही को इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। ये दोनों इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन को नेचुरली चमकदार, साफ और फ्रेश बनाने में मदद करते हैं।

अमूमन हम सभी अपनी डाइट में इन दोनों इंग्रीडिएंट्स को शामिल करते हैं, जबकि आपको इसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा भी बनाना चाहिए। जहां करीपत्ते में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स स्किन की डलनेस और पिगमेंटेशन को कम करते हैं। वहीं, दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड स्किन को जेंटल तरीके से एक्सफोलिएट करता है, जिससे स्किन ग्लोइंग बनती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि करीपत्ता और दही आपकी स्किन को ब्राइटन बनाने में किस तरह मददगार साबित हो सकता है-

ब्राइटन स्किन पाने में करीपत्ता और दही किस तरह मददगार है

करीपत्ता और दही का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को बहुत अधिक फायदा पहुंचाता है। जहां करीपत्ते में विटामिन ए, सी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स आदि पाए जाते हैं, जो स्किन में मौजूद फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और डलनेस और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं। वहीं, इनमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दाग-धब्बे और टैनिंग को भी कम करने में मदद करते हैं।

जबकि दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो एक माइल्ड एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। ये डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। दही एक नेचुरल ब्लीच की तरह भी काम करती है, जिससे स्किन अधिक इवन टोन व ग्लोइंग बनती है।

करी पत्ते और दही से बनाएं फेस पैक

स्किन ब्राइटनिंग के लिए आप करी पत्ते और दही की मदद से फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। इससे स्किन फ्रेश और सॉफ्ट लगती है। साथ ही साथ, डलनेस और टैनिंग भी दूर होती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 10-15 करीपत्ता
  • दो बड़े चम्मच दही
यह भी पढ़ें:Neem Powder Benefits: नीम पाउडर का ऐसे करें चेहरे के लिए इस्तेमाल, गर्मियों में मिलेगी स्किन प्रॉब्लम से राहत

कैसे बनाएं

  • करी पत्ते लेकर इसे अच्छे से धोकर पीस लीजिए।
  • अब इसमें 2 बड़े चम्मच गाढ़ी दही मिलाइए।
  • अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब अपने चेहरे को क्लीन करके इस पैक को लगाएं।
  • आखिरी में, ठंडे पानी से धो लीजिए।
  • करीपत्ता और दही से बनाएं स्क्रब
  • स्किन की डलनेस और टैनिंग दूर करने के लिए आप करीपत्ते और दही की मदद से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करें। इससे स्किन
  • अधिक स्मूथ और क्लीन नजर आती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • लगभग 10-12 करी पत्तों का पेस्ट

कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले करीपत्तों को धोकर व पीसकर उसका पेस्ट बना लें।
  • अब इसमें बेसन व दही डालकर मिक्स करें।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में 2-3 मिनट स्क्रब करें।
  • फिर 10 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और फिर धो लें।

नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें:दही से बना ये खास होममेड फेस पैक निखार सकता है आपकी खूबसूरती, जानें बनाने का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP