Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ये 5 बॉडी बटर सर्दियों में आपकी ड्राई स्किन के लिए हो सकते हैं सबसे बेस्ट

    अगर आप अपनी स्किन की ड्राईनेस से परेशान हैं, तो आपको इन पांच बेस्ट बॉडी बटर को जरूर ट्राई करना चाहिए।
    author-profile
    Updated at - 2021-12-28,18:24 IST
    Next
    Article
    skin care body butter for dry skin

    बॉडी बटर को पोषण क्रीम माना जाता है। इस तरह की क्रीम आपके शरीर को गहराई से पोषण देती है, जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। सर्दियों में जब आप अपनी स्किन के रूखेपन से परेशान होती हैं तब बॉडी बटर आपकी स्किन को नमी देता है, जिससे स्किन की ड्राईनेस कम हो जाती है। बाजार में अलग-अलग फ्लेवर जैसे कॉफी, मैंगो, शिया और कोको से युक्त बॉडी बटर बड़ी आसानी से मिल जाते हैं, जो सर्दियों में आपकी स्किन की रक्षा करते हैं। आपके होठों के लिए लिप बाम जो काम करता है, वही काम आपकी स्किन के लिए बॉडी बटर करता है। इतना ही नहीं अगर आपकी स्किन एक्स्ट्रा ड्राई है तो बॉडी बटर आपके लिए एक बेहतर मॉइस्चराइजर का भी काम करता है।

     

    ऐसे में अगर आप सर्दियों में अपनी स्किन की ड्राईनेस से परेशान हैं तो आप इन बेस्ट बॉडी बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपको अपनी त्वचा की ड्राईनेस से राहत मिलेगी, तो आइए जानते हैं इन 5 बेस्ट बॉडी बटर के बारे में, जो सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

    हिमलया रिच कोकोआ बॉडी बटर- 

    best body butter for winters

    कोकोआ की रिचनेस से भरा हुआ ये बॉडी बटर आपके स्किन को मॉइस्चराइज करेगा। इसके अलावा स्किन की डेड सेल्स को हटाने का भी काम करेगा। बता दें कि आपको इस बॉडी बटर क्रीम में कोकोआ और शिया बटर मिलते हैं, जो आपकी स्किन की रूखेपन से लड़ने में मदद करते हैं। इसे सभी टाइप के स्किन के लोग यूज कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो यह बॉडी बटर आपको 215 रुपये में मिल जाएगा, जो कि काफी अफॉर्डेबल प्राइस है। 

     इसे भी पढ़ें- सर्दियों में ड्राईनेस, रिंकल्स और पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए काम आएगा ये 1 फेसपैक

    मसाफिने बॉडी बटर- 

    top body butters for winter

    मसाफिने ब्रांड अपने कॉफी से बने स्किन केयर प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। बता दें कि सर्दियों में कॉफी पीने में जितनी अच्छी लगती है, उतनी ही फायदेमंद आपके स्किन के लिए भी होती है। इस बॉडी बटर की कीमत 570 रुपये के आसपास है,वहीं यह बॉडी बटर भी हर स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बॉडी बटर आपको कई फ्लेवर में भी मिल जाएगा, तो आप अपनी पसंद के हिसाब से बॉडी बटर चुन सकती हैं।

     इसे भी पढ़ें- आंखों के आस-पास की त्‍वचा हो रही है ड्राए तो ये 5 घरेलू नुस्‍खे आजमाऐं

    जस्ट हर्ब्स- 

    body butter for dry skin

    अगर आप अपने लिए एक हर्बल बॉडी बटर तलाश रहीं हैं तो आप जस्ट हर्ब्स के बॉडी बटर को भी चुन सकती हैं। यह ब्रांड अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। कंपनी के दावे के अनुसार यह एक नेचुरल बॉडी बटर है, जो ड्राइनेस से लड़ने में हेल्पफुल होता है। सर्दियों में वीट ग्रेन और केरल के खास नारियल से इन्हें तैयार किया जाता है। हालांकि इस बॉडी बटर की कीमत करीब 1100 रुपये के आसपास है, जिस कारण ये आपके बजट से थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

    द मॉम्स को बॉडी बटर- 

    boddy butter for dryness

    यह एक ऑस्ट्रेलियन स्किन केयर प्रोडक्ट कंपनी है, जो बॉडी बटर बनाती है। यह आपकी ड्राई स्किन की समस्या के साथ-साथ आपको सर्दियों में होने वाली खुजली से भी राहत दिलाती है। इस क्रीम की कीमत 320 रुपये से शुरू होकर करीब 500 रुपये के बीच में होती है। यह आपके स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करने में हेल्पफुल होती है।

    खादी बॉडी बटर- 

    natural body butter

    आजकल सभी स्वदेशी सामानों पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं, इसलिए आप चाहें तो अपने लिए खादी ब्रांड के बॉडी बटर को भी चुन सकती हैं। खास बात यह है कि इस बॉडी बटर को महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी यूज कर सकते हैं। इस बॉडी बटर में आपको कुमकुमादि और शिया बटर मिलता है, जो आपकी स्किन के लिए सर्दियों में बेहद फायदेमंद होता है। वहीं कीमत की बात करें तो ये क्रीम आपको ऑनलाइन करीब 880 रुपये में मिल जाएगी।

    तो ये थे वो 5 बेस्ट बॉडी बटर जिनसे सर्दियों में आपके स्किन को राहत मिल सकती है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi