बॉडी बटर को पोषण क्रीम माना जाता है। इस तरह की क्रीम आपके शरीर को गहराई से पोषण देती है, जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। सर्दियों में जब आप अपनी स्किन के रूखेपन से परेशान होती हैं तब बॉडी बटर आपकी स्किन को नमी देता है, जिससे स्किन की ड्राईनेस कम हो जाती है। बाजार में अलग-अलग फ्लेवर जैसे कॉफी, मैंगो, शिया और कोको से युक्त बॉडी बटर बड़ी आसानी से मिल जाते हैं, जो सर्दियों में आपकी स्किन की रक्षा करते हैं। आपके होठों के लिए लिप बाम जो काम करता है, वही काम आपकी स्किन के लिए बॉडी बटर करता है। इतना ही नहीं अगर आपकी स्किन एक्स्ट्रा ड्राई है तो बॉडी बटर आपके लिए एक बेहतर मॉइस्चराइजर का भी काम करता है।
ऐसे में अगर आप सर्दियों में अपनी स्किन की ड्राईनेस से परेशान हैं तो आप इन बेस्ट बॉडी बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपको अपनी त्वचा की ड्राईनेस से राहत मिलेगी, तो आइए जानते हैं इन 5 बेस्ट बॉडी बटर के बारे में, जो सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
हिमलया रिच कोकोआ बॉडी बटर-
कोकोआ की रिचनेस से भरा हुआ ये बॉडी बटर आपके स्किन को मॉइस्चराइज करेगा। इसके अलावा स्किन की डेड सेल्स को हटाने का भी काम करेगा। बता दें कि आपको इस बॉडी बटर क्रीम में कोकोआ और शिया बटर मिलते हैं, जो आपकी स्किन की रूखेपन से लड़ने में मदद करते हैं। इसे सभी टाइप के स्किन के लोग यूज कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो यह बॉडी बटर आपको 215 रुपये में मिल जाएगा, जो कि काफी अफॉर्डेबल प्राइस है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में ड्राईनेस, रिंकल्स और पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए काम आएगा ये 1 फेसपैक
मसाफिने बॉडी बटर-
मसाफिने ब्रांड अपने कॉफी से बने स्किन केयर प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। बता दें कि सर्दियों में कॉफी पीने में जितनी अच्छी लगती है, उतनी ही फायदेमंद आपके स्किन के लिए भी होती है। इस बॉडी बटर की कीमत 570 रुपये के आसपास है,वहीं यह बॉडी बटर भी हर स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बॉडी बटर आपको कई फ्लेवर में भी मिल जाएगा, तो आप अपनी पसंद के हिसाब से बॉडी बटर चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- आंखों के आस-पास की त्वचा हो रही है ड्राए तो ये 5 घरेलू नुस्खे आजमाऐं
जस्ट हर्ब्स-
अगर आप अपने लिए एक हर्बल बॉडी बटर तलाश रहीं हैं तो आप जस्ट हर्ब्स के बॉडी बटर को भी चुन सकती हैं। यह ब्रांड अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। कंपनी के दावे के अनुसार यह एक नेचुरल बॉडी बटर है, जो ड्राइनेस से लड़ने में हेल्पफुल होता है। सर्दियों में वीट ग्रेन और केरल के खास नारियल से इन्हें तैयार किया जाता है। हालांकि इस बॉडी बटर की कीमत करीब 1100 रुपये के आसपास है, जिस कारण ये आपके बजट से थोड़ा ज्यादा हो सकता है।
द मॉम्स को बॉडी बटर-
यह एक ऑस्ट्रेलियन स्किन केयर प्रोडक्ट कंपनी है, जो बॉडी बटर बनाती है। यह आपकी ड्राई स्किन की समस्या के साथ-साथ आपको सर्दियों में होने वाली खुजली से भी राहत दिलाती है। इस क्रीम की कीमत 320 रुपये से शुरू होकर करीब 500 रुपये के बीच में होती है। यह आपके स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करने में हेल्पफुल होती है।
खादी बॉडी बटर-
आजकल सभी स्वदेशी सामानों पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं, इसलिए आप चाहें तो अपने लिए खादी ब्रांड के बॉडी बटर को भी चुन सकती हैं। खास बात यह है कि इस बॉडी बटर को महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी यूज कर सकते हैं। इस बॉडी बटर में आपको कुमकुमादि और शिया बटर मिलता है, जो आपकी स्किन के लिए सर्दियों में बेहद फायदेमंद होता है। वहीं कीमत की बात करें तो ये क्रीम आपको ऑनलाइन करीब 880 रुपये में मिल जाएगी।
तो ये थे वो 5 बेस्ट बॉडी बटर जिनसे सर्दियों में आपके स्किन को राहत मिल सकती है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।